10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: कौन है सबसे बेहतरीन फैमिली EV?

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: जानिए 2025 के दो सबसे चर्चित फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स - TVS iQube ST और Ather Rizta Z - के बीच फीचर्स, रेंज, कीमत और परफॉर्मेंस का पूरा कंपैरिजन

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: TVS Motor ने लगातार दूसरे महीने भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय iQube ST को नए अपडेट्स और आकर्षक कीमत के साथ पेश किया है. वहीं, Ather Energy ने पहली बार फैमिली सेगमेंट को टारगेट करते हुए Rizta Z को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कौन-सा स्कूटर है आपके परिवार के लिए सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक विकल्प.

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

TVS iQube ST में 3.5 kWh बैटरी है जो 5.9 bhp और 33 Nm टॉर्क देती है. इसकी टॉप स्पीड 78 kmph है और यह 0-40 kmph की रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ता है. एक बार चार्ज करने पर यह 145 km की रेंज देता है और 0-80% चार्जिंग में 3 घंटे लगते हैं.

Ather Rizta Z में 3.7 kWh बैटरी है, जो 5.7 bhp और 22 Nm टॉर्क देती है. इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है और 0-40 kmph की रफ्तार 4.7 सेकंड में पकड़ता है. यह 159 km की IDC रेंज देता है और 0-80% चार्जिंग में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं.

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: फीचर्स और कंफर्ट

TVS iQube ST में नया ड्यूल-टोन सीट, बेज इंटीरियर और पिलियन बैकरेस्ट मिलता है. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर कॉल, मैसेज, म्यूजिक, नेविगेशन, Alexa और USB चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज है.

Ather Rizta Z में सेगमेंट-लीडिंग 56 लीटर स्टोरेज है (34 लीटर अंडर-सीट + 22 लीटर फ्रंक). इसका 7-इंच Android डिस्प्ले Google Maps, Alexa, WhatsApp लोकेशन शेयरिंग, कॉल और म्यूजिक सपोर्ट करता है.

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: कीमत और वैल्यू

TVS iQube ST की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.45 लाख है.

Ather Rizta Z की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.42 लाख है.

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: कौन है सबसे बेहतर?

अगर आप तेज चार्जिंग, ज्यादा टॉर्क और स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं तो TVS iQube ST बेहतर विकल्प है. वहीं, अगर आपके परिवार को ज्यादा स्टोरेज, सेफ्टी और टेक-इंटीग्रेशन चाहिए तो Ather Rizta Z ज्यादा प्रैक्टिकल साबित हो सकता है.

Ather Rizta ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचाया धमाल, बड़े स्कूटर का बड़ा वादा

EV मालिकों को बड़ी राहत: 15 साल बाद भी चल सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, EoL नियम से छूट तय

Electric Scooter Fire: आपकी एक गलती बना सकती है EV को आग का गोला

1 लाख की स्कूटी, 14 लाख का नंबर: जुनून की कीमत नहीं होती!

रोड सेफ्टी का डबल डोज, अब हेलमेट भी होंगे ‘बाय डिफॉल्ट’, नयी गाड़ी लेते समय शोरूम से मिलेंगे मुफ्त

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel