22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Glamour X 125 लॉन्च: ₹89,999 में क्रूज कंट्रोल और LCD स्क्रीन के साथ आई स्मार्ट बाइक

Hero Glamour X 125: हीरो ग्लैमर एक्स भारत में ₹89,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है. जानिए इसके नये डिजाइन, क्रूज कंट्रोल, एलसीडी स्क्रीन और अन्य शानदार फीचर्स के बारे में

Hero Glamour X 125 | Hero Glamour X | Hero Glamour Bike |
Hero Glamour X 125 Launched : हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने 125cc सेगमेंट में अपनी लोकप्रिय बाइक Glamour को नए अवतार में पेश किया है. Hero Glamour X अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और टेक्नोलॉजी से लैस हो चुकी है. ₹89,999 (ड्रम वेरिएंट) से शुरू होकर ₹99,999 (डिस्क वेरिएंट) तक की कीमत में यह बाइक अब क्रूज कंट्रोल जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के साथ आती है.

Hero Glamour X 125: नया लुक, दमदार बॉडी

Hero Glamour X का नया डिजाइन पहली नजर में ही ध्यान खींचता है. बाइक को अब ज्यादा मस्कुलर लुक दिया गया है जिसमें टैंक श्राउड्स, शार्प क्रीज और नया हेडलैंप शामिल है. H-शेप DRL के साथ इसका हेडलैंप और टेललैंप इसे मॉडर्न अपील देते हैं. सिंगल-पीस सीट बरकरार है लेकिन अब यह ज्यादा आरामदायक हो गई है.

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेहतर एर्गोनॉमिक्स और राइडिंग कम्फर्ट

  • राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Hero ने बाइक की एर्गोनॉमिक्स पर खास ध्यान दिया है:
  • हैंडलबार की चौड़ाई 30mm बढ़ाई गई है
  • सीट की ऊंचाई 790mm रखी गई है
  • ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है
  • पिलियन सीट में 10% ज्यादा जगह और चौड़े ग्रैब रेल्स दिए गए हैं

ये सभी बदलाव इसे एक परफेक्ट कम्यूटर बाइक बनाते हैं.

हाई-टेक फीचर्स से लैस

Glamour X में अब कलर-चेंजिंग LCD स्क्रीन दी गई है, जो 60 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स को सपोर्ट करती है:

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल
  • क्रूज कंट्रोल
  • तीन राइडिंग मोड्स: Eco, Road और Power
  • रियर पैनिक ब्रेक अलर्ट

ये सभी फीचर्स इसे सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड बाइक बनाते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

Hero Glamour X में वही 124.7cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो Xtreme 125R में भी मिलता है:

  • पावर: 11.3 hp
  • टॉर्क: 10.5 Nm
  • फ्रेम: डायमंड-टाइप

यह इंजन स्मूद राइडिंग और बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है.

क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स सेगमेंट में सबसे अलग

Hero Glamour X उन राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट को एक साथ चाहते हैं. क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे सेगमेंट में सबसे अलग बनाते हैं. अगर आप एक स्मार्ट और भरोसेमंद कम्यूटर बाइक की तलाश में हैं, तो Glamour X पर जरूर नजर डालें.

दमदार लुक और पावरफुल इंजन वाली Royal Enfield Himalayan 750 की टेस्टिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

2 लाख से भी कम में आते हैं ये Adventure Tourer Bikes, लुक ऐसी की तुरंत राइड करने का मन करें

Ola S1 Pro Sport: 2 सेकंड में 40kmph, ADAS फीचर्स के साथ दमदार एंट्री

बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने के क्या नुकसान हैं? जानिए जुर्माना, सजा और नियम-कानून

Technologia: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने कबाड़ से बना डाली सेल्फ-ड्राइविंग सुपर बाइक ‘गरुड़’

2025 TVS iQube vs Ather Rizta: कौन है सबसे बेहतरीन फैमिली EV?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel