ePaper

Redmi MAX TV : Xiaomi लायी 86 इंच स्क्रीन वाला धांसू Smart TV, मिलेंगे शानदार डिस्प्ले और फीचर्स

1 Mar, 2021 11:23 am
विज्ञापन
Redmi MAX TV : Xiaomi लायी 86 इंच स्क्रीन वाला धांसू Smart TV, मिलेंगे शानदार डिस्प्ले और फीचर्स

Redmi MAX TV Smart TV 86 inch price features specifications: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने 86 इंच स्क्रीन वाला Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. Redmi MAX TV Smart TV को प्रीमियम डिजाइन और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है. यह TV 4K Resolution, Dolby Vision, Dolby Atmos और 120 Hz जैसे शानदार फीचर्स के साथ आया है. आइए जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे-

विज्ञापन

Redmi MAX TV Smart TV 86 inch price features specifications: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने 86 इंच स्क्रीन वाला Redmi MAX TV स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. Redmi MAX TV Smart TV को प्रीमियम डिजाइन और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है. यह TV 4K Resolution, Dolby Vision, Dolby Atmos और 120 Hz जैसे शानदार फीचर्स के साथ आया है. आइए जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-

Redmi MAX TV: जैसा नाम, वैसा काम

Redmi MAX TV ने अपने टीवी में 86 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया है. इस टीवी का स्क्रीन 3840×2160 पिक्सल 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसका स्क्रीन Dolby Vision, 120hz रिफ्रेश रेट, 10-bit color, HDR, HDR10, HDR10+ और HLG सपोर्टेड है.

शानदार खूबियों से लैस

Redmi ने अपने स्मार्ट टीवी में quad core (ARM Cortex-A73), ARM Mali-G52 MC1 GPU का प्रोसेसर दिया है. कंपनी ने इसमें 2 GB RAM के साथ 32 GB की स्टोरेज दी है. यह टीवी Xiao Ai वॉइस असिस्टेंस फीचर, MEMC (Motion Estimation and Motion Compensation) फीचर से भी लैस है.

Also Read: Affordable Smart TV: शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ यह कंपनी लायी 12 हजार रुपये से सस्ता स्मार्ट टीवी

कनेक्टिविटी की बात करें, तो कंपनी ने इसमें dual-band WiFi, Bluetooth 5.0 और USB Type-A पोर्ट, AV, ATV/DTMB, S/PDIF, ईथरनेट और 3 HDMI पोर्ट दिया है. इनमें एक HDMI पोर्ट v2.1 का है. साउंड की बात करें, तो Xiaomi ने इसमें Dolby Atoms सपोर्टेड 12.5 वॉट के दो स्पीकर दिये हैं जो अधिकतम 25 वॉट का दमदार साउंड देंगे.

Gamers का खास ध्यान

Xiaomi ने अपनी नई स्मार्ट टीवी में गेमर्स का खास ध्यान रखा है. इस टीवी में शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए 120hz की रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले वाला स्क्रीन, Sony PS5 और Microsoft Xbox Series X का सपोर्ट भी दिया गया है.

Redmi MAX TV 86-इंच की कीमत

Xiaomi ने Redmi MAX TV 86-इंच की कीमत 7,999 चाइनीज युआन (लगभग 90,140 रुपये) तय की है. कंपनी के मुताबिक इस TV की सेल 4 मार्च से शुरू होगी. भारत में इस स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग के बारे में डीटेल्स आनी अभी बाकी है.

Also Read: Realme SLED 4K Smart TV लॉन्च; नया साउंडबार, स्मार्ट कैमरा और टूथब्रश भी पेश, जानें कीमत और फीचर्स

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें