ePaper

भारत में कल लॉन्च होगी 2026 Renault Duster, जानें वो 3 वजहें जो बनाएंगी इस कार को खास

25 Jan, 2026 11:41 am
विज्ञापन
2026 Renault Duster

2026 Renault Duster (Pic- X)

2026 Renault Duster भारत में 26 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. ये कार नए डिजाइन, मॉडर्न फीचर्स और दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में दस्तक देगी. SUV में ADAS सेफ्टी, बड़ा टचस्क्रीन, प्रीमियम इंटीरियर और मस्क्युलर लुक मिलने वाला है.

विज्ञापन

न्यू जनरेशन 2026 Renault Duster भारत में 26 जनवरी को दमदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने लॉन्च से पहले इस SUV को कई बार टीज किया है. इससे इसके डिजाइन की झलक मिल हमें मिल चुकी है. इतना ही नहीं, लॉन्च से पहले इसके कई जरूरी डिटेल्स भी सामने आ चुके हैं. न्यू Duster में डिजाइन से लेकर फीचर्स और पावरट्रेन तक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इन्हीं अपडेट्स के चलते इस SUV को लेकर चर्चा बनी हुई है. आइए उन तीन वजहों पर एक नजर डालते हैं, जो आने वाली 2026 Renault Duster को खास बनाती हैं.

कैसे होगा लुक और डिजाइन?

2026 Renault Duster अब पूरी तरह नए डिजाइन के साथ सामने आई है. पुराने मॉडल के कंपैरिजन में ये बिल्कुल अलग नजर आती है. नई डस्टर पहले से ज्यादा बोल्ड और मस्क्युलर दिखाई पड़ती है. इंटरनेशनल मार्केट में बिक रही इस SUV की लंबाई करीब 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm है.

डिजाइन की बात करें तो इसमें नए स्लीक LED हेडलैंप दिए गए हैं, साथ में नए LED DRL और पूरी तरह रिडिजाइन किए गए कनेक्टेड LED टेललाइट्स मिलते हैं. C शेप वाली टेललाइट्स के बीच में LED स्ट्रिप दी गई है.

फ्रंट बंपर पर अच्छा-खासा बॉडी क्लैडिंग दिया गया है, जिसमें चौड़े एयर डैम्स और गोल शेप के फॉग लैम्प्स मिलते हैं. बोनट पर उभरी हुई लाइन्स इसे आगे से काफी एग्रेसिव लुक देती हैं. साइड प्रोफाइल में विंडो लाइन देखकर पुरानी डस्टर की याद आ जाती है. इसके अलावा आगे और पीछे के मस्क्युलर फेंडर्स इसे दमदार लुक देते हैं. व्हील आर्च और दरवाजों पर दी गई मोटी क्लैडिंग SUV को और ज्यादा रफ एंड टफ बनाती है. वहीं, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स इसके लुक में अलग ही शाइन ऐड करते हैं.

कैसे होगा इंटीरियर और फीचर्स?

2026 Renault Duster में ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी. वहीं ड्यूल-टोन इंटीरियर का ऑप्शन भी दिया जाएगा. डैशबोर्ड को लेयर्ड डिजाइन में तैयार किया गया है, जिसमें शार्प और एंगुलर लाइन्स देखने को मिलती हैं. ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेंटर कंसोल को थोड़ा ड्राइवर-साइड फोकस्ड रखा गया है. इसमें आपको हेक्सागोन शेप वाले AC वेंट्स मिलने वाले हैं.

फीचर्स की बात करें तो इंडिया-स्पेक Duster में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, Arkamys 3D ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई एडवांस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.

सेफ्टी के मामले में भी नई Duster काफी दमदार रहने वाली है. माना जा रहा है कि ये Renault की पहली कार होगी जिसमें ADAS टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक हाई/लो बीम, क्रूज कंट्रोल और स्पीड लिमिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और साइड पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

2026 Renault Duster में कौन-सा पेट्रोल इंजन मिलेगा?

2026 की Renault Duster की शुरुआत पेट्रोल इंजन के साथ होगी. इसमें 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन आपको मिलने वाला है. गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक, दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने दिया Thar Roxx को नया प्रीमियम टच, जानिए Star Edition में क्या है खास

विज्ञापन
Ankit Anand

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें