Mahindra ने दिया Thar Roxx को नया प्रीमियम टच, जानिए Star Edition में क्या है खास

महिंद्रा थार रॉक्सएक्स स्टार एडिशन
अगर आप ऐसी SUV की तलाश में हैं जो दमदार लुक, प्रीमियम स्टाइल और ऑफ-रोड DNA का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो, तो Mahindra की नई Thar Roxx Star Edition आपको जरूर पसंद आएगी. महिंद्रा का ये नया मॉडल मैकेनिकल बदलावों की जगह विज़ुअल अपग्रेड्स पर फोकस करता है. ब्लैक थीम वाले अलॉय व्हील्स, एक्सक्लूसिव बैज और स्टाइलिश एक्सटीरियर इसे अलग पहचान देते हैं. जानिए यहां डिटेल्स में इस नये मॉडल के बारे में.
भारतीय SUV मार्केट में Mahindra ने एक बार फिर अपने पॉपुलर ऑफ-रोडर को नया अंदाज दे दिया है. कंपनी ने Mahindra Thar Roxx Star Edition को लॉन्च कर दिया है, जो स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम लुक ऑफर करता है. इस खास एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.85 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 18.35 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने Thar Roxx Star Edition में मैकेनिकल बदलावों के बजाय विज़ुअल अपग्रेड्स पर खास फोकस किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
तीन वेरिएंट्स में आयी Thar Roxx Star Edition
Mahindra Thar Roxx Star Edition को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके Petrol AT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.85 लाख रुपये, Diesel MT वेरिएंट 16.85 लाख रुपये और Diesel AT वेरिएंट 18.35 लाख रुपये है.
एक्सटीरियर में क्या है नया?
Star Edition में ब्लैक थीम को प्रायोरिटी दी गई है. सबसे बड़ा बदलाव इसके ब्लैक फिनिश वाले अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें मेटैलिक टच दिया गया है. ये वही डिजाइन हैं, जो आमतौर पर स्टैंडर्ड टॉप वेरिएंट में देखने को मिलते हैं. इसके साथ SUV को ब्लैक एक्सटीरियर पेंट में पेश किया गया है, जिससे इसका रोड प्रेजेंस और ज्यादा दमदार हो जाता है. हालांकि, ग्रिल, बंपर और लाइटिंग सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Star Edition को अलग पहचान देने के लिए पीछे की तरफ ‘Star Edition’ बैज दिया गया है, जिसका फॉन्ट और स्टाइल Thar Roxx बैज से मेल खाता है. यह एडिशन Tango Red, Everest White और Stealth Black जैसे कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा.
केबिन में ड्यूल-टोन का टच
SUV के अंदर भी कंपनी ने ब्लैक थीम रखा है. इसमें ब्लैक डैशबोर्ड और लेदर सीट्स दी गई हैं. हालांकि, कंपनी ने रूफ लाइनिंग और दरवाजों के कुछ हिस्सों में बेज कलर को बरकरार रखा है, जिससे केबिन को एक ड्यूल-टोन लुक मिलता है. यह इंटीरियर स्टैंडर्ड मॉडल के Ivory White और Mocha Brown थीम से अलग और ज्यादा स्पोर्टी लगता है.
फीचर्स में कोई समझौता नहीं
Mahindra Thar Roxx Star Edition फीचर्स के मामले में भी पूरी तरह लोडेड है. इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, TPMS जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
इंजन और ड्राइवट्रेन
मैकेनिकल तौर पर SUV में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल वेरिएंट में पहले की तरह MStallion 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 177 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही अवेलेबल है.
वहीं, डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर MHawk टर्बो डीजल इंजन मिलता है. 4×4 वर्जन में यह इंजन 175 PS की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि RWD वेरिएंट में यह 152 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत के टॉप 5 कारमेकर- मारुति, महिंद्रा, टाटा, ह्युंडई और टोयोटा; किसकी पकड़ ढीली, किसने लगायी छलांग?
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




