ePaper

गाड़ी की डिक्की में ये 5 चीजें नहीं हैं? तो हाईवे पर निकलना है 'सुसाइड मिशन'!

26 Jan, 2026 1:59 am
विज्ञापन
car boot essentials

गाड़ी की डिक्की में ये चीजें हों तो सफर रहेगा सुरक्षित / सांकेतिक तस्वीर चैटजीपीटी एआई से

कार की डिक्की में ये जरूरी सामान (Essential Items) रखकर आप न सिर्फ भारी चालान से बच सकते हैं, बल्कि इमरजेंसी में अपनी जान भी बचा सकते हैं. पूरी लिस्ट यहां देखें

विज्ञापन

मैं पिछले 18 सालों से गाड़ियां चला रहा हूं, लेकिन पिछले महीने की उस काली रात ने मेरी सोच बदल दी. हाईवे के बीचों-बीच टायर फटा, मोबाइल की बैटरी डेड थी और डिक्की में ‘जैक’ तो था पर उसे चलाने वाला पाना (Spanner) गायब! उस 3 घंटे के खौफनाक इंतजार ने मुझे सिखाया कि आपकी डिक्की सिर्फ सामान रखने का डिब्बा नहीं, बल्कि आपकी ‘लाइफलाइन’ है.

ज्यादातर भारतीय ड्राइवर डिक्की को कबाड़खाना समझते हैं, लेकिन सच तो यह है कि सड़क पर आपकी जान और आपका पैसा, दोनों इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपकी कार के पीछे वाले हिस्से में क्या रखा है.

1. कागजों का मायाजाल: डिजिटल के भरोसे न रहें

आजकल जमाना mParivahan का है, मैं मानता हूं. लेकिन सोचिए, अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां नेटवर्क ‘जीरो’ है और पुलिस ने रोक लिया?

  • RC और इंश्योरेंस: इनकी एक-एक फिजिकल कॉपी डिक्की के एक वाटरप्रूफ फोल्डर में जरूर रखें.
  • PUC सर्टिफिकेट: सबसे ज्यादा चालान इसी छोटे से कागज की वजह से कटते हैं.

प्रो टिप: अपने इंश्योरेंस की कॉपी के पीछे ‘रोड साइड असिस्टेंस'(RSA) का नंबर बड़े अक्षरों में लिख लें.

2. ‘मैकेनिकल वाॅरियर्स’: जो मैकेनिक की कमी पूरी करेंगे

रास्ते में गाड़ी खराब होना तनावपूर्ण है, लेकिन अगर आपके पास सही औजार हैं, तो आप खुद ‘सुपरहीरो’ बन सकते हैं.

जरूरी सामानक्यों है जरूरी?
स्टेपनी (Spare Tire)हवा चेक की हुई होनी चाहिए, वरना बेकार है
जैक और व्हील स्पैनरटायर बदलने के प्राथमिक हथियार
Warning Triangleरात में पीछे से आने वाली गाड़ियों को आपकी लोकेशन बताने के लिए
पोर्टेबल एयर पंपआजकल ₹1500 में मिल जाता है, जो आपको पंचर की दुकान तक पहुचा देगा.

3. फर्स्ट एड किट: सिर्फ दिखावा नहीं, जरूरत है

ज्यादातर लोग कार के साथ मिली मेडिकल किट को कभी खोलते भी नहीं. याद रखिए, एक्सीडेंट के पहले 10 मिनट ‘गोल्डन ऑवर’ होते हैं.

चेतावनी: अपनी किट चेक करें! अगर उसमें रखी दवाइयां या ऑइंटमेंट एक्सपायर हो चुके हैं, तो वे मदद के बजाय नुकसान करेंगे. इसमें कुछ पेनकिलर्स, ओआरएस (ORS) के पैकेट और बैंड-एड जरूर बढ़ा लें.

4. सर्वाइवल गियर: छोटी चीजें, बड़ा प्रभाव

अक्सर हम बड़ी चीजों के चक्कर में बेसिक चीजें भूल जाते हैं. मैं अपनी डिक्की में ये तीन चीजें हमेशा रखता हूं:

  • एक मजबूत टॉर्च: फोन की फ्लैशलाइट टायर बदलते समय काम नहीं आती
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा और पानी: अचानक वाइपर खराब हो जाए या कांच गंदा हो, तो यह ‘लाइफ सेवर’ है.
  • छाता: यकीन मानिए, भारी बारिश में टायर बदलना बिना छाते के नामुमकिन है.

5. डिक्की को ‘बम’ न बनाएं: ये गलतियां भारी पड़ेंगी

जितना जरूरी यह जानना है कि क्या रखें, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है यह जानना कि क्या न रखें:

  • पेट्रोल/डीजल की बोतल: गर्मी में यह आग का गोला बन सकती है
  • अत्यधिक वजन: डिक्की को ठूंस-ठूंस कर भरने से आपकी गाड़ी का माइलेज और बैलेंस दोनों बिगड़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें: अपनी कार की पेंट को नई जैसी चमकदार कैसे रखें? जान लें ये 5 जरूरी टिप्स

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें