अपनी कार की पेंट को नई जैसी चमकदार कैसे रखें? जान लें ये 5 जरूरी टिप्स

कार को साफ करता एक आदमी (Pic- AI Generated)
Car Paint Care: अपनी कार की पेंट को चमकदार बनाए रखना आसान काम नहीं है. लेकिन सही तरीके से धोने, रेगुलर प्रोटेक्शन करने और गंदगी जल्दी साफ करने से काफी मदद मिलती है. आइए डिटेल में जानते हैं और कौन-कौन से तरीके हैं जो कार की पेंट को मेन्टेन करने में मदद करते हैं.
Car Paint Care: कार का पेंट वो पहली चीज होती है जो किसी की नजर में आती है. यही कार की रिसेल वैल्यू पर भी असर डालता है. अब चाहे आपकी कार नई हो या पुरानी, पेंट की चमक बनाए रखना आसान कोई आसान काम नहीं होता. मौसम, धूल, ट्रैफिक और पार्किंग की वजह से कर की पेंट पर काफी असर पड़ता है. लेकिन सही तरीके से देखभाल करने पर पेंट को नई जैसी चमक में रखा जा सकता है. आइए आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताते हैं, जो आपकी कार के पेंट को मेंटेन रखने में मदद करेंगे.
कार धोने का सही तरीका अपनाएं
हमेशा कार को धोते समय टू-बकेट मेथड इस्तेमाल करें. टू-बकेट मेथड यानी एक बाल्टी में साबुन वाला पानी रखें और दूसरी में रिन्सिंग यानी धोने के बाद मिट्टी निकालने के लिए पानी. इससे जो गंदगी कार पर रहती है, वो फिर से पेंट पर नहीं रगड़ेगी और स्वर्ल मार्क्स (छोटे-छोटे घुमावदार निशान) नहीं बनेंगे. ध्यान रखें कि पीएच-बैलेंस्ड (pH-balanced) कार शैम्पू ही इस्तेमाल करें, डिश सोप या डिटर्जेंट बिल्कुल नहीं, क्योंकि ये आपकी कार के प्रोटेक्टिव लेयर को हटा देते हैं.
सीधी धूप में कभी भी कार न धोएं
तेज धूप में खड़ी गर्म कार को धोने से पानी और साबुन बहुत जल्दी सूख जाते हैं. इससे कार पर भद्दे पानी के दाग पड़ जाते हैं. इसलिए हमेशा कार को छांव में धोएं या फिर सुबह जल्दी या शाम के समय. इससे कार भी साफ रहेगी और दाग-धब्बों की परेशानी भी नहीं होगी.
सिर्फ साफ माइक्रोफाइबर टॉवल से ही सुखाएं
बाइक या कार धोने के बाद उसे सुखाना भी उतना ही जरूरी होता है. हमेशा अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफाइबर टॉवल ही इस्तेमाल करें, पुराने कपड़े या सूती कपड़े बिल्कुल यूज न करें. ध्यान रखें कि कभी भी सूखी सतह पर जमी धूल को कपड़े से रगड़कर न पोंछें, क्योंकि ऐसा करने से पेंट पर बारीक खरोंच पड़ सकती है.
पेंट को वैक्स या सीलेंट से सेफ रखें
अगर आपकी कार पर अभी तक कोई कोटिंग नहीं है, तो हर 3-4 महीने में वैक्स या सिंथेटिक पेंट सीलेंट जरूर लगवाएं. इससे कार की पेंट पर एक सेफ्टी लेयर बन जाती है. यह आपकी कार को धूप की तेज किरणों, धूल-मिट्टी और हल्की खरोंचों से बचाने में मदद करती है. साथ ही, इससे गाड़ी की चमक भी लंबे समय तक बनी रहती है.
डार्क और प्रीमियम कारों के लिए PPF है जरूरी
PPF डार्क कलर या प्रीमियम कार वालों के लिए काफी काम की चीज है. वैक्स या सिरेमिक कोटिंग से गाड़ी में बस चमक आ जाती है और थोड़ी-बहुत प्रोटेक्शन मिलती है. लेकिन PPF आपकी कार को पत्थर लगने, छोटे-मोटे स्क्रैच और रोज सड़क पर होने वाली मार से बचाती है. ऊपर से अगर PPF अच्छी क्वालिटी की हो, तो उसकी सबसे बढ़िया बात ये है कि वो सेल्फ सेल्फ हीलिंग (self-healing) होती है, यानी हल्की खरोंचें गर्मी लगते ही अपने आप गायब हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: SUV, ADAS और DRL का क्या मतलब होता है? नयी गाड़ी लेने से पहले जान लें इन टर्म्स का मतलब
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




