ePaper

क्रेटा-सेल्टोस के बीच हो रही डस्टर की एंट्री, कौन जीतेगा एसयूवी की रेस?

26 Jan, 2026 3:01 am
विज्ञापन
2026 Renault Duster

रेनो डस्टर 2026 / ट्विटर एक्स से प्रतीकात्मक तस्वीर

Renault Duster 2026: रेनो डस्टर नये फीचर और दमदार इंजन के साथ वापसी कर रही है. अब सवाल यह है कि क्या यह क्रेटा-सेल्टोस को चुनौती दे पाएगी?

विज्ञापन

भारत का एसयूवी बाजार पिछले कुछ सालों में जिस रफ्तार से बढ़ा है, उसने हर कंपनी को चौकन्ना कर दिया है. हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस ने इस सेगमेंट पर लगभग आधा कब्जा जमा रखा है. लेकिन अब रेनो अपनी पुरानी शेरनी ‘डस्टर’ को नए अवतार में उतारने जा रही है. सवाल यही है कि क्या डस्टर फिर से वही जादू दिखा पाएगी जिसने एक दशक पहले भारतीय ग्राहकों को एसयूवी का दीवाना बना दिया था?

1. डस्टर की विरासत: एसयूवी को बनाया था ‘मेनस्ट्रीम’

जब डस्टर पहली बार आई थी, तब भारतीय बाजार में एसयूवी का मतलब सिर्फ बड़ी और महंगी गाड़ियां हुआ करता था. लेकिन डस्टर ने इस सोच को बदल दिया. मजबूत सस्पेंशन, खराब रास्तों पर पकड़ और लंबी दूरी पर भरोसेमंद ड्राइविंग- यही इसकी पहचान बनी. यही वजह है कि इसे एसयूवी को आम ग्राहकों तक पहुंचाने वाला मॉडल कहा जाता है.

2. नये जमाने की मांग: फीचर ही असली हथियार

आज का ग्राहक सिर्फ ताकतवर इंजन से खुश नहीं होता.बड़ी टचस्क्रीन, कनेक्टिविटी, सनरूफ और सुरक्षा रेटिंग- ये सब अब ‘मस्ट-हैव’ फीचर बन चुके हैं. अगर रेनो नयी डस्टर को इन आधुनिक सुविधाओं से लैस करती है, तो यह फिर से चर्चा का केंद्र बन सकती है.

3. शहरी बनाम ग्रामीण ग्राहक

शहरों में एसयूवी अब लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है. ब्रांड की चमक और नये फीचर यहां ग्राहकों को लुभाते हैं. लेकिन छोटे शहरों और कस्बों में लोग अब भी ऐसी गाड़ी चाहते हैं जो खराब सड़कों पर भी दमदार चले और रखरखाव में सस्ती पड़े. डस्टर का पुराना डीएनए इसी वर्ग को फिर से खींच सकता है.

4. प्रतिस्पर्धा का मैदान

क्रेटा और सेल्टोस फीचर और प्रीमियम अंदाज से आगे हैं. मारुति और टोयोटा ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और माइलेज को हथियार बनाया है. स्कोडा और फॉक्सवैगन अपनी सुरक्षित और स्मूद ड्राइविंग पर भरोसा करते हैं. ऐसे में डस्टर को अपनी जगह बनाने के लिए दमदार इंजन और संतुलित फीचर पैकेज के साथ उतरना होगा.

5. कीमत ही तय करेगी खेल

विशेषज्ञ मानते हैं कि डस्टर की सफलता का सबसे बड़ा राज उसकी कीमत होगी. अगर रेनो इसे प्रतिस्पर्धी दाम पर उतारती है और फीचर पैकेज को संतुलित रखती है, तो यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में फिर से हलचल मचा सकती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने दिया Thar Roxx को नया प्रीमियम टच, जानिए Star Edition में क्या है खास

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें