34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

OTT ऐप से कॉलिंग और मैसेजिंग बढ़ी, घट गई टेलीकॉम कंपनियों की कमाई

इंटरनेट और सोशल मीडिया और OTT ऐप के बढ़ते इस्तेमाल से टेलीकॉम सर्विसेज पूरी तरह से बदल गई हैं. दूरसंचार कंपनियों के राजस्व में वॉयस कॉल का हिस्सा पिछले 10 साल में 80 प्रतिशत तक घट गया है. वहीं, एसएमएस सेवाओं से राजस्व में 94 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

OTT Platforms Affect Telecom Companies Voice Calls Revenue: इंटरनेट और सोशल मीडिया और OTT ऐप के बढ़ते इस्तेमाल से टेलीकॉम सर्विसेज पूरी तरह से बदल गई हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूरसंचार कंपनियों के राजस्व में वॉयस कॉल का हिस्सा पिछले 10 साल में 80 प्रतिशत तक घट गया है. वहीं, एसएमएस सेवाओं से राजस्व में 94 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. दूरसंचार कंपनियों के राजस्व में वॉयस कॉल का हिस्सा पिछले 10 साल में 80 प्रतिशत तक घट गया है. वहीं एसएमएस सेवाओं से राजस्व में 94 प्रतिशत की कमी आयी है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी एक परिपत्र के अनुसार, यह गिरावट पिछले 10 साल में इंटरनेट आधारित कॉलिंग और संदेश सेवा का इस्तेमाल बढ़ने से आयी है.

वॉयस कॉलिंग के लिए OTT ऐप्स का बढ़ा इस्तेमाल

ट्राई के अनुसार, इंटरनेट के इस्तेमाल से प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) जून, 2013 तिमाही से दिसंबर, 2022 तिमाही तक 10 गुना बढ़ गया है. व्हॉट्सऐप, गूगल मीट, फेसटाइम आदि संदेश और कॉलिंग ऐप का नियमन करने के लिए ट्राई ने हाल ही में जारी अपने परिपत्र में कहा कि संदेश, वॉयस कॉलिंग के लिए ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) ऐप के बढ़ते उपयोग से दुनियाभर में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की कमाई का प्रमुख जरिया अब संदेश और कॉल के बजाय इंटरनेट हो गया है. एआरपीयू के सभी प्रमुख घटकों में जून, 2013 से दिसंबर, 2022 तिमाही तक गिरावट हुई है. एआरपीयू दूरसंचार कंपनियों की वृद्धि को मापने का प्रमुख तरीका है.

Also Read: 5G Scare: अमेरिका की एयरलाइन को 5जी नेटवर्क से क्या परेशानी है?

कॉल की राजस्व में हिस्सेदारी घटी

ट्राई के दस्तावेज के अनुसार, दूरसंचार कंपनियों के कुल राजस्व में इंटरनेट से कमाई की हिस्सेदारी 2013 के 8.1 से लगभग 10 गुना बढ़कर दिसंबर, 2022 में 85.1 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, इस दौरान दूरसंचार कंपनियों का एआरपीयू 123.77 रुपये से बढ़कर सिर्फ 146.96 रुपये हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, जून, 2013 तिमाही और दिसंबर, 2022 तिमाही के बीच कॉल की राजस्व में हिस्सेदारी घटकर 14.79 रुपये या कुल एआरपीयू का 10.1 प्रतिशत रह गई है. जून, 2013 में यह कुल राजस्व में 72.53 रुपये या 58.6 प्रतिशत थी. इसी तरह, संदेश सेवा या एसएमएस की राजस्व में हिस्सेदारी एआरपीयू के 3.99 रुपये से घटकर 23 पैसे रह गई है.(भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें