17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Baleno Facelift: मारुति सुजुकी ने नयी बलेनो की बुकिंग शुरू की, लॉन्च के लिए कार तैयार

New Maruti Car: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नयी बलेनो (New Baleno 2022) की बुकिंग शुरू कर दी है. प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की यह कार फेसलिफ्ट वर्जन में आ रही है.

Maruti Suzuki Baleno 2022 Booking : मारुति सुजुकी ने नयी बलेनो की बुकिंग शुरू कर दी है. प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की यह कार फेसलिफ्ट वर्जन में आ रही है और पिछले कुछ समय से अपनी लॉन्चिंग काे लेकर चर्चा में है.

बुकिंग शुरू

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के नये संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है. ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक नयी बलेनो को 11,000 रुपये के भुगतान के साथ बुक कर सकते हैं.

Also Read: New Maruti Car: मारुति की यह सस्ती कार सीएनजी वेरिएंट में आयी, देगी बंपर माइलेज
नयी बलेनो में क्या मिलेगा?

नयी बलेनो की एक तस्वीर हाल ही में मीडिया में लीक हुई है. इस तस्वीर के अनुसार, कार में फुल एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम फिनिश वाली नयी ग्रिल और एलईडी फॉग लाइट्स मिल सकती हैं. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है. यह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट कर सकता है. इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड भी हो सकता है. यह मारुति कार छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस हो सकता है.

मार्केट में इनसे है मुकाबला

बताया जा रहा है कि नयी बलेनो कार के इंजन सेटअप में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी. नयी बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट और सीवीटी यूनिट के विकल्प के साथ आयेगा. लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और Honda Jazz जैसी कारों से होगा.

10 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहक

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, बलेनो ब्रांड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से परिभाषित किया है. बलेनो के 10 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ, यह प्रीमियम हैचबैक खंड में अग्रणी है और लगातार देश में शीर्ष पांच सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Suzuki अपनी ऑटोमैटिक कारों में लानेवाली है यह खास फीचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें