16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: माइलेज से लेकर कम्फर्ट तक कौन है नंबर 1? देखें फुल कम्पैरिजन

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन ऐसी बाइक लेने की सोच रहे हैं जो भरोसेमंद हो और रोजाना कितनी भी चलाएं, कोई दिक्कत न दे तो ज्यादातर लोग दो पॉपुलर बाइक्स के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं. वो दो बाइक्स हैं Hero Splendor Plus और Honda Shine 100. आज हमनें इन दोनों की फुल कम्पैरिजन की है ताकि आप अपने लिए बेस्ट बाइक चुन सके.

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus | Dhanteras Diwali 2025: अगर आप ऐसी बाइक लेने की सोच रहे हैं जो भरोसेमंद हो और रोजाना कितनी भी चलाएं, कोई दिक्कत न दे तो ज्यादातर लोग दो पॉपुलर बाइक्स के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं. वो दो बाइक्स हैं Hero Splendor Plus और Honda Shine 100. Honda Shine 100 की कीमत थोड़ी कम है और इसे शहर में आराम से चलाने के हिसाब से बनाया गया है.

वहीं बात करें Splendor Plus की तो इसमें पुराना और भरोसेमंद 97.2cc इंजन मिलता है. इतना ही नहीं, इसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी है और इसमें XTEC जैसी कई वेरिएंट्स का ऑप्शन भी मौजूद है. अब आइए, कीमत, माइलेज और कुछ जरूरी फीचर्स के कम्पैरिजन कर जान लेते हैं कि आपकी रोजमर्रा की सवारी के लिए इनमें दोनों में से कौन बेस्ट रहेगा.

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन और माइलेज

Honda Shine 100 में 100cc का BS6 OBD2B-कंप्लायंट PGM-FI इंजन दिया गया है, जो बेहतर माइलेज और आसान राइड के लिए बनाया गया है. वहीं Hero Splendor Plus में 97.2cc का फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.

माइलेज की बात करें तो कंपनियों के मुताबिक, Shine 100 का माइलेज करीब 55 kmpl के आसपास बताया जाता है, जबकि Splendor Plus का ARAI माइलेज करीब 70 kmpl है. इसके अपग्रेडेड वर्जन Splendor Plus XTEC 2.0 में तो कंपनी ने 73 kmpl तक का माइलेज बताया है. हालांकि, असली माइलेज इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कैसे चलाते हैं, ट्रैफिक कितना है और बाइक पर कितना वजन है.

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: फीचर्स और आराम

Honda Shine 100 में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जैसे eSP टेक्नोलॉजी, PGM-FI सिस्टम, CBS (कॉम्बाइंड ब्रेकिंग), साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर, छोटा टर्निंग रेडियस और आराम से बैठने के लिए लंबी सीट. ये सारी चीजें इसे शहर में चलाने के लिए बहुत आरामदायक बनाती हैं.

वहीं Hero Splendor Plus में क्लासिक सीधी राइडिंग पोजिशन मिलती है, और इसके हाई वेरिएंट (XTEC) में डिजिटल मीटर और कनेक्टेड अलर्ट जैसी मॉडर्न सुविधाएं दी गई हैं. हालांकि इसका बेस मॉडल सिंपल और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए जाना जाता है.

दोनों बाइक्स में अलॉय व्हील्स और ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. अगर बात की जाए इंस्ट्रूमेंट पैनल और फिट-फिनिश की, तो इस मामले में Honda Shine 100 थोड़ा आगे है, जबकि Hero Splendor Plus ज्यादा वेरिएंट्स में मिलने की वजह से यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन देता है.

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: कीमत और वेरिएंट्स

Honda Shine 100 की शुरुआती कीमत आमतौर पर थोड़ी कम रहती है. इसका स्टैंडर्ड मॉडल करीब 63,000 रुपये से 69,000 रुपये के बीच मिलता है, जबकि इसका नया Shine 100 DX वेरिएंट कई शहरों में इससे महंगा है. 

वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत वेरिएंट और शहर के हिसाब से करीब 74,000 रुपये से 77,000 रुपये तक जाती है.

Honda Shine 100 और Hero Splendor Plus से जुड़े FAQs

Honda Shine 100 और Splendor Plus का माइलेज कितना है?

Honda Shine 100 का माइलेज करीब 55 kmpl है, जबकि Hero Splendor Plus लगभग 70 kmpl का माइलेज देती है.

Splendor या Shine कौन सी बेहतर है?

दरअसल, Honda Shine और Hero Splendor में से कोई भी बाइक पूरी तरह ‘बेहतर’ नहीं कही जा सकती. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरत क्या है. अगर आप माइलेज और भरोसे को ज्यादा ध्यान में रखते हैं तो Splendor बेहतर ऑप्शन है, वहीं अगर आपको थोड़ा ज्यादा आराम और स्मूद परफॉर्मेंस चाहिए तो Shine सही रहेगी.

दोनों बाइक्स की कीमत में कितना फर्क है?

Honda Shine 100 की शुरुआती कीमत करीब 63,000 रुपये से 69,000 रुपये के बीच है, जबकि Hero Splendor Plus की कीमत वेरिएंट के हिसाब से 74,000 रुपये से 77,000 रुपये तक जाती है। यानी Shine 100 थोड़ी सस्ती है.

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Vs Classic 350: 2025 में कौन-सी रेट्रो बाइक है आपके लिए बेहतर?

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: स्टाइल से लेकर सवारी तक, आपके लिए कौन सी बाइक रहेगी परफेक्ट?

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel