ePaper

Xiaomi 12 Pro पर 9 हजार तक बचाने का मौका, ये रहा ऑफर

17 Oct, 2022 12:53 pm
विज्ञापन
Xiaomi 12 Pro पर 9 हजार तक बचाने का मौका, ये रहा ऑफर

शाओमी पर फिलहाल दिवाली सेल चल रही है. इस सेल के दौरान आपके मौका है Xiaomi 12 Pro की बेहद ही सस्ते कीमत पर खरीदने का. चलिए इस स्मार्टफोन और इसपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से.

विज्ञापन

Diwali With Mi Sale: भारत में दिवाली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है और दौरान अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गैजेट या फिर स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Xiaomi की इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने इस सेल की टैगलाइन ‘Ye Diwali Tech Wali’ रखी है और इसमें आपको तरह-तरह के प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप इस फेस्टिव सीजन अपने लिए Xiaomi का कोई प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो सेल में मिलने वाले Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 9,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Xiaomi 12 Pro Specifications 

Xiaomi 12 Pro के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन को डिस्प्ले काफी ब्राइट है और 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में कमपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक टॉप लेवल की चिपसेट है. वहीं अगर इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 12GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. Xiaomi 12 Pro Android 12 के साथ आता है. Xiaomi ने इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है और इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का शूटर दिया गया है. बैटरी की अगर बात करें तो इसमें 4,600mAh की बैटरी दी गयी है और यह 120W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Xiaomi 12 Pro Mi Offers 

Mi सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 9,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद महज 45,749 रुपये में ही खरीद सकेंगे. कंपनी इसमें ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. बता दें ये एक्सचेंज बोनस आपके स्मार्टफोन के कंडीशन पर डिपेंड करेगी.

विज्ञापन
Vyshnav Chandran

लेखक के बारे में

By Vyshnav Chandran

Vyshnav Chandran is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें