14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Made In India होगा iPhone 13, कीमत होगी काफी कम

भारत में बने ऐपल आईफोन-13 के निर्यात का काम फरवरी 2022 में शुरू होगा, ऐपल का लक्ष्य सभी फोन को भारत में ही तैयार करने और निर्यात करने का है. फिलहाल आईफोन-13 मॉडल का 20-30 फीसदी ही भारत से निर्यात होता है.

Made In India iPhone 13: ऐपल ने भारत में आइफोन-13 सीरीज का ट्रायल प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही आइफोन-13 सीरीज का कमर्शियल प्रॉडक्शन भी भारत में शुरू होगा. भारत में बने आइफोन-13 की बिक्री भारत के अलावा अन्य देशों में होगी.

भारत में बने ऐपल आईफोन-13 के निर्यात का काम फरवरी 2022 में शुरू होगा, हालांकि इस रिपोर्ट पर अभी तक ऐपल या भारत में आइफोन का प्रॉडक्शन करनेवाली कंपनी फॉक्सकॉन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल का लक्ष्य सभी फोन को भारत में ही तैयार करने और निर्यात करने का है. फिलहाल आईफोन-13 मॉडल का 20-30 फीसदी ही भारत से निर्यात होता है. आइफोन-13 सीरीज को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था.

Also Read: Apple ने शुरू किया नेक्स्ट जेनेरेशन iPhone 14 पर काम, इसमें मिलेगा बेहतरीन डिस्प्ले

ऐपल आईफोन-13 जब भारत में बनने लगेगा, तो उसकी कीमत निश्चित तौर पर कम होगी. क्योंकि आईफोन के महंगे होने के पीछे उसकी इंपोर्ट ड्यूटी का भी बड़ा रोल होता है. फिलहाल आईफोन-13 की कीमत लिस्ट पर डालें एक नजर-

  • आइफोन-13 मिनी

  • 69,900 से शुरू

  • आइफोन-13

  • 79,900 से शुरू

  • आइफोन-13 प्रो

  • 1,19,900 से शुरू

  • आइफोन-13 प्रो मैक्स

  • 1,29,900 से शुरू

iPhone 13 specifications

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 6.10 इंच की Super Retina XDR नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है. इस iPhone में Apple A15 Bionic प्रॉसेसर आता है. ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह आईफोन iOS 14 पर काम करता है. इसके रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Also Read: iPhone 14 मिलेंगे ऐसे फीचर्स, जो Apple ने अब तक किसी फोन में नहीं दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें