19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol और Diesel की कीमतों में कटौती के बाद अब CNG को भी लेकर आ रही है बड़ी खबर, जानें क्या है मामला

पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल के कीमतों में सरकार ने कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है. अब SIAM ने CNG के कीमतों में भी कटौती को लेकर सरकार से की है मांग

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के घटने के बाद अब CNG की कीमतों पर भी कटौती की मांग की जाने लगी है. SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने CNG के कीमतों में कटौती को ध्यान में रखते हुए सरकार से स्टील और प्लास्टिक प्रोडेक्ट के कुछ रॉ मटेरियल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की है. अगर ऐसा हो जाए तो CNG की कीमतों में कमी हो सकती है.

SIAM का प्रधानमंत्री से अनुरोध

SIAM ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं और इस फैसले से आम आदमी को बहुत ही रहत मिलेगी. इसके साथ ही सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सरकार से CNG के कीमतों में कटौती करने का भी अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की CNG की कीमतों में कटौती होने से आम आदमी को काफी राहत पहुंचेगी. इस फैसले से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आसानी होगी और साथ ही साथ स्वच्छ पर्यावरण भी मिल पाएगा.

पिछले कई महीनों से CNG की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. SIAM ने सरकार से स्टील और प्लास्टिक प्रोडेक्ट के रॉ मटेरियल पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की भी मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी पर छूट मिलने पर डोमेस्टिक मार्केट में स्टील की कीमतों में कमी लाने में काफी मदद मिलेगी.

लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों से परेशान हो चुकी आम जनता को सरकार ने शनिवार को एक बड़ी राहत दी. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर घटाकर आम जनता को एक राहत भरी खबर दी है.

Also Read: 2023 में अपनी पहली EV लॉन्च करेगी Citroen, जानें क्या होगा खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें