Advertisement
मात्र 4,979 रुपये में सेलकॉन ने पेश किया देश का सबसे सस्ता विंडोज स्मार्टफोन
हैदराबाद :भारतीय मोबाइल हैंडसेट कंपनी सेलकॉन मोबाइल्स ने अपना पहला विंडोज स्मार्टफोन सेलकॉन ‘विन400’ पेश किया है.इसकी कीमत 4,979 रुपये है. इसे देश के सबसे सस्ते विंडोज स्मार्टफोन में से एक बताया जा रहा है. सेलकॉन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक मुरली रेतीनेनी ने बताया विन400 कंपनी का पहला विंडोज फोन है जो कि विंडोज फोन […]
हैदराबाद :भारतीय मोबाइल हैंडसेट कंपनी सेलकॉन मोबाइल्स ने अपना पहला विंडोज स्मार्टफोन सेलकॉन ‘विन400’ पेश किया है.इसकी कीमत 4,979 रुपये है. इसे देश के सबसे सस्ते विंडोज स्मार्टफोन में से एक बताया जा रहा है. सेलकॉन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक मुरली रेतीनेनी ने बताया विन400 कंपनी का पहला विंडोज फोन है जो कि विंडोज फोन 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रेतीनेनी ने कहा ‘हम और विंडोज आधारित स्मार्टफोन पेश करने वाले हैं. हमारा अगला विंडोज फोन पांच इंच सक्रीन वाला होगा, जिस पर काम चल रहा है.’उन्होंने कहा भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कंपनी की भागीदारी चार प्रतिशत है, जिसे मार्च 2015 तक 7 से 8 प्रतिशत करने का लक्ष्य है.
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (मोबिलिटी) के निदेशक राजीव अहलावत ने कहा विन400 स्मार्टफोन सबसे कम कीमत वाले विंडोज फोन में से एक है. उन्होंने कहा भविष्य में माइक्रोसॉफ्ट, सेलकॉन के साथ और अधिक विंडोज फोन लाएगी.
सेलकॉन विन 400 स्मार्टफोन में चार इंच का डिस्प्ले लगा है. यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकाम स्नैपड्रेगन 200 चिपसेट पर काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement