23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स हुए 2,500 रुपये तक सस्ते

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी के तीन बजट स्मार्टफोन्स – Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro डिस्काउंट पर मिलेंगे. यह छूट 6 फरवरी से 8 फरवरी तक रहेगी. शाओमी कीआरे से दी गयी जानकारी के मुताबिक Mi.com, फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro सस्ते मिलेंगे. इस […]

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी के तीन बजट स्मार्टफोन्स – Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro डिस्काउंट पर मिलेंगे. यह छूट 6 फरवरी से 8 फरवरी तक रहेगी.

शाओमी कीआरे से दी गयी जानकारी के मुताबिक Mi.com, फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर Redmi 6A, Redmi 6 और Redmi 6 Pro सस्ते मिलेंगे.

इस डिस्काउंट ऑफर के तहत Redmi 6A 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल 6,999 रुपये में, Redmi 6 का 3GB रैम वेरिएंट 8,999 रुपये में, 4GB रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में मिलेगा.

वहीं, Redmi 6 Pro का 3GB रैम वेरिएंट 8,499 रुपये में मिल रहा है. इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के अलावा 1,000 रुपये का एक्स्चेंज ऑफर भी पेश किया गया है.

मालूम हो कि शाओमी भारत में जल्द ही Redmi Note 7 लॉन्च करने की तैयारी में है. Redmi Note 7 के लिए कंपनी हैशटैग 48 मेगापिक्सल के साथ प्रोमोशन कर रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होगा और इसकी कीमत आक्रामक होगी. भारत में इसे 10,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है.

ऐसे में Redmi 6 सिरीज के हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती इसी दिशा में कंपनी की रणनीतिक चाल बतायी जा रही है.

Xiaomiकीएक और खबर जो बाजार में छायी हुई है, उसके मुताबिक कंपनी जल्द ही भारत में स्पोर्ट शू लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें