15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Made In India: 6-स्ट्रोक इंजन ने मचाया धमाल, लो-एमिशन और मल्टी-फ्यूल टेक्नोलॉजी का दम

Made In India: प्रयागराज के शैलेंद्र गौर ने बनाया 6-स्ट्रोक इंजन, 200KM/L माइलेज और मल्टी-फ्यूल क्षमता के साथ प्रदूषण पर कड़ा वार. यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Made In India: प्रयागराज के शैलेंद्र गौर ने ऐसा इंजन तैयार किया है जो ऑटोमोबाइल जगत में नयी क्रांति की शुरुआत कर सकता है. करीब 18 वर्षों की अथक मेहनत और प्रयोगों के बाद बना यह छह-स्ट्रोक इंजन देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. दावा है कि यह इंजन 176 से 200 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. अगर यह आंकड़े प्रमाणित होते हैं तो ईंधन दक्षता की परिभाषा ही बदल जाएगी.

माइलेज का जादू

गौर का इंजन फिलहाल प्रोटोटाइप स्तर पर है, लेकिन इसके प्रदर्शन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. आमतौर पर दो-स्ट्रोक और चार-स्ट्रोक इंजन ही बाजार में चलते हैं, लेकिन छह-स्ट्रोक डिजाइन ने ईंधन की खपत को बेहद कम करने का दावा किया है. यही वजह है कि लोग इसे भविष्य की ऑटोमोबाइल क्रांति मान रहे हैं.

मल्टी-फ्यूल क्षमता

इस इंजन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों पर भी चल सकता है. इससे न केवल ईंधन पर निर्भरता घटेगी बल्कि उपभोक्ताओं को लचीलापन भी मिलेगा. ऊर्जा संकट के दौर में यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

प्रदूषण पर वार

गौर का दावा है कि इंजन से निकलने वाले उत्सर्जन बेहद कम हैं. अगर यह तकनीक बड़े पैमाने पर अपनाई जाती है तो प्रदूषण की समस्या पर भी काबू पाया जा सकता है. पर्यावरण के अनुकूल यह पहल भारत को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाने वाली साबित हो सकती है.

संघर्ष और सफलता की कहानी

शैलेंद्र गौर ने बिना बड़े निवेश और कॉर्पोरेट समर्थन के लगभग दो दशक तक लगातार प्रयोग किये. उनकी यह यात्रा बताती है कि जुनून और धैर्य से कोई भी व्यक्ति दुनिया को बदलने वाली तकनीक दे सकता है. यह इंजन सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि भारतीय आत्मनिर्भरता और नवाचार की मिसाल है.

यह भी पढ़ें: चीन ने किया वायरलेस ट्रेन सिस्टम का सफल टेस्ट, बिना जोड़ के दौड़ीं 7 ट्रेनें, खींचा 35 हजार टन माल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel