स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ओरेशन प्रोग्राम का उद्घाटन डॉ एसएन आर्या करेंगे व 25 फरवरी को होनेवाले मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार करेंगे. ये बातें सोमवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहीं. डॉ एबी सिंह ने कहा कि डॉ शिव नारायण सिंह, डॉ यूएन शाही, डॉ वीएन सिंह, डॉ गया प्रसाद व डॉ आरबीपी सिंह के नाम पर 24 फरवरी को ओरेशन का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम के दौरान यूजी के 18 व पीजी के 12 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसके अलावा प्राचार्य के निदेश पर सीने सोसाइटी को पीएमसीएच का इतिहास पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने को कहा गया है, जिसमें पीएमसीएच के शुरू से लेकर अब तक का पूरा उतार-चढ़ाव होगा. वहीं डॉ केपी सिन्हा गोल्ड मेडल बायो केमेस्ट्री के टॉपर छात्रों को दिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानसी कुमार एवं प्रतीक निशांत मौजूद थे.

