19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी से लेकर सचिन तक फैन हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के, दी बधाई

नयी दिल्ली : इंग्लैंड के हाथों महिला विश्व कप फाइनल में हारने के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तक सभी ने तारीफ की है.मोदी ने ट्विटर पर लिखा , ‘ ‘ हमारे क्रिकेटरों ने आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने विश्व कप में जबर्दस्त कौशल और […]

नयी दिल्ली : इंग्लैंड के हाथों महिला विश्व कप फाइनल में हारने के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तक सभी ने तारीफ की है.मोदी ने ट्विटर पर लिखा , ‘ ‘ हमारे क्रिकेटरों ने आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने विश्व कप में जबर्दस्त कौशल और संयम का प्रदर्शन किया.

हमें टीम पर गर्व है. ‘ ‘ तेंदुलकर ने लिखा , ‘ ‘ आप सभी का दर्द समझ सकता हूं. पूरे टूर्नामेंट में आपने अच्छा खेला पर कई बार जीत किस्मत में नहीं होती. इंग्लैंड को विश्व कप जीतने पर बधाई. ‘ ‘ वीरेंद्र सहवाग ने लिखा , ‘ ‘ सभी लड़कियों पर गर्व है. आज किस्मत ने साथ नहीं दिया लेकिन भारत में महिला क्रिकेट की किस्मत बदल गई. आप सभी को धन्यवाद. आपके जज्बे को नमन. ‘ ‘ स्टाइलिश पूर्वबल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा , ‘ ‘ मिताली राज और टीम की हर सदस्य , भले ही आप फाइनल हार गए लेकिन आपने पूरे देश का दिल जीता.

आप सभी पर गर्व है. ‘ ‘ पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने लिखा , ‘ ‘ मिताली राज और टीम को सलाम जिन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को महिला शक्ति से रुबरु कराया. हमें आप पर गर्वहै. ‘ ‘ बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने लिखा , ‘ ‘ वुमैन इन ब्लू. आप हमारे चैम्पियन हो और हमें आप पर गर्व है. क्या खूबसूरत और प्रेरणास्पद सफर रहा. ‘ ‘

ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने लिखा , ‘ ‘ इस नतीजे के बावजूद आपका प्रदर्शन स्वप्न सरीखा रहा. भविष्य के लिये शुभकामनाएं. ‘ ‘ पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मेरीकाम ने लिखा , ‘ ‘ भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मेरा सलाम. शानदार प्रदर्शन. ‘ ‘

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: तो इसलिए हार गयी भारतीय टीम, पढ़ें मिताली ने क्या कहा

आखिरी के 28 रन पर गिरे 7 विकेट, फैंस के हाथ लगी निराशा, वर्ल्डकप ले गयी इंग्लैंड की टीम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel