21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनाडा में गिरफ्तार हुआ ‘कोकीन लॉयर’ दीपक पराड़कर कौन है? ओलंपियन ड्रग लॉर्ड से FBI गवाह को मरवाने का लगा आरोप

Who is cocaine lawyer Deepak Paradkar arrested in Canada? कनाडा में एक हाई प्रोफाइल ड्रग केस लड़ने वाले भारतवंशी वकील दीपक पराड़कर को गिरफ्तार किया है. उसे कोकीन लॉयर के नाम से भी जाना जाता था. उसके ऊपर आरोप है कि अपने क्लाइंट को बचाने के लिए उसने एक FBI गवाह की हत्या करवाई. अब उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा.

Who is cocaine lawyer Deepak Paradkar arrested in Canada? कनाडा में भारतीय मूल के लोगों की संख्या अच्छी खासी है. इनमें से कुछ लोग देश के ऊंचे पोजीशन पर हैं. अपनी शैक्षिक योग्यता के बल पर उन्होंने कनाडा में अपना नाम किया है. ऐसे ही एक वकील हैं, दीपक पराड़कर, जिन्हें कोकीन लॉयर के नाम से जाना जाता है. उन्हें हाल ही में कनाडा में गिरफ्तार किया गया और अब अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा. उनके अन्य ऑनलाइन उपनाम दीपक इमरजेंसी और डेसकार्टेस भी लोकप्रिय थे. वह ड्रग्स से संबंधित केसों को लड़ने के लिए फेमस थे. उनके ऊपर आरोप है कि वे ओलंपियन से ड्रग लॉर्ड बने रयान वेडिंग की मदद से FBI गवाह की हत्या कराने में शामिल हैं. 

दीपक पराड़कर कनाडा के एक प्रसिद्ध डिफेंस वकील हैं, जो हाई-प्रोफाइल ड्रग केसों के कारण ‘कोकीन लॉयर’ के रूप में लोकप्रिय हो गए थे. लिंक्डइन सोशल मीडिया पर उनका प्रोफाइल नाम भी था, जहाँ वे अपने ऐसे क्लाइंट्स की तस्वीरें साझा करते थे जो ड्रग आरोपों से बरी हो जाते थे. दीपक को कोकीन से संबंधित कुछ मामलों में सफलता मिली. कनाडा की सीटीवी न्यूज के अनुसार उन्होंने सीरियल किलर डेलन मिलार्ड, कजाखस्तान में जन्मे हैकर करीम बरातोव और अब रयान वेडिंग का केस लड़ रहे थे. इसके अलावा उन्होंने वेडिंग के लिए कुछ अन्य केस मॉनीटर किए. ये पराड़कर के प्रत्यक्ष क्लाइंट नहीं थे, लेकिन वे कानूनी प्रतिनिधित्व की व्यवस्था करते थे, ताकि वेडिंग और क्लार्क उनके मामलों पर नजर रख सकें.

इनमें राखिम इब्रागिमोव जो 375 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया, जुआन मैनुएल कीरोज जिमेनेज भी 201 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया, भारतीय मूल का मनिंदरजीत सिंह, जो 521 किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार हुआ था और सबसे बड़ा रणजोद्ध सिंह ढिल्लों, जो 521 किलोग्राम कोकीन वाले केस में सह-आरोपी था, वह वेडिंग-गैंग के भीतर हत्या की चर्चा में शामिल माना जा रहा है. ये सभी मामले वेडिंग से संबंधित थे. 

हाई-प्रोफाइल केसों से गहरा संबंध

पहला- पराड़कर के हाई प्रोफाइल केसेज में सीरियल किलर केस डेलन मिलार्ड का था. डेलन मिलार्ड टिम बोस्मा और लॉरा बैबकॉक की हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया था और शुरू में उसका बचाव दीपक पराड़कर कर रहे थे. बाद में पराड़कर पर आरोप लगा कि वे मिलार्ड की जेल में लिखी गुप्त चिट्ठियाँ उसकी गर्लफ्रेंड तक पहुँचाने में शामिल थे, जो कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित थी. उन्होंने आरोपों से इनकार किया, लेकिन यह मामला उनके करियर पर बड़ा दाग बन गया और उन्होंने यह केस छोड़ दिया.

दूसरा- करीम बरातोव का  Yahoo हैकिंग केस. करीम बरातोव कजाकिस्तान में जन्मे कनाडाई हैकर थे, जिन्हें Yahoo डेटा ब्रीच में रूसी इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े हमले में शामिल होने पर पाँच साल की सज़ा मिली. इस हाई-प्रोफाइल साइबरक्राइम मामले में उनका बचाव दीपक पराड़कर ने किया था. पराड़कर ने कोर्ट में दलील दी कि बरातोव की हैकिंग गतिविधियाँ कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड थीं, हालांकि यह बचाव अंततः उन्हें नहीं बचा सका.

तीसरा- रयान वेडिंग ड्रग लॉर्ड केस. रयान वेडिंग एक पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी से ड्रग लॉर्ड बना, जो बहु-अरब डॉलर के कोकीन नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जाता है. पराड़कर उसके वकील के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब उन पर आरोप है कि उन्होंने वेडिंग को एफबीआई गवाह की हत्या की सलाह दी ताकि उसका केस गिर जाए. इसी केस में पराड़कर आज खुद अमेरिकी कानून के तहत हत्या की साजिश और ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़ी गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं.

दीपक पराड़कर की ऑनलाइन गतिविधियां

गिरफ्तारी से एक हफ्ते पहले तक वह गूगल रिव्यू का जवाब दे रहे थे. अब उनकी लॉ फर्म ऑनलाइन “स्थायी रूप से बंद” दिखाई देती है. उनके पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसका हैंडल “@cocaine_lawyer” था. उस पर कोकीन और ड्रग बस्ट से जुड़े पोस्ट दिखते थे. एक पोस्ट में उनकी पीली Lamborghini थी, जिसके नीचे लिखा था, “Cocaine pays lol!!! (कोकीन पैसा देता है)” एक और पोस्ट में हथियारों और ड्रग बरामदगी की तस्वीर के साथ लिखा था,”100 किलो K, 4 किलो कोकीन, 5 बंदूकें, उजी, ग्लॉक – दोषी नहीं!” 2017 में, ओंटारियो लॉ सोसाइटी ने उन्हें ऐसे पोस्ट के लिए “गलत विज्ञापन और गलत सार्वजनिक संचार” के लिए चेतावनी दी थी. 

रयान वेडिंग कौन है?

रयान वेडिंग पहले टीम कनाडा का ओलंपिक एथलीट था. उसके ऊपर आरोप है कि वह लंबे समय से मल्टी-बिलियन डॉलर ड्रग तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड है. यह नेटवर्क कोलंबिया से टनों कोकीन को नावों, ट्रकों और विमानों के जरिए मैक्सिको होकर अमेरिका और कनाडा तक पहुँचाता था. यह पूर्व ओलंपिक स्नोबोर्डर अब FBI की टेन मोस्ट वांटेड फ्यूजिटिव्स लिस्ट में है. अमेरिकी सरकारी प्रेस रिलीज के अनुसार, उसका अवैध ऑपरेशन 7 दिसंबर 2011 से लेकर 28 अक्टूबर 2025 तक सक्रिय रहा.

वेडिंग को दीपक ने क्या सलाह दी? जो बन गया पराड़कर के गले की फांस

अमेरिकी आरोपपत्र (इंडिक्टमेंट) के अनुसार, पराड़कर ने अपने क्लाइंट रयान वेडिंग की एक महत्वपूर्ण FBI गवाह को मरवाने में मदद की, हालांकि ये आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं. अमेरिकी आरोप पत्र के मुताबिक पराड़कर की कथित सलाह के बाद एक FBI गवाह को जनवरी 2025 में कोलंबिया के एक रेस्तरां में गोली मार दी गई. उसे सिर में पाँच गोलियाँ मारी गईं. 2024 में उसकी एक कोकीन शिपमेंट पकड़े जाने के बाद, वेडिंग अमेरिका में बड़े ड्रग नेटवर्क चलाने के आरोपों में FBI की ‘मोस्ट वॉन्टेड’ सूची में शामिल हो गया था. वह मेक्सिको से अमेरिका प्रत्यर्पित होने वाला था, लेकिन पराड़कर ने उसे कथित तौर पर सलाह दी कि अगर गवाह की हत्या हो जाए, तो उसका केस अपने आप खत्म हो जाएगा और उसे अमेरिका नहीं लाया जाएगा.

गवाह की लोकेशन कैसे मिली?

पराड़कर की कथित सलाह के बाद, वेडिंग ने एक कनाडाई क्राइम न्यूज वेबसाइट को पैसे दिए, जिसने गवाह और उसकी पत्नी की तस्वीरें प्रकाशित कीं ताकि उनका ठिकाना पता किया जा सके. गवाह का पता लगने के बाद, कोलंबिया में उसकी हत्या कर दी गई.

बदले में पराड़कर को क्या मिला?

अमेरिकी आरोपपत्र के अनुसार, वेडिंग ने पराड़कर को लक्जरी घड़ियाँ और अतिरिक्त फीस दी. पराड़कर सिर्फ कानूनी सलाहकार नहीं थे, बल्कि वेडिंग के ड्रग ऑपरेशंस में सक्रिय भूमिका निभाते थे. उन्होंने वेडिंग को भरोसेमंद ड्रग ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से मिलवाया. उन्होंने कनाडा और अमेरिका के वकीलों को पैसे देकर यह पता लगाने की कोशिश की कि वेडिंग के ड्रग्स के साथ पकड़े गए लोगों में कोई मुखबिर (FBI का सहयोगी) तो नहीं बन गया है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इस तरह पराड़कर वेडिंग के पूरे ड्रग नेटवर्क का हिस्सा बन चुके थे.

बेटी के लिए भी खड़ी हुई समस्या

एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय-कनाडाई वकील और अन्य आरोपियों पर हत्या की साजिश और ड्रग तस्करी सहित कई गंभीर आरोप हैं. साबित होने पर पराड़कर और वेडिंग को फेडरल जेल में उम्रकैद का सामना करना पड़ेगा. वेडिंग के सहयोगियों की सूची में पराड़कर की 27 वर्षीय बेटी मेडेलीन पराड़कर का नाम भी है. वह भी वकील हैं और शिकागो या कैलिफोर्निया में रहती हैं. उन पर आपराधिक आरोप नहीं हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार उनके खिलाफ इमिग्रेशन एक्शन शुरू कर रही है. वर्तमान में टोरंटो के वकील रविन पिल्लै पराड़कर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

कौन था हेथम तबातबाई? जिसे इजरायली IDF ने बेरूत में मार गिराया

हिंद महासागर के द्वीप देश में मिला 300 किलो का पन्ना, राष्ट्रपति भवन में छिपाया गया था; फ्रांस ने पहले लौटाईं थी राजा की…

पाकिस्तानी मीडिया फैला रहा था भारतीय राफेल को मार गिराने का फेक न्यूज, राफेल विवाद में फ्रांस का बड़ा बयान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel