ePaper

कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई पीएम की पत्नी जोडी हेडन? जिन्होंने 46 की उम्र में रचाई पहली शादी

29 Nov, 2025 3:52 pm
विज्ञापन
Who is Australian PM's Wife Jodie Haydon

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की पत्नी जोडी हेडन कौन हैं?

Who is Australian PM Anthony Albanese Wife Jodie Haydon: एंथनी अल्बनीज ने फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे के दिन द लॉज की बालकनी पर जोडी हेडन को प्रपोज किया था. अब डेढ़ साल बाद उन्होंने शादी की है. यह अल्बनीज की दूसरी शादी है, जबकि हेडन की 46 की उम्र में पहला विवाह है.

विज्ञापन

Who is Australian PM Anthony Albanese Wife Jodie Haydon: ऑस्ट्रेलिया के 62 वर्षीय प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार दोपहर अपनी पार्टनर 46 वर्षीय जोडी हेडन से शादी की. वे पद पर रहते हुए विवाह करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले नेता बन गए. यह विवाह ऑस्ट्रेलियाई संसद के 2025 के अंतिम सत्र दिवस के तुरंत बाद प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास द लॉज में आयोजित किया गया. विवाह से जुड़ी जानकारियाँ काफी गोपनीय रखी गईं. इसमें केवल कुछ करीबी परिजन और दोस्त शामिल हुए, जिनमें अल्बनीज के बेटे नैथन और हेडन के माता-पिता बिल और पौलीन भी मौजूद थे. विवाह के बाद दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया- हम अपने परिवार और सबसे करीबी दोस्तों के सामने अपने प्यार और भविष्य का जीवन साथ बिताने की प्रतिबद्धता साझा करते हुए बेहद खुश हैं. समारोह के बाद द लॉज में ही एक रिसेप्शन भी हुआ.

अल्बनीज ने फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे के दिन द लॉज की बालकनी पर अपने डिजाइन किए हुए रिंग के साथ हेडन को प्रपोज किया था. अब लगभग डेढ़ साल बाद दोनों विवाह प्रक्रिया संपन्न की है. उनका रिश्ता लगभग पाँच साल पहले रग्बी लीग के प्रति साझा प्रेम से शुरू हुआ था. दोनों की मुलाकात 2019 में मेलबर्न में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई. लेबर नेता अल्बनीज मार्च 2020 में मेलबर्न में एक डिनर कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे थे. अल्बनीज साउथ सिडनी रैबिटोह्स टीम के बड़े प्रशंसक हैं, उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या कोई South Sydney Rabbitohs (एनआरएल टीम) का समर्थक है, तभी हेडन ने जोर से कहा- अप द रैबिटोह्स, जिसने उनका ध्यान खींच लिया. बाद में हेडन ने सोशल मीडिया पर उन्हें मैसेज किया और दोनों की बातचीत शुरू हुई. बाद में लेबर नेता ने अपना परिचय दिया और पता चला कि हेडन उनके निर्वाचन क्षेत्र में रहती हैं.

धीरे-धीरे बढ़ता रहा दोनों का प्यार

समय के साथ दोनों करीब आते गए. बाद में दोनों सिडनी में एक ड्रिंक के लिए मिले. अल्बनीज ने इसे शुरुआत का पहला पल बताया था. उन्होंने Australian Women’s Weekly को बताया- हम सिर्फ एक ड्रिंक के लिए न्यूटाउन के यंग हेनरीज गए थे और हमारी आपस में बहुत अच्छी बन गई. वहीं से सब शुरू हुआ. हेडन ने AWW को बताया था कि उस समय वह किसी रिश्ते की तलाश में नहीं थीं, अपनी जिंदगी में ऐसे मुकाम पर थी, जहाँ सिंगल रहकर खुश थी.

यह अल्बनीज का दूसरा विवाह है. उनकी पहली शादी, न्यू साउथ वेल्स की पूर्व पूर्व डिप्टी प्रीमियर कारमेल टेब्बट से हुई थी. 19 वर्षों के बाद 2019 में दोनों का तलाक हुआ और यह विवाह समाप्त हुआ. दोनों की शादी से एक बेटा- नैथन है. वहीं जोडी हेडन के लिए यह पहला विवाह है. हेडन, अल्बनीज से 16 वर्ष छोटी हैं.

कौन हैं जोडी हेडन?

जोडी हेडन का जन्म 1979 में बैंकस्टाउन में हुआ और वे न्यू साउथ वेल्स के सेंट्रल कोस्ट में पली-बढ़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकउन्होंने सुपरऐन्यूएशन उद्योग में प्रमुख वित्तीय संस्थानों और इंडस्ट्री फंड्स के साथ दो दशक तक काम किया है. बाद में उन्होंने रणनीतिक नेतृत्व वाली भूमिकाओं में काम करना शुरू किया. 9 Honey के अनुसार, वे अपने क्षेत्र में बेहद प्रभावशाली मानी जाती हैं. वे शिक्षकों के परिवार से आती हैं, लेकिन विश्वविद्यालय छोड़कर उन्होंने अपने करियर को सुपरऐन्यूएशन उद्योग में आगे बढ़ाया. फिलहाल हेडन NSW पब्लिक सर्विस एसोसिएशन में कार्यरत हैं. धीरे-धीरे उन्होंने प्रधानमंत्री के जीवनसाथी की पारंपरिक भूमिकाएँ भी निभानी शुरू कर दी हैं, जिनमें कैनबरा के नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी की मुख्य संरक्षक के रूप में सेवा देना शामिल है.

शादी में परिवार और कार्यक्रम

द गार्जियन के अनुसार, इस विवाह में हेडन की पाँच वर्षीय भतीजी एला फ्लावर गर्ल थी, जबकि अल्बनीज का कुत्ता टोतो रिंग बेयरर बना. हेडन के भाई पैट्रिक और अल्बनीज की चचेरी बहन हेलेन गोल्डन विवाह के गवाह बने. कई रिपोर्टों में बताया गया कि हेडन ने सिडनी के डिजाइनर Romance Was Born का बनाया हुआ गाउन पहना था, जबकि प्रधानमंत्री का सूट MJ Bale से था. शादी की तैयारियाँ मई 2025 के चुनाव के बाद तक रोक दी गई थीं. जून 2025 में अल्बनीज ने बताया था कि यदि वे प्रधानमंत्री न चुने जाते तो यह जोड़ा दो महीने का हनीमून मनाने की योजना बना रहा था. अब दंपती ऑस्ट्रेलिया में ही करीब दो सप्ताह के छोटे हनीमून पर जाने की उम्मीद है.

कड़ी सुरक्षा में हुआ विवाह, बेहद कम लोग हुए शामिल

द लॉज (ऑस्ट्रेलियाई पीएम का आवास) का निर्माण 1927 में हुआ था और यह लगभग सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का अस्थायी या स्थायी निवास रहा है. यह कॉलोनियल रिवाइवल शैली में बना भवन है, जिसकी 2019 में बड़ी मरम्मत और बहाली की गई थी विवाह में बेहद कम लोग शामिल थे. प्रधानमंत्री को हाल ही में काफी धमकियां मिली थीं. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी. ABC के मुताबिक वित्त मंत्री जिम चाल्मर्स, विदेश मंत्री पेनी वोंग, वित्त मंत्री कैटी गैलेघर, उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स और अभिनेता रीस मुलडून प्रमुख मेहमानों में शामिल थे.

ये भी पढ़ें:-

सूर्य का CME क्या है, जिसने Airbus को घुटनों पर ला दिया, 6000 A320 हवाई जहाजों की रुकी उड़ान

‘पाकिस्तानियों पर भरोसा करें, वो ऑक्सफोर्ड में भी सुअरबाड़ा बना देंगे’, भारतीय ने खोल दी डिबेट की सारी पोल

Autopen: वह रोबोट जो अमेरिकी राष्ट्रपति की जगह बैठता है, क्या है ‘ऑटोपेन’ जिस पर ट्रंप ने मचा रखा है बवाल?

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें