21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर न्यूयॉर्क और न्यूजीलैंड नए हैं, तो पुराना यॉर्क और जीलैंड कहां है?

Where is Old Zealand and Old York: कई शहरों के नामों के आगे न्यू लगा होता है. न्यू दिल्ली और नवी मुंबई से आप परिचित हैं ही. दुनिया में न्यूयॉर्क और न्यूजीलैंड विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं, इनके पुराने शहर यूरोप में हैं.

Where is old Zealand and Old York: दुनिया यानी विश्व बहुत बड़ा है. चांद पर घर होगा, यह सपना अभी दूर है और इसलिए यह नीला ग्रह ही हमारा ठिकाना है. प्रकृति नया निर्माण करती है, तो मानव भी करते हैं. जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ी नए शहर बने. इसी दुनिया में जितने भी शहर हैं सबका नाम अलग होता है. आश्चर्य की बात है कि जितनी भी भाषाएं हैं, सबकी ध्वनियां अलग हैं, लेकिन अपवादों को छोड़ दिया जाए तो शायद ही एक शहर दूसरे के नाम पर हो. लेकिन कुछ शहर किसी छोटी सी जगह के नाम पर पड़ जाते हैं और इतने लोकप्रिय हो जाते हैं, कि उनके नाम के आगे लगा ‘न्यू’ ही फेमस हो जाता है. अब आपके आप न्यू दिल्ली और नवी मुंबई से तो परिचित हैं ही दोनों अपने पुराने क्षेत्र से बस थोड़ी दूर हैं. न्यूयॉर्क और न्यूजीलैंड से भी बखूबी वाकिफ हैं, लेकिन ये दोनों अपने पुराने क्षेत्र से कहीं ज्यादा दूर हैं, यानी इतने कि दोनों अलग-अलग महाद्वीप में हैं. 

सबसे पहले न्यूजीलैंड के नाम की उत्पत्ति की बात करते हैं. 1642 में नीदरलैंड्स के खोजकर्ता एबेल तस्मान ने न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कदम रखा. वह एक अनुभवी नाविक थे और डच ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए काम कर रहे थे. तस्मान ने गलती से सोचा कि वे दक्षिण अमेरिका के पास स्थित स्टेटेन लैंड द्वीप के किसी हिस्से में पहुंच गए हैं. उस समय यूरोपीय खोजकर्ता अक्सर नई खोजी गई जगहों को पहले से ज्ञात स्थानों के आधार पर नाम देते थे. तस्मान की इस खोज ने डच मानचित्रकारों का ध्यान खींचा, जिन्होंने इस क्षेत्र का सटीक अध्ययन शुरू किया. डच भारत में 1595-96 तक आए थे. 1602 में उन्होंने डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना भी की. इसी क्रम में वे आगे बढ़े होंगे और उन्हें नियु जीलैंड मिला होगा. 

न्यूजीलैंड पहले नियु जीलैंड के नाम से जाना जाता था

जल्द ही डच कार्टोग्राफरों ने तस्मान की खोज का विश्लेषण किया. उन्होंने पाया कि यह क्षेत्र स्टेटेन लैंड नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से नया भू-भाग था. जोन ब्लीयू ने इस नई जगह का नाम “नियु जीलैंड” रखा, जो नीदरलैंड्स के पश्चिमी प्रांत जीलैंड से प्रेरित था. जीलैंड, जिसका डच भाषा में अर्थ “समुद्री भूमि” है, कई द्वीपों से मिलकर बना है और अपने समुद्री व्यापार के लिए प्रसिद्ध था. इस नामकरण से यह साफ होता है कि डच खोजकर्ता अपनी मातृभूमि की सांस्कृतिक और भौगोलिक पहचान को नई खोजों से जोड़ना चाहते थे. 

18वीं सदी में, विशेष रूप से 1769-1770 के दशक में, अंग्रेज नाविक कैप्टन जेम्स कुक ने न्यूजीलैंड की तीन महत्वपूर्ण यात्राएं कीं. कुक ने इस क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण किया और इसके नक्शे बनाए, जिससे न्यूजीलैंड की भौगोलिक समझ में सुधार हुआ. उनकी यात्राओं के कारण “नियु जीलैंड” का नाम अंग्रेजी में “न्यूजीलैंड” के रूप में प्रचलित हो गया. कुक की खोजों ने न केवल न्यूजीलैंड को यूरोपीय नक्शों पर स्थापित किया, बल्कि ब्रिटिश उपनिवेशवाद के लिए भी मार्ग प्रशस्त किया. इस दौरान न्यूजीलैंड के स्वदेशी माओरी लोगों के साथ यूरोपियनों का पहला संपर्क भी हुआ, जिसने इस क्षेत्र के इतिहास को और जटिल बनाया.

न्यूयॉर्क को भी डचों ने बसाया और अंग्रेजों ने नाम बदला

अब बात करते हैं न्यूयॉर्क की. अमेरिकी शान, दुनिया की आर्थिक पहचान और आश्चर्य यह भी नोट कर लें कि इसकी जीडीपी (2.5 ट्रिलियन डॉलर) दुनिया के 190 देशों से ज्यादा है. आपको पहले ही एक चुनौतीपूर्ण बात बता देते हैं. न्यूयॉर्क को पहले न्यू एम्सटर्डम के नाम से जाना जाता था. जी हां यह भी नीदरलैंड के डच लोगों की कॉलोनी थी. उन्होंने 1626 में इसे बसाया था. लेकिन अंग्रेज उपनिवेशवाद उस समय चरम पर था, तो उन्होंने 1664 में इस पर कब्जा कर लिया. जब उन्होंने इस पर कब्जा किया तो इसका नाम रखा न्यूयॉर्क.

अंग्रेजी गौरव और समुद्री ताकत ने उन्हें पूरी दुनिया का बादशाह बना दिया था. अमेरिका में दाखिल होने के बाद उन्होंने न्यू एम्सटर्डम को कब्जाया और उसे अपने देश इंग्लैंड के पुराने और एक अहम देश यॉर्क के नाम पर रखा. यॉर्क को रोमन और वाइकिंग काल में राजधानी का गौरव भी मिला था. हालांकि कालांतर में दूसरे शहर बढ़ते गए और यह एक छोटा शहर ही रह गया. अंग्रेजों के न्यूयॉर्क नाम रखना अपने राजा किंग चार्ल्स के भाई जेम्स के सम्मान का भी प्रतीक था, जो उस समय ड्यूक ऑफ यॉर्क थे. 

भारत में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है और आपको पसंद है आप यॉर्कर शब्द से भी परिचित होंगे. यॉर्कर बॉलर्स का वह हथियार होती है, जिस पर बल्लेबाज के चारों खाने चित हो जाता है. यह यॉर्कर शब्द भी यहीं से आया माना जाता है. यॉर्क और यॉर्कर शब्द के बारे में तसल्ली से और भी जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

न्यू और ओल्ड के बीच दूरी ने जड़ों को किया मजबूत

न्यूजीलैंड और न्यूयॉर्क का नामकरण केवल एक भौगोलिक खोज की कहानी नहीं है, बल्कि यह उस समय के यूरोपीय औपनिवेशिक दृष्टिकोण को भी दर्शाता है. “न्यू” और “ओल्ड” के बीच का यह संबंध हमें इतिहास के उन पन्नों की ओर ले जाता है, जहां खोज, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने आधुनिक दुनिया को आकार दिया. अंग्रेज जहां भी जाते थे अपनी जड़ों को याद रखने के लिए किसी शहर के नाम के आगे न्यू जोड़ देते थे.

आज न्यूजीलैंड एक स्वतंत्र राष्ट्र है, जो अपनी माओरी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक विकास के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका नाम अभी भी उस डच प्रांत जीलैंड की याद दिलाता है, जिसने इसे अपनी पहचान दी. वहीं न्यूयॉर्क एक ऐसी दुनिया है, जिसमें इस धरती के विभिन्न नस्ल और देशों के लोग आपको मिल जाएंगे. 

ये भी पढ़ें:-

दो साल की बच्ची को चुना गया जीवित देवी, कठिन परीक्षा के बाद हुआ चयन, जानें क्या है नेपाल की यह अनूठी परंपरा

अमेरिकी शिक्षा विभाग में कामकाज हो जाएगा ठप, शटडाउन के बाद ट्रंप सरकार रोक देगी फंडिंग

यूक्रेन को यह घातक मिसाइल देने की तैयारी में अमेरिका, रूस ने दी गंभीर नतीजे की चेतावनी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel