USA Shutdown will halt Education Department: संयुक्त राज्य अमेरिका में आधी रात के बाद से शटडाउन लग गया. अमेरिका की दोनों बड़ी पार्टियां संघीय सरकार की फंडिंग को लेकर लाए जा रहे वित्तीय बिल पर सहमत नहीं हुए हैं. यह पिछले छह सालों में यह पहला शटडाउन है. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा की गई कटौतियों से पहले ही कमजोर हो चुके अमेरिकी शिक्षा विभाग में सरकारी वित्त पोषण रुकने से कामकाज ठप पड़ने की आशंका है. शिक्षा विभाग का कहना है कि बुधवार से शुरू हो रहे ‘शटडाउन’ के दौरान उसके कई मुख्य कार्य जारी रहेंगे और संघीय वित्तीय सहायता जारी रहेगी, लेकिन छात्र ऋण भुगतान अब भी बकाया रहेंगे. वहीं, नागरिक अधिकारों से जुड़ी शिकायतों की जांच बंद हो जाएगी और विभाग नए संघीय अनुदान जारी नहीं करेगा.
विभाग की एक आकस्मिक योजना के अनुसार, उसके लगभग 87 प्रतिशत कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा. अमेरिकी शिक्षा विभाग के अनुसार लगभग 99 फीसदी छात्र किसी न किसी रूप में सरकारी सहायता प्राप्त करते हैं, जो देश के लगभग 5400 कॉलेजों में पढ़ते हैं, हालांकि उनके लोन संबंधी विषयों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन इस दौरान किसी नए पद पर भर्ती नहीं हो सकती, नया अनुदान नहीं मिलेगा. चूंकि स्कूलों को धन संघीय सरकार से मिलता है, ऐसे में प्रभाव पड़ना लाजिमी है. हालांकि इस वर्ष के बजट से स्कूलों को भुगतान हो चुका है, लेकिन कुछ स्कूलों में यह अभी नहीं पहुंची है. ऐसे में शटडाउन से एड इम्पैक्ट जैसी गतिविधियां प्रभावित होंगी.
संघीय पद हो सकते समाप्त
प्रशासन ने संकेत दिया है कि ‘शटडाउन’ की स्थिति में संघीय एजेंसियों में और भी पद पूरी तरह से समाप्त हो सकते हैं. हालांकि पिछले ‘शटडाउन’ में कांग्रेस द्वारा संघीय धन बहाल करने के बाद छुट्टी पर गए कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया था, लेकिन इन लोगों को तब तक अपने पद पर जब तक यह फंडिंग बिल पास नहीं हो जाता. इस बार ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ने संघीय कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी है.
लंबे समय तक रह सकता है शटडाउन
मई में सदन की विनियोग समिति के समक्ष पेश हुईं शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन ने कहा कि इस साल की छंटनी ने उनके विभाग को कमजोर कर दिया है और कुछ मामलों में तो बहुत ज्यादा असर पड़ा है. सांसदों के गतिरोध और सरकार को धन मुहैया कराने की समय-सीमा चूकने के कारण अमेरिका में लंबे समय तक ‘शटडाउन’ (वित्तीय पोषण रुकने) की आशंका है. 100 सदस्यों वाले अमेरिकी सीनेट में रिपबल्किन पार्टी की ओर से लाया गया अल्पाकालिक वित्तीय व्यय विधेयक 55-45 से गिर गया. किसी भी बिल को पास करने के लिए 60 सांसदों की आवश्यकता पड़ती है.
डोनाल्ड ट्रंप पर स्वास्थ्य देखभाल की चिंताओं को किया नजरअंदाज
रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने 21 नवंबर तक सरकार को मौजूदा स्तर पर धन मुहैया कराने के लिए एक अल्पकालिक उपाय का समर्थन किया, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसका विरोध किया. डोमोक्रेट्स ने इस बात पर जोर दिया कि उपाय में स्वास्थ्य देखभाल पर उनकी चिंताओं का समाधान होना चाहिए. डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद कुछ समय पहले पारित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘मेडिकेड’ कटौती को बदलना चाहते हैं और कर क्रेडिट का विस्तार करना चाहते हैं जो कि ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ द्वारा स्थापित बाजारों के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा लेने वाले लाखों लोगों के लिए बीमा प्रीमियम को अधिक किफायती बनाता है.
ये भी पढ़ें:-
ताइवान में घुसे चीनी फाइटर जेट और समुद्री जहाज, जिंनपिंग की सेना करना क्या चाहती है?

