18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप के दावे को थाईलैंड ने बताया झूठा, कंबोडिया बॉर्डर पर अब भी चल रही गोलीबारी, PM अनुतिन का बड़ा बयान- ‘जंग अब भी जारी’

Thailand Cambodia Conflict: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर जारी संघर्ष को लेकर बड़ा भ्रम सामने आया है. ट्रंप के सीजफायर दावे को थाईलैंड ने खारिज कर दिया है. सीमा पर लड़ाई, मौतें और विस्थापन जारी हैं, जबकि कूटनीतिक बयान और जमीनी हालात एक-दूसरे से उलट दिख रहे हैं.

Thailand Cambodia Conflict: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रही लड़ाई को लेकर शनिवार को जबरदस्त भ्रम की स्थिति बन गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा कर दिया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर यानी लड़ाई रोकने पर सहमति बन गई है. लेकिन कुछ ही घंटों बाद थाईलैंड की सरकार ने साफ कह दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. सीमा पर लड़ाई चल रही है, सैनिक मोर्चे पर हैं और हालात पहले जैसे ही तनावपूर्ण बने हुए हैं. बैंकाक पोस्ट के मुताबिक, थाई प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नवीराकुल ने शनिवार को कहा कि कंबोडिया के साथ किसी भी तरह का संघर्ष विराम तय नहीं हुआ है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस वक्त न तो सीजफायर की कोई बातचीत चल रही है और न ही सेना को लड़ाई रोकने का आदेश दिया गया है. अनुतिन ने कहा कि जब तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं होती, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी. (Thailand Cambodia Conflict Trump Ceasefire Claim Denied By Thailand)

मलेशिया की अपील 

इसी बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने दोनों देशों से शनिवार रात 10 बजे से लड़ाई रोकने की अपील की थी. इसके कुछ ही समय बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने खुद थाईलैंड और कंबोडिया के प्रधानमंत्रियों से बात कर ली है और दोनों देश गोलीबारी रोकने पर राजी हो गए हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि थाई प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नवीराकुल और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट से उनकी अच्छी बातचीत हुई है और दोनों ने गोलीबारी रोकने पर सहमति दे दी है.

ट्रंप के इस दावे के बाद जब जमीनी हालात देखे गए तो कहानी बिल्कुल अलग निकली. न थाई प्रधानमंत्री अनुतिन और न ही कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने अपने आधिकारिक बयानों में किसी सीजफायर का जिक्र किया. उल्टा, सीमा पर गोलीबारी और हमले जारी रहे. अल जजीरा के अनुसार, पिछले छह दिनों में दोनों देशों में मिलाकर 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 200 लोग घायल हुए हैं और हालात ऐसे बन गए हैं कि करीब 6 लाख लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

Thailand Cambodia Conflict in Hindi: सीमा विवाद की पुरानी कहानी

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच करीब 800 किलोमीटर लंबी सीमा है. इसी सीमा पर मौजूद सैकड़ों साल पुराने मंदिरों को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इन्हीं मंदिरों के मालिकाने को लेकर बार-बार तनाव बढ़ता है और इस बार भी वही विवाद हिंसा की वजह बना है. ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए थाई प्रधानमंत्री अनुतिन ने कहा कि यह गलतफहमी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस समय बहुत सारी बातचीत चल रही है, लेकिन जमीनी हालात को देखते हुए सेना की बात को ज्यादा अहमियत दी जानी चाहिए. अनुतिन ने साफ कहा कि अभी सीजफायर की बातचीत का वक्त नहीं है. (Thailand Cambodia Conflict Trump Ceasefire Claim Denied By Thailand in Hindi)

रक्षा मंत्री बोले- सेना को कोई आदेश नहीं मिला

थाई रक्षा मंत्री जनरल नत्ताफोन नार्कफनित ने भी दो टूक कहा कि सरकार की ओर से सेना को सीजफायर का कोई आदेश नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक कंबोडिया पूरी तरह से दुश्मनी बंद नहीं करता, तब तक थाई सेना अपना अभियान जारी रखेगी. थाई प्रधानमंत्री अनुतिन ने यह भी साफ किया कि अगर कंबोडिया सच में लड़ाई रोकना चाहता है, तो उसे थाईलैंड को औपचारिक प्रस्ताव देना होगा. उनके मुताबिक, सिर्फ बयान देना या आंशिक तौर पर लड़ाई रोकना, जबकि सैनिक मोर्चे पर मौजूद रहें इसे असली सीजफायर नहीं कहा जा सकता.

शनिवार को भी जारी रही लड़ाई

शनिवार को भी झड़पें थमी नहीं. थाई अधिकारियों के मुताबिक, उबोन राचथानी प्रांत में कंबोडिया की ओर से नए हमले किए गए. थाई सेना ने रणनीतिक हिल 677 पर दोबारा कब्जा किया, लेकिन इस दौरान चार थाई सैनिकों की मौत हो गई. अनुतिन ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सुबह कंबोडिया की ओर से भारी हमला हुआ, BM-21 रॉकेट आम नागरिक इलाकों में गिरे और लोगों को गंभीर चोटें आईं, तो ऐसे हालात में सीजफायर की बात कैसे मानी जाए.

ये भी पढ़ें:

H-1B वीजा पर 1 लाख डॉलर फीस से हड़कंप, 20 राज्यों ने ट्रंप सरकार को घसीटा कोर्ट में, कहा- विदेशी टैलेंट की हो सकती है कमी 

6 महीने में 1 करोड़ की कमाई! अंटार्कटिका जाने की ऑफर पर अटका लड़का, बोला- क्या इसके लिए अपनी लव लाइफ दांव पर लगा दूं?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel