17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6 महीने में 1 करोड़ की कमाई! अंटार्कटिका जाने की ऑफर पर अटका लड़का, बोला- क्या इसके लिए अपनी लव लाइफ दांव पर लगा दूं?

Antarctica Job Offer: एक 29 वर्षीय रिसर्चर को 6 महीने के लिए अंटार्कटिका में करीब 1 करोड़ रुपये की जॉब ऑफर मिली है, लेकिन वह करियर और रिश्ते के बीच फंसा है. बड़ा मौका, बड़ी कमाई और 6 महीने की दूरी यही उसकी सबसे बड़ी दुविधा है.

Antarctica Job Offer: सोचिए, आपको अचानक छह महीने के लिए अंटार्कटिका जाने का मौका मिले और बदले में करीब 1 करोड़ रुपये मिलें. खाना-पीना, रहना, फ्लाइट, गर्म कपड़े सब कंपनी दे रही हो. सुनने में किसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है, लेकिन 29 साल के एक एनवायरनमेंटल रिसर्चर के लिए ये हकीकत है. मौका जबरदस्त है, करियर में बड़ा कदम है, लेकिन दिक्कत ये कि वह समझ नहीं पा रहा कि इस मौके पर कूदे या अपनी जिंदगी और रिश्ते को पहले रखे? रेडिट पोस्ट में रिसर्चर ने बताया कि उसकी कंपनी ने McMurdo Station भेजने का ऑफर दिया है. 

6 महीने की जॉब, सैलरी $145,000 (करीब 1 करोड़ रुपये) और वहां कोई खर्चा नहीं. मतलब कमाई पूरी की पूरी जेब में जाएगी. लेकिन दिक्कत यह है कि 6 महीने घर से दूर रहना, दोस्तों-परिवार और गर्लफ्रेंड से दूर रहना और एक ठंडी-अलग दुनिया में काम करना. ये सब सुनकर उत्साह के साथ डर भी लगता है. रिसर्चर की गर्लफ्रेंड सपोर्टिव है, पर खुश नहीं है. दोनों तीन साल से रिलेशनशिप में हैं और इतने लंबे गैप को लेकर वह भी असहज है. उसने लिखा कि मेरी नेटवर्थ अभी $180k है. प्लान था कि 45 की उम्र में फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस हासिल कर लूं. यह जॉब मेरे भविष्य को बहुत आगे ले जाएगी, लेकिन 6 महीने की दूरी और अकेलापन भारी पड़ रहा है.

लोगों की सलाह- मौका मत छोड़ो

पोस्ट पर लोगों ने जमकर सलाह दी. एक यूजर ने लिखा कि 80 की उम्र में जब दूसरों को बताओगे कि अंटार्कटिका गए थे, तो खुद पर गर्व होगा. एक ने कहा कि 6 महीने में नेटवर्थ डबल करना बड़ा काम है. यह तुम दोनों के भविष्य के लिए अच्छा है. एक और यूजर ने कहा कि लॉन्ग डिस्टेंस तो लोग सालों साल करते हैं. तुम्हारे पास तो बड़ा फायदा भी है. 6 महीने में जिंदगी बदल सकती है. कई लोगों ने अपने अनुभव भी बताए. 

एक यूजर ने कहा कि McMurdo काफी बड़ा स्टेशन है. वहां लोग रहते हैं, दोस्त बन जाते हैं. सही रूटीन बना लोगे तो अकेलापन कम होगा. गर्लफ्रेंड से तय समय पर बात करते रहो, वरना दूरी बढ़ जाती है. एक और यूजर ने साफ किया कि McMurdo South Pole नहीं है. पोल स्टेशन अलग होता है. मैं खुद अपनी अच्छी जॉब छोड़कर वहां गया था. दुनिया का अलग ही अनुभव है. बस ध्यान रखना कि वहां लोग ज्यादातर पैसा शराब पर उड़ाते हैं.

Antarctica Job Offer in Hindi: कुछ यूजर्स ने सैलरी पर सवाल भी उठाए

एक शख्स ने बताया कि उसने खुद अंटार्कटिका में काम किया है और उसे इतना ज्यादा वेतन थोड़ा अजीब लगा. डॉक्टर्स, इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल लाइनमैन तक इतनी सैलरी नहीं पाते. एडमिनिस्ट्रेटर को भी इतना नहीं मिलता. लेकिन हां, वहां खर्चा जीरो होने के कारण सेविंग बहुत बढ़ती है. क्या असली दुविधा बस पैसे की नहीं, जिंदगी की भी है?

ये भी पढ़ें:

दुनिया की सबसे खूबसूरत जज पर गिरी गाज! TikTok पर बोल्ड वीडियो डालना पड़ा भारी, अब हो सकता है कड़ा एक्शन

भारत में IPS, तो पाकिस्तान में कौन? जानें सैलरी, ट्रेनिंग और भर्ती का पूरा प्रोसेस; कितनी ताकतवर है यह पोस्ट

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel