17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया की सबसे खूबसूरत जज पर गिरी गाज! TikTok पर बोल्ड वीडियो डालना पड़ा भारी, अब हो सकता है कड़ा एक्शन

World Most Beautiful Judge: कोलंबिया की मशहूर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला जज मरियानेला मोस्केरा टिकटॉक पर बोल्ड वीडियो पोस्ट करने के आरोप में ट्रायल का सामना कर रही हैं. उन पर न्यायपालिका की छवि खराब करने का आरोप है, जबकि जज इसे सेक्सिस्ट और व्यक्तिगत आजादी पर हमला बता रही हैं.

World Most Beautiful Judge: कोलंबिया की एक मशहूर महिला जज इन दिनों बड़ी मुसीबत में हैं. कारण उनके टिकटॉक पर डाले गए बोल्ड वीडियो. सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग रखने वाली इस जज को लोग दुनिया की सबसे खूबसूरत जज कहकर बुलाते हैं. लेकिन अब यही पहचान उन पर भारी पड़ती दिख रही है. ब्रिटिश मीडिया द सन के मुताबिक कोलंबिया की क्रिमिनल कोर्ट जज मरियानेला काब्रेड़ा मोस्केरा, उम्र 47 साल टिकटॉक पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. उनके 4.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे अपनी निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन जांच अधिकारियों का कहना है कि जज का ऐसा सोशल मीडिया प्रेजेंस न्याय व्यवस्था पर जनता के भरोसे को कम कर सकता है. इसी आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.

मेरे कपड़े का मुद्दा बनाया जा रहा है- जज का आरोप

हियरिंग से पहले जज मरियानेला ने कहा कि जब कोई कर्मचारी अच्छा, कुशल और उत्पादक होता है तो उसे सराहना मिलनी चाहिए. लेकिन न्यायिक प्रणाली में ऐसी किसी सराहना की जगह नहीं है, यहां सिर्फ अनुशासनात्मक कार्रवाई के जरिए प्रताड़ना मिलती है. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी इस पूरी ‘कार्रवाई’ का कारण सिर्फ ये है कि वे एक निजी शौक (हॉबी) पूरा करती हैं, जो उनके काम को कतई प्रभावित नहीं करता. जज का आरोप है कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने लो-कट टॉप पहनकर वीडियो बनाए. इसे सेक्सिस्ट और मिजोजिनिस्ट व्यवहार कहा.

World Most Beautiful Judge in Hindi: 658 वीडियो खंगाले गए 

कोलंबिया की नेशनल कमिशन ऑफ ज्यूडिशियल डिसिप्लिन ने जांच में कुल 658 वीडियो देखे. इनमें से 48 वीडियो को संकेतात्मक और उत्तेजक बताया गया. कमिशन ने यह भी कहा कि कुछ वीडियो बहुत खुली हुई ड्रेस में शूट किए गए हैं. एक और सवाल उठा कि क्या इनमें से कुछ वीडियो कोर्ट परिसर में रिकॉर्ड किए गए? गवाहों ने कहा कि उन्होंने जज को ऑफिस समय में या कोर्ट रूम में वीडियो बनाते नहीं देखा. लेकिन वीडियो में दिखने वाली बुकशेल्फ, डेस्क और फर्नीचर कोर्ट के फर्नीचर जैसे ही लगते हैं. यही बात जांच को और पेचीदा बनाती है. (World Most Beautiful Judge Colombia in Hindi) 

जज का व्यवहार हर समय आदर्श होना चाहिए

कमिशन के फैसले में कहा गया कि जजों को हर वक्त ‘उदाहरणीय आचरण’ रखना चाहिए. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा कमजोर कर सकते हैं. लेकिन ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत जज’ इस फैसले को पूरी तरह खारिज करती हैं. उनका कहना है कि मेरे कपड़ों और मेरी पर्सनल लाइफ को मुद्दा बनाया जा रहा है. ऐसे ही व्यवहार का सामना मेरे कई महिला सहयोगी भी कर चुकी हैं.

जज मरियानेला की तरफ से उनके वकीलों ने ‘पैसिव’ तरीका अपनाया. उनका कहना है कि टिकटॉक पोस्ट का अदालत में उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ा है. अब मामला आगे बढ़कर एक अनुशासनात्मक जज के सामने ट्रायल में जाएगा. वहीं मरियानेला मोस्केरा इस पूरे केस को लिंग भेदभाव और व्यक्तिगत आजादी पर हमला बता रही हैं.

ये भी पढ़ें:

भारत में IPS, तो पाकिस्तान में कौन? जानें सैलरी, ट्रेनिंग और भर्ती का पूरा प्रोसेस; कितनी ताकतवर है यह पोस्ट

पाकिस्तान भारत को अलग रखकर दक्षिण एशिया में नया गठबंधन बनाने की तैयारी, बांग्लादेश और चीन के साथ करेगा नई साजिश

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel