Pakistan Police Service: दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कैसी है. 1947 में जब पाकिस्तान भारत से अलग हुआ, तब इसके कई नियम और कानून भारत से प्रेरित थे. हालांकि पाकिस्तान में सरकार है, लेकिन असली सत्ता पाकिस्तानी सेना के हाथ में रहती है. कभी-कभी स्थानीय पुलिस प्रशासन सरकार के नियंत्रण में होता है और कभी-कभी सेना के. ऐसे में यह जानना रोचक है कि पाकिस्तान की पुलिस कैसे काम करती है और पुलिस अधिकारियों को कितनी तनख्वाह मिलती है. पाकिस्तान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया भारत से काफी मिलती-जुलती है. भारत में IPS (Indian Police Service) के तहत अधिकारियों का चयन होता है, वहीं पाकिस्तान में यह CSP (Civil Service of Pakistan) के तहत होता है. इसे पाकिस्तान में Police Service of Pakistan (PSP) कहा जाता है. इस सेवा के तहत चयनित अधिकारी देशभर के विभिन्न थानों में तैनात होते हैं.
Pakistan Police Service in Hindi: कैसे होता है प्रशिक्षण
पाकिस्तान में भर्ती होने वाले अधिकारी सबसे पहले लाहौर के Civil Service Academy में छह महीने का प्रशिक्षण लेते हैं. इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के National Police Academy में 18 महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है. पुलिस सेवा पाकिस्तान में बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है और इसे देश की प्रमुख अधिकारिक संस्था माना जाता है. पाकिस्तान की पुलिस सेवा चार प्रांतों में विभाजित है: पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलोचिस्तान. इसके अलावा, इस्लामाबाद की पुलिस अलग है. हर प्रांत का पुलिस कमिश्नर इंस्पेक्टर जनरल (IG) होता है. पाकिस्तान में पुलिस का उच्चतम पद इंस्पेक्टर जनरल है, जबकि भारत में यह पद DGP (Director General of Police) कहलाता है.
Pakistan Police Salary in Hindi: कितना वेतन मिलता है?
पाकिस्तान और भारत की पुलिस में वेतन का अंतर काफी बड़ा है. पाकिस्तान में पुलिस अधिकारियों का वेतन 22,000 से 76,800 पाकिस्तानी रुपये के बीच होता है और औसत सैलरी 48,300 रुपये प्रति माह है. अगर हम भारत में तुलना करें तो एक अनुमानित आंकड़ा यह है कि एक पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 60,600 रुपये और एक DIG की सैलरी 2,01,000 रुपये प्रति महीना हो सकती है. पाकिस्तान में पुरुष पुलिस अधिकारियों की तनख्वाह महिलाओं से अधिक है. उदाहरण के लिए, पुरुष अधिकारी 53,500 रुपये कमाते हैं, जबकि महिला अधिकारी 43,000 रुपये कमाती हैं.
भारत और पाकिस्तान की पुलिस व्यवस्था में अंतर
भारत की पुलिस पाकिस्तान की तुलना में बड़ी और अधिक बड़ी है. भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं और हर राज्य की अपनी पुलिस है. पाकिस्तान में केवल चार प्रांतों की पुलिस है. इसके अलावा, भारत में वेतन और इन्क्रीमेंट 7वें वेतन आयोग के अनुसार तय होता है, जबकि पाकिस्तान में वेतन वृद्धि हर 21 महीने में होती है और प्रणाली अलग है.
ये भी पढ़ें:

