13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम मंदिर के साथ अब बलिदान की कहानी भी पढ़ेगी दुनिया, शहीदों के नाम बनेगा स्मारक

Ram Mandir News: अयोध्या में रामलला के पूर्व स्थान पर मंदिर और राम मंदिर आंदोलन के शहीदों के लिए स्मारक बनाने के निर्णय का भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने स्वागत किया. उन्होंने इसे आस्था, बलिदान और इतिहास को सम्मान देने वाला ऐतिहासिक कदम बताया.

Ram Mandir Ayodhya News: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में उस स्थान पर भी एक मंदिर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जहां प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला विराजमान थे. साथ ही राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में एक स्मारक भी बनाया जाएगा. बेतिया से भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने राम मंदिर ट्रस्ट के इस अहम और ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है.  

डॉ. संजय जायसवाल ने क्या कहा ? 

उनका कहना है कि यह फैसला न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि देश के इतिहास और बलिदान की परंपरा को सम्मान देने वाला भी है. डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह फैसला करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. राम मंदिर आंदोलन कोई एक दिन या एक पीढ़ी की लड़ाई नहीं थी. यह संघर्ष करीब साढ़े पांच सौ वर्षों तक चला, जिसमें हजारों-लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी. उन सभी बलिदानियों का योगदान अमूल्य है और उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. राम मंदिर ट्रस्ट का यह निर्णय कि उन बलिदानियों की स्मृति को स्थायी रूप से संजोया जाएगा, अपने आप में ऐतिहासिक है. 

कोठारी बंधुओं के कुर्बानी को किया याद 

डॉ. जायसवाल ने विशेष रूप से कोठारी बंधुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी आज भी हर रामभक्त के दिल में बसी हुई है. ऐसे अनगिनत रामभक्त थे जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर राम मंदिर आंदोलन को आगे बढ़ाया. अब राम मंदिर के नजदीक एक विशेष स्थल पर इन सभी बलिदानियों का इतिहास लिखा जाएगा और उनकी स्मृति में प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. इससे आने वाली पीढ़ियों को यह पता चलेगा कि राम मंदिर सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि त्याग, संघर्ष और आस्था का प्रतीक है. 

बलिदान की कहानी भी पढ़ेगी दुनिया 

उनका कहना है कि यह फैसला आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. जब युवा पीढ़ी इन बलिदानियों के बारे में जानेगी, तो उन्हें अपने देश, संस्कृति और परंपराओं पर गर्व होगा. यह कदम धार्मिक आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय इतिहास के प्रति भी सम्मान को दर्शाता है. 

Also read: बंगाल में बनेगा भव्य राम मंदिर! पोस्टर आया सामने

शहीदों को मिले उचित स्थान 

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि भारत की जनता की ओर से वे राम मंदिर ट्रस्ट का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. ट्रस्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि पिछले 550 वर्षों में जिन्होंने भी राम मंदिर के लिए कुर्बानी दी है, उन्हें मंदिर के बगल में उचित स्थान मिले. उन्होंने कहा कि यह फैसला बहुत ही सराहनीय है और इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट बधाई का पात्र है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel