20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के दौरान गोलीबारी, 2 की मौत, 8 घायल

Brown University Firing: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के दौरान गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें 2 लोगों की मौत और 8 घायल हो गए. पुलिस हमलावर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Brown University Firing: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के दौरान हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे कैंपस को दहशत में डाल दिया. पुलिस के अनुसार, काले कपड़ों में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

हमलावर की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर पुरुष था और उसने काले कपड़े पहन रखे थे. उसे आखिरी बार एक इमारत से बाहर निकलते हुए देखा गया. डिप्टी चीफ ऑफ पुलिस टिमोथी ओ’हारा ने कहा कि पुलिस कैंपस की सभी इमारतों की गहन तलाशी ले रही है और कूड़ेदानों तक की जांच की जा रही है. घटना के तीन घंटे बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा.

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि पीड़ितों के लिए प्रार्थना की जानी चाहिए. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि उन्हें मामले की जानकारी दी गई है और जांच जारी है.

मेयर का बयान और सुरक्षा अलर्ट

प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने बताया कि इलाके में ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ का आदेश लागू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों के अंदर ही रहें और आदेश हटने तक बाहर न निकलें. मेयर के अनुसार, घायल आठों लोग गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक और घायल छात्र हैं या नहीं.

कैंपस में दहशत का माहौल

शुरुआत में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों और स्टाफ को सूचित किया था कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि वह व्यक्ति इस घटना में शामिल नहीं था. पुलिस अब भी हमलावर या हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel