20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजी जेलेंस्की का सुपर आईडिया, छा गया पत्रकारों से बातचीत का अंदाज, क्लियर किया यूक्रेन का फ्यूचर प्लान

Volodymyr Zelenskyy talk journalists European trip: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की समय की कमी के कारण पारंपरिक संवाददाता सम्मेलन नहीं कर सके, इसलिए उन्होंने रूस के आक्रमण के बाद (फरवरी 2022) पहली बार पत्रकारों से व्हाट्सऐप ग्रुप चैट के जरिए बातचीत की. लंदन और ब्रसेल्स के बीच उड़ान भरते समय उन्होंने यूक्रेनी और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के सवालों की लंबी सूची के ऑडियो संदेश भेजकर उत्तर दिए.

Volodymyr Zelenskyy talk journalists European trip: वोलोदिमिर जेलेंस्की इन दिनों काफी व्यस्त हैं. ऐसे में उनके पास इंटरव्यू देने का या मीडिया से बात करने का भी समय नहीं है. ऐसे में यूरोप के कई देशों की 36 घंटे की बेहद व्यस्त यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मीडिया से संवाद के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. समय की कमी के कारण वह पारंपरिक संवाददाता सम्मेलन नहीं कर सके, इसलिए उन्होंने रूस के आक्रमण के बाद (फरवरी 2022) पहली बार पत्रकारों से व्हाट्सऐप ग्रुप चैट के जरिए बातचीत की. लंदन और ब्रसेल्स के बीच उड़ान भरते समय उन्होंने यूक्रेनी और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के सवालों की लंबी सूची के ऑडियो संदेश भेजकर उत्तर दिए. किसी विश्व नेता द्वारा इस तरह मीडिया से संवाद करना बेहद दुर्लभ माना जाता है.

विमान की लगातार गूंज और जेलेंस्की की थकी हुई आवाज के बावजूद एक बात स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आई कि यूक्रेन किसी भी परिस्थिति में अपनी भूमि छोड़ने को तैयार नहीं है. उन्होंने सोमवार देर रात भेजे एक संदेश में कहा, “निस्संदेह, रूस चाहता है कि हम अपना क्षेत्र छोड़ दें, लेकिन कानून हमें इसकी अनुमति नहीं देता… और सच कहें तो हमारा नैतिक अधिकार भी नहीं है.” यह बयान उस समय आया है जब युद्ध खत्म करने के लिए संभावित शांति वार्ताओं के कयास लगाए जा रहे हैं, जिनकी दिशा अभी भी अनिश्चित है.

पोप से भी मिले जेलेंस्की

अपनी यूरोपीय यात्रा के दौरान जेलेंस्की ने लंदन में ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद ब्रसेल्स में नाटो और यूरोपीय संघ के प्रमुखों से बातचीत की. यात्रा का अंतिम पड़ाव रोम रहा, जहाँ उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री और पोप लियो 14वें से मुलाकात की. इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन के लिए सैन्य समर्थन, वित्तीय सहायता और कूटनीतिक सहयोग सुनिश्चित करना था.

दुनिया जहां की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

पिछली बार बातचीत में यूक्रेनी जनता को दिया था आश्वासन

ध्यान देने योग्य है कि युद्ध की शुरुआत से ही जेलेंस्की संवाद को अपनी प्राथमिक रणनीति बना चुके हैं. 2022 में जब रूस ने कीव पर हमला किया, तब उन्होंने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में यूक्रेनी जनता को आश्वासन दिया था, “हम सब यहाँ हैं. हमारे सैनिक यहाँ हैं, हम अपनी स्वतंत्रता की रक्षा कर रहे हैं.” तब से वह लगातार वीडियो संदेश, विदेशी संसदों को डिजिटल माध्यम से संबोधन, देर रात सोशल मीडिया पोस्ट और सुरक्षा घेरे में पत्रकारों के लिए ब्रीफिंग के जरिये जनता से जुड़े रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

गुब्बारे से सहम गया पूरा देश, सरकार ने घोषित की ‘इमरजेंसी सिचुएशन’, इस यूरोपीय देश में क्यों है डर का माहौल?

बेरहम हुआ पाकिस्तान, सर्द रात में इमरान खान की बहनों पर डाला पानी, वाटर कैनन से जमीन पर गिरीं, अब होगा बवाल!

Video: महिला पत्रकार को आंख मारी, पाकिस्तानी सेना के DG ISPR की हरकत पर मचा बवाल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel