Video: महिला पत्रकार को आंख मारी, पाकिस्तानी सेना के DG ISPR की हरकत पर मचा बवाल

लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और अब्सा कोमल. फोटो- स्क्रीनग्रैब (एक्स)
Pakistan Army DG ISPR blinks eye to female journalist: पाकिस्तानी सेना के डीजी ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी एक महिला पत्रकार को आंख मारने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने इमरान खान से संबंधित सवाल को लेकर महिला पत्रकार को आंख मारी. शरीफ चौधरी की इस हरकत पर इस पर सोशल मीडिया ने उन्हें खूब लताड़ लगाई.
Pakistan Army DG ISPR blinks eye to female journalist: पाकिस्तानी सेना नित नए रिकॉर्ड्स बनाती है. इस बार महिला पत्रकार को आंख मारने के मामले में बखेड़ा खड़ा हो गया है. इमरान खान से संबंधित सवाल का जवाब देते समय, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी की हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पत्रकार अब्सा कोमल ने जेल में बंद इमरान को लेकर सवाल पूछा, तो शरीफ चौधरी ने उन्हें जेहनी मरीज कहा और तुरंत आंख मारी. उनकी इस हरकत को गैर पेशेवर कह कर लताड़ा जा रहा है.
पत्रकार अब्सा कोमल ने प्रेस ब्रीफिंग के इमरान खान पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि जैसे कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, राष्ट्र-विरोधी और दिल्ली के इशारे पर काम करने वाला बताया जा रहा है. उन्होंने आगे पूछा, “यह पहले की तुलना में कैसे अलग है, या क्या हमें भविष्य में किसी नए घटनाक्रम की उम्मीद करनी चाहिए?” चौधरी ने जवाब में कहा, “और एक चौथा बिंदु भी जोड़ लें, वह एक जेहनी मरीज (मानसिक रूप से बीमार) भी है.” इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार की ओर आंख मारी.
सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कृत्य को सेना के मीडिया विंग के लिए नया निम्न स्तर बताया. एक यूजर ने लिखा- Ahmed (Not) Sharif Chaudhary. (अहमद (नॉट) शरीफ चौधरी). एक अन्य ने टिप्पणी की- एक महिला पत्रकार को जवाब देते हुए DG ISPR की आंख मारना? यह प्रोफेशनलिज्म का अंत है. प्रेस कॉन्फ्रेंस थी या सस्ती फ्लर्टिंग? वहीं एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान की सेना के डीजी ISPR ने एक महिला पत्रकार की ओर आंख मारी, जब उसने पूछा कि आखिर क्यों उन्हें (खान को) दिल्ली से फंडेड बताया जा रहा है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे जरा भी हैरानी नहीं हुई. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- कैमरे के सामने खुलेआम यह हो रहा है. पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. पीएम एक कठपुतली है. एक अन्य ने लिखा- एक मीम बन चुका देश. एक यूजर ने कहा कि शरीफ के ऊपर केस होना चाहिए.
इमरान के ऊपर हमलावर हो रही सेना
शुक्रवार को चौधरी ने खान को नार्सिसिस्ट (आत्ममुग्ध) बताया, जिनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं इतनी चरम पर पहुँच गई हैं. वे मानते हैं के अगर वे सत्ता में नहीं हैं, तो कुछ भी अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए. हालाँकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया. चौधरी ने कहा कि जेल में खान से मिलने आने वाले कुछ लोग फौज के खिलाफ जहर फैलाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं. चौधरी ने खान पर सेना के प्रति दुश्मनी भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा- हम किसी को भी पाकिस्तान की सेना और उसके लोगों के बीच दरार पैदा नहीं करने देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक अधिकारों की भी सीमाएँ होती हैं, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में.
सेना और इमरान खान के बीच बढ़ी तल्खी
इमरान खान 2024 में सत्ता से हटने के बाद से पाकिस्तानी सेना के प्रति हमलावर रहे हैं. उन्होंने हाल के दिनों में पाकिस्तानी आर्मी के चीफ आसिम मुनीर को मानसिक रूप से अस्थिर और देश के लिए खतरनाक बताया था. उन्होंने कहा था कि मुनीर की वजह से आतंकवाद बढ़ रहा है. वहीं इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उनकी इन बयानबाजियों के बाद से खान के ऊपर पाक फौज का शिकंजा कसता जा रहा है. उनके सगे संबंधियों से उनकी मुलाकात नहीं होने दी जा रही है. पिछले महीने उनकी बहनों से होने वाली मुलाकात को रोक दिया गया, जिसके बाद काफी बवाल हुआ, आखिरकार सिर्फ एक बहन को मिलने दिया गया.
ये भी पढ़ें:-
Pakistan Unique Theft: पाकिस्तान में जज के कमरे से अनोखी चोरी, खबर पढ़कर पकड़ लेंगे पेट
पाकिस्तान में हिंदू मां बेटी किडनैप, खतरे में अल्पसंख्यक, जबरन धर्म परिवर्तन की आशंका
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




