बिना वेडिंग रिंग के नजर आईं उषा वेंस, क्या US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से टूट गया रिश्ता? वायरल हुईं तस्वीरें

बिना वेडिंग रिंग के नजर आईं उषा वैन्स, वायरल तस्वीरों से उड़ीं अफवाहें. फोटो- एक्स.
Usha Vance without Wedding Ring: उपराष्ट्रपति की पत्नी, सेकेंड लेडी उषा वेंस ने बुधवार को कैंप लेज्यून और MCAS न्यू रिवर का दौरा किया. इस दौरान वे बिना अंगूठी के नजर आईं, जिससे उनके रिश्ते के टूटने को लेकर काफी अफवाहें फैलने लगीं और अटकलें को बल मिलने लगा. जेडी वेंस ने उन्हें बीते दिनों ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह चुके हैं. अपने पति के बयान और एरिका किर्क के साथ उनके लम्हों ने इन अफवाहों में आग में घी की तरह काम किया. उषा की बिना रिंग वाली फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Usha Vance without Wedding Ring: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले दिनों काफी चर्चा में थे. कुछ हफ्ते पहले उनके पति जे.डी. वेंस ने सार्वजनिक रूप से उनके विवाह में धार्मिक मतभेदों का जिक्र किया था. उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर ऐसा बयान दिया था, जिसकी उन्हें मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. एक ओर उन्हें अपनी पत्नी से धर्म के मामले में जबरदस्ती करने वाला बताया गया, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने धर्म का संरक्षक. हालांकि यह मामला काफी हद तक दब गया था, लेकिन अब एक बार फिर वे चर्चा में जरूर आएगे. लेकिन इस बार खुद की वजह से नहीं बल्कि अपनी पत्नी की वजह से. फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और सेकेंड लेडी उषा वेंस ने बुधवार को नॉर्थ कैरोलाइना स्थित कैंप लेज्यून और मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन (MCAS) न्यू रिवर का दौरा किया. इस सार्वजनिक कार्यक्रम के उषा वेंस को बिना शादी की अंगूठी पहने देखा गया.
अमेरिकी फर्स्ट और सेकेंड लेडी ने बुधवार को कैंप लेज्यून और MCAS न्यू रिवर का दौरा किया. व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दौरान उन्होंने दोनों ठिकानों के छात्रों, शिक्षकों, सैन्य परिवारों और सर्विस मेंबर्स से मुलाकात की. कार्यक्रम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं, जिनमें उषा वेंस को बिना अंगूठी के देखा गया.
डेली मेल के अनुसार तस्वीरों में 39 वर्षीय उषा को विमान से उतरते हुए देखा गया, जहाँ उनका बायां हाथ पूरी तरह दिखाई दे रहा था, लेकिन शादी की अंगूठी कहीं नहीं दिखी. कैंप लेज्यून और मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन न्यू रिवर की अतिरिक्त तस्वीरों से भी पुष्टि होती है कि पूरे दौरे के दौरान अंगूठी नहीं पहनी गई थी. वहीं उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस को गुरुवार को वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी शादी की अंगूठी पहने हुए देखा गया.
पहले भी बिना अंगूठी के नजर आई हैं उषा वेंस
यूएसए टुडे के अनुसार उषा वेंस को कई बार बिना अंगूठी के भी देखा गया है. वहीं डेली मेल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर को वॉल्टर रीड अस्पताल के दौरे की तस्वीरों में भी सेकेंड लेडी बिना अंगूठी के दिखी थीं. हालांकि उन्हें आखिरी बार 8 नवंबर को मरीन बॉल में शादी की अंगूठी पहने देखा गया था. जैसे ही तस्वीरें एक्स (ट्विटर) पर फैलने लगीं, यूजर्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि शायद उषा अपने पति के प्रति अपनी भावनाएँ संकेतों में व्यक्त कर रही हैं. हालांकि डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट मे कहा कि सेकेंड लेडी के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि उषा तीन छोटे बच्चों की माँ हैं, बहुत सारे बर्तन धोती हैं, बच्चों को नहलाती हैं और कभी-कभी अपनी अंगूठी पहनना भूल जाती हैं.

किस घटना ने वेंस दंपत्ति के रिश्ते में लगाई अड़चन?
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर वेंस दंपति के रिश्ते को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. यह चर्चा अक्टूबर में उस घटना के बाद शुरू हुई थी, जब उपराष्ट्रपति को एरिका किर्क को एक कार्यक्रम में काफी करीब से गले लगाते देखा गया था. आलोचकों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि एरिका ने वेंस के सिर के पीछे जिस तरह हाथ रखा, वह अनुचित था. एरिका, दिवंगत दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की पत्नी हैं. सेकेंड कपल के बीच किसी मतभेद की अटकलों को तब और हवा मिली जब उपराष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी पत्नी से हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी. वेंस स्वयं रोमन कैथोलिक हैं.
जेडी वेंस ने कहां और क्या कहा था?
जेडी वेंस की टिप्पणी के बाद ही यह मामला फिर से बढ़ने लगा था. यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में आयोजित एक Turning Point USA कार्यक्रम में जे.डी. वेंस ने एक सवाल के जवाब में कहा था- क्या मैं उम्मीद करता हूँ कि एक दिन चर्च का वही अनुभव मेरी पत्नी को भी छू सके, जैसा मुझे छुआ? हाँ, मैं सच में इसकी इच्छा करता हूँ, क्योंकि मैं ईसाई मत में विश्वास करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि एक दिन मेरी पत्नी भी इसे उसी तरह देखे. उन्होंने आगे कहा- लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करतीं, तो भी कोई समस्या नहीं. भगवान कहते हैं कि सभी को स्वतंत्र इच्छा मिली है. यह ऐसी चीज है, जिसे परिवार, मित्रों और अपने प्रिय व्यक्ति के साथ मिलकर संभाला जाता है.
उषा और जेडी वेंस का सफर कैसा रहा
सैन डिएगो में जन्मी और पली-बढ़ीं उषा चिलुकुरी हिंदू भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं और उनके दोनों माता-पिता शिक्षक हैं. वेंस दंपति की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई, जहाँ उषा बेहद प्रतिभाशाली छात्रा थीं. दोनों ने 2014 में विवाह किया था. जेडी वेंस के अनुसार उस समय दोनों ईश्वर में बहुत ज्यादा विश्वास नहीं रखते थे. हालांकि बाद में उषा के कहने पर ही 2019 में उन्होंने ईसाई धर्म को मानना शुरू किया था. राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जे.डी. वेंस को अपना रनिंग मेट चुने जाने से पहले, उषा मंगर, टॉल्स एंड ओल्सन नाम की लॉ फर्म में वकील थीं, जो कॉर्पोरेट और मुकदमेबाजी में विशेषज्ञ है. हालांकि जेडी वेंस ने अपने बयान के बाद सारी चर्चा को अपनी पत्नी की ओर ही मोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें:-
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




