13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप और जोहरान के सारे हमले निकले चुनावी जुमला! फासिस्ट, जिहादी और तानाशाह कहने के बाद कैसे हो गई दोस्ती?

Donald Trump and Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और जोहरान ममदानी के बीच तीखे जुबानी हमले हुए. ट्रंप ने जहां ममदानी को कम्यूनिस्ट, पागल और जिहादी तक कह दिया, तो जोहरान ने अमेरिकी राष्ट्रपित को फासिस्ट और तानाशाह तक कह दिया था. अब दोनों ने कड़वे अभियान के बाद इस पर एक तरह की मजाकिया सफाई पेश की है.

Donald Trump and Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी ने 21 नवंबर को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बीच खूब तीखे व्यंग्य बाण चले. हालांकि दोनों के बीच इस ताजा मुलाकात में सारी तकरार खत्म होती दिखी. इस मुलाकात के बाद दोनों ने प्रेस से बात की, जहां दोनों से कुछ तीखे प्रश्न पूछे गए. हालांकि चुनाव अभियानों के दौरान जितनी लड़ाई देखी गई, व्हाइट हाउस में उतना ही दोस्ताना देखने को मिला. ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मेयर इलेक्ट को मदद करने का वादा किया, तो वहीं ममदानी ने भी उनके साथ कई मुद्दों पर सहमति जताई. प्रेस से बातचीत के दौरान एक दूसरे को कम्यूनिस्ट, फासिस्ट, जिहादी जैसे कई खिताबों से नवाजने पर सवाल किया गया, तो दोनों ने मजेदार जवाब दिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से पूछा गया कि उन्होंने पहले ममदानी को कम्युनिस्ट क्यों कहा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ममदानी के कुछ विचार थोड़े अलग हैं. उन्होंने कहा- हम देखेंगे कि क्या काम करता है या वो खुद भी बदलेंगे. हम सब बदलते हैं. मैंने भी बहुत बदलाव किया है, जब पहली बार पद संभाला था, उससे लेकर अब तक काफी समय बीत गया. रिपोर्टरों ने बार-बार कोशिश की कि दोनों नेता एक-दूसरे पर की गई पुरानी तीखी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दें, लेकिन ममदानी और ट्रंप लगातार ऐसे सवालों से दूरी बनाते रहे और बातचीत को साझा मुद्दों पर केंद्रित रखा. 

क्या ममदानी को जिहादी कहेंगे ट्रंप?

जब एक रिपोर्टर ने ट्रंप को उनकी वह पुरानी टिप्पणी याद दिलाई जिसमें उन्होंने ममदानी की जीत पर न्यूयॉर्क सिटी की फंडिंग रोकने की बात कही थी, तो राष्ट्रपति ने इसे हंसी-मजाक में टाल दिया. उन्होंने कहा- मेरा उद्देश्य इनकी मदद करना होगा, न कि मुश्किलें बढ़ाना. एक अन्य सवाल में जब पत्रकार ने पूछा कि क्या ट्रंप अब भी ममदानी को ‘जिहादी’ कहेंगे, तो उन्होंने साफ तौर पर ‘नहीं’ कहा और जोड़ा कि चुनावी रैलियों में अक्सर बहुत-सी बातें कहनी पड़ती हैं.

फासिस्ट और तानाशाह पर जवाब देने से ट्रंप ने रोका

वहीं अपने चुनाव अभियान के दौरान जोहरान ममदानी ने ट्रंप को उनकी इमिग्रेशन नीति के कारण फासिस्ट कहा था. इस पर जब ममदानी से पूछा गया कि उन्होंने ट्रंप को फासिस्ट और तानाशाह क्यों कहा था, तो असेंबलीमैन ने कहा कि बातचीत उनके मतभेदों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क की सेवा के साझा मकसद पर केंद्रित थी. ट्रंप ने मजाक में कहा- मुझे ‘तानाशाह’ से भी बुरा कहा गया है… तो यह इतना बुरा भी नहीं है. जब ममदानी उनके फासिस्ट टिप्पणी के बारे में जवाब देने ही वाले थे, ट्रंप ने हंसते हुए उनके हाथ पर टैप किया और कहा- ठीक है, बस हां कह देना. समझाने में ज्यादा समय लगेगा, मुझे बुरा नहीं लगता. इस पर ओवल ऑफिस में मुस्कुराहटें और हंसी गूंजी.

ममदानी के साथ काम करने को लेकर खुश ट्रंप

व्हाइट हाउस में ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी की मुलाकात हुई, जिसमें affordability और सहयोग पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने न्यूयॉर्कवासियों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी से व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात आश्चर्यजनक रूप से सौहार्दपूर्ण रही, जबकि दोनों ने अतीत में सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर तीखे वैचारिक झुकाव वाले हमले किए थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने मेयर-इलेक्ट की भूमिका में मदद करने का वादा किया. ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने ममदानी से कहा- मैं चाहता हूं कि आप अच्छा काम करें और हम आपकी मदद करेंगे कि आप अच्छा काम करें.

न्यूयॉर्क के लिए काम करने के लिए दोनों नेताओं के बीच बनी सहमति

बैठक तारीफों, मुस्कुराहटों और सहयोग के वादों से भरी रही. महीनों तक चली कटु बयानबाज़ी के बावजूद ट्रंप ने कहा कि वह कई मुद्दों पर ममदानी से सहमत हैं. उन्होंने कहा- हमारी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई, और उनकी कुछ बातें मेरी सोच से काफी मिलती हैं. सबसे बड़ा मुद्दा है लागत. नया शब्द है ‘affordability’. एक और पुराना शब्द है ‘groceries’, जो बेहद सटीक है. और इनकी कीमतें कम हो रही हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह बैठक उन्हें चौंकाने वाली लगी. उन्होंने कहा- “वह अपराध खत्म करना चाहते हैं, आवास निर्माण चाहते हैं, किराए कम करना चाहते हैं, ये सभी चीजें ऐसी हैं जिनसे मैं सहमत हूं.”

न्यूयॉर्क की फंडिंग नहीं होगी बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जोहरान ममदानी को सफल होते देखना चाहते हैं. बहुप्रतीक्षित बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वे ममदानी के नेतृत्व वाले न्यूयॉर्क में पूरी तरह सहज महसूस करेंगे और उन्हें उम्मीद नहीं है कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले इस शहर का फंडिंग बंद करनी पड़ेगी.

उन्होंने यह जोर दिया कि दोनों नेताओं की आर्थिक मुद्दों, खासकर जीवन-यापन लागत को लेकर राजनीतिक सोच में काफी समानता है. शहर के कम्प्ट्रोलर कार्यालय के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी को वित्त वर्ष 2025 में लगभग 10 अरब डॉलर की संघीय फंडिंग मिली, जो उसके कुल परिचालन बजट का 8.3% था. यह धन शिक्षा, आवास, सामाजिक सेवाओं और कम आय वाले परिवारों के लिए चल रहे कार्यक्रमों पर खर्च किया गया.

ये भी पढ़ें:-

चीन बना रहा दुनिया का पहला ऐसा आईलैंड, 4 महीने तक समुंदर में रह सकेगा आत्मनिर्भर, परमाणु हमला भी होगा बेअसर

ब्राजील में COP 30 क्लाइमेट समिट के दौरान लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे हजारों लोग

‘यह तो बस शुरुआत है…’ ट्रंप ने सऊदी को F-35 स्टेल्थ जेट और हथियार देने के बाद किया बड़ा ऐलान, ईरान-इजरायल की धड़कनें तेज!

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel