30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

US Visa Bulletin: भारतीय वर्कर्स को बड़ा झटका! क्या अमेरिका का वीजा नहीं मिलेगा? 

US Visa Bulletin: यूएस वीजा बुलेटिन मई 2025 में भारत के आवेदकों के लिए अहम बदलाव हुए हैं. F2A श्रेणी में फाइलिंग तिथि आगे बढ़ी है, जबकि EB-5 अनरिजर्व्ड में कटऑफ पीछे गया है. जानिए इसका क्या असर पड़ेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

US Visa Bulletin: अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने मई 2025 का वीजा बुलेटिन जारी कर दिया है, जिसमें परिवार और रोजगार आधारित वीजा श्रेणियों के लिए कटऑफ तिथियों की जानकारी दी गई है. भारत से आवेदन करने वाले लोगों के लिए इस बार का बुलेटिन कुछ अहम संकेत लेकर आया है.

परिवार आधारित Visa श्रेणियां: F2A में मिली राहत

परिवार प्रायोजित श्रेणियों (Family-Sponsored Preferences) की अंतिम कार्रवाई तिथियों (Final Action Dates) में इस महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत के लिए सभी श्रेणियों – F1, F2A, F2B, F3 और F4 – की तिथियां अप्रैल जैसी ही बनी हुई हैं.

श्रेणीअप्रैल 2025 अंतिम कार्रवाई की तिथिमई 2025 अंतिम कार्रवाई की तिथिपरिवर्तन
F1 (अविवाहित बेटे और बेटियाँ, अमेरिकी नागरिकों के)15 मार्च 201615 मार्च 2016कोई बदलाव नहीं
F2A (स्थायी निवासी के पति-पत्नी और बच्चे)01 जनवरी 202201 जनवरी 2022कोई बदलाव नहीं
F2B (स्थायी निवासी के अविवाहित बेटे और बेटियाँ, 21 वर्ष या उससे अधिक)22 जुलाई 201622 जुलाई 2016कोई बदलाव नहीं
F3 (विवाहित बेटे और बेटियाँ, अमेरिकी नागरिकों के)01 अप्रैल 201101 अप्रैल 2011कोई बदलाव नहीं
F4 (वयस्क अमेरिकी नागरिकों के भाई-बहन)15 जून 200615 जून 2006कोई बदलाव नहीं

हालांकि, फाइलिंग तिथियों (Dates for Filing) में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिला है. F2A श्रेणी (स्थायी निवासियों के पति/पत्नी और बच्चों) के लिए फाइलिंग की तिथि 15 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 1 फरवरी 2025 कर दी गई है, जिससे इस श्रेणी के अधिक आवेदकों को आवेदन जमा करने का अवसर मिलेगा.

श्रेणीअप्रैल 2025 दायर करने की तिथिमई 2025 दायर करने की तिथिपरिवर्तन
F11 अप्रैल 20061 अप्रैल 2006कोई बदलाव नहीं
F2A15 अक्टूबर 202401 फरवरी 2025आगे बढ़ा – F2A के लिए दायर करने की सीमा 15 अक्टूबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक बढ़ी
F2B1 अप्रैल 20071 अप्रैल 2007कोई बदलाव नहीं
F322 जुलाई 201222 जुलाई 2012कोई बदलाव नहीं
F41 अक्टूबर 20061 अक्टूबर 2006कोई बदलाव नहीं

रोजगार आधारित Visa श्रेणियां: EB-3 में प्रगति, EB-5 में झटका

रोजगार आधारित श्रेणियों में भारत के आवेदकों के लिए EB-3 श्रेणी (कुशल श्रमिक और पेशेवर) में थोड़ी राहत आई है. इसकी अंतिम कार्रवाई तिथि 1 अप्रैल 2013 से बढ़कर 15 अप्रैल 2013 कर दी गई है. “अन्य श्रमिक” श्रेणी में भी समान बदलाव हुआ है.

श्रेणीअप्रैल 2025मई 2025परिवर्तन
1st preference (प्राथमिक कार्यकर्ता)15 फरवरी 202215 फरवरी 2022कोई बदलाव नहीं
2nd preference (उन्नत डिग्री/असाधारण क्षमता)01 जनवरी 201301 जनवरी 2013कोई बदलाव नहीं
3rd preference (कुशल कार्यकर्ता, पेशेवर और अन्य कार्यकर्ता)01 अप्रैल 201315 अप्रैल 2013आगे बढ़ा
अन्य कार्यकर्ता01 अप्रैल 201315 अप्रैल 2013आगे बढ़ा
4th preference (कुछ विशेष अप्रवासी)UUकोई बदलाव नहीं
कुछ धार्मिक कार्यकर्ताUUकोई बदलाव नहीं
5th (अनारक्षित)01 नवंबर 201901 मई 2019पहले की सीमा मई में थी (संकुचित खिड़की)

इसके विपरीत, EB-5 अनरिजर्व्ड श्रेणी में कटऑफ तिथि को 1 नवंबर 2019 से पीछे ले जाकर 1 मई 2019 कर दिया गया है, जिससे कई भारतीय निवेशक आवेदकों के लिए वीजा मिलने की संभावनाएं फिलहाल सीमित हो सकती हैं.

Visa फाइलिंग तिथियां बनी रहीं स्थिर

रोजगार आधारित श्रेणियों की फ़ाइलिंग तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे यह संकेत मिलता है कि स्टेट डिपार्टमेंट फिलहाल आवेदनों की समीक्षा की गति को स्थिर बनाए रखना चाहता है.

इसे भी पढ़ें: क्या पागल हो गए हैं डोनाल्ड ट्रंप? 5 घंटे की मानसिक जांच, सस्पेंस बरकरार!

Visa बुलेटिन क्यों है जरूरी?

वीजा बुलेटिन अमेरिकी ग्रीन कार्ड प्रक्रिया में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है. यह आवेदकों को बताता है कि वे कब अपने आवेदन दाखिल कर सकते हैं और कब उन्हें अंतिम निर्णय की अपेक्षा करनी चाहिए. इसमें दो प्रमुख खंड होते हैं.

Final Action Dates – जब वीजा आवेदन पर निर्णय लिया जा सकता है.

Dates for Filing – जब आवेदन जमा किया जा सकता है, भले ही निर्णय के लिए वीज़ा नंबर अभी उपलब्ध न हो.

क्या है इसका असर?

मई 2025 का बुलेटिन इस ओर इशारा करता है कि अमेरिका में स्थायी निवास पाने के लिए कतार में खड़े भारत के हजारों आवेदकों को अब कुछ श्रेणियों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, जबकि कुछ के लिए प्रतीक्षा और लंबी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता डोनाल्ड ट्रंप की पोती को, जान जाएगा तो खोजने लगेगा सुंदरता का राज 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel