13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद रूस-ईरान ने की कड़ी निंदा, स्पेन ने मध्यस्थ बनने का प्रस्ताव रखा

US Strike Venezuela: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद, दुनिया भर से तुरंत प्रतिक्रियाएं सामने आईं. रूस और ईरान ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की, कोलंबिया ने सुरक्षा बढ़ा दी, जबकि स्पेन ने मध्यस्थता की पेशकश की. मादुरो की गिरफ्तारी और देश की अनिश्चित स्थिति ने वेनेजुएला को एक गंभीर संकट में डाल दिया है.

US Strike Venezuela: शनिवार को अमेरिका ने वेनेजुएला पर सैन्य हमला किया, जिसके बाद पूरी दुनिया की नजरें इस घटनाक्रम पर टिकीं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन की घोषणा करते हुए बताया कि अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को कब्जे में ले लिया. इस हमले के बाद कई देशों ने प्रतिक्रिया दी और क्षेत्रीय व वैश्विक स्थिरता पर इसके गंभीर असर की चेतावनी दी.

US Strike Venezuela Global Reactions in Hindi: रूस ने किया कड़ा विरोध

रूस ने अमेरिका की कार्रवाई की सबसे कड़ी आलोचना की. रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे “अवैध सशस्त्र हमला” बताया और कहा कि इसे सही ठहराने वाला कोई औचित्य नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि “वैचारिक शत्रुता ने व्यावहारिक समझदारी को हरा दिया है.” रूस ने वेनेजुएला के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता जताई और यह भी बताया कि अमेरिकी हमले में रूसी नागरिकों को कोई चोट नहीं आई. ईरान ने भी अमेरिका के हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह वेनेजुएला की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है. ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा, “अमेरिकी सैन्य हमला वेनेजुएला पर पूरी तरह अस्वीकार्य है.”

कोलंबिया ने बढ़ाई सीमा सुरक्षा

कोलंबिया, जो वेनेजुएला की लंबी और संवेदनशील सीमा से लगा है, ने सुरक्षा बढ़ा दी. राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सेना को सीमा पर तैनात करने का आदेश दिया. उन्होंने अमेरिका की कार्रवाई को लैटिन अमेरिका की संप्रभुता पर हमला बताया और चेतावनी दी कि इससे पड़ोसी देशों में मानवाधिकार और प्रवासन संकट बढ़ सकता है.

स्पेन ने प्रस्ताव रखा मध्यस्थ बनने का

स्पेन ने संकट के शांतिपूर्ण समाधान की पेशकश की. स्पेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी पक्षों को संयम और तनाव कम करने की आवश्यकता है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्पेन इस संकट का शांतिपूर्ण और बातचीत के जरिए समाधान खोजने में मदद करने को तैयार है.

ट्रंप का दावा- मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी विशेष बल डेल्टा फोर्स ने मादुरो को पकड़ लिया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि अमेरिकी बलों ने बड़ी योजना बनाकर हमला किया और मादुरो तथा उनकी पत्नी को हिरासत में लिया. अमेरिकी सांसद माइक ली ने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि मादुरो को अमेरिका लाकर आपराधिक आरोपों के तहत न्याय के सामने लाया जाएगा. उप विदेश सचिव क्रिस्टोफर लैंडाऊ ने इसे वेनेजुएला के लिए नई सुबह बताया. (US Strike Venezuela Global Reactions in Hindi)

रक्षा मंत्री लोपेज ने सेना को पूरे देश में तैनात कर दिया

वेनेजुएला में प्रतिक्रिया तेज और तनावपूर्ण थी. रक्षा मंत्री व्लादिमीर पाद्रीनो लोपेज ने सेना को पूरे देश में तैनात कर दिया और कहा कि वेनेजुएला ने अब तक का सबसे बड़ा आक्रमण झेला है. उन्होंने जनता से सड़कों पर आने की अपील की और कहा कि सेना मादुरो के आदेश पर कार्रवाई कर रही है. हालांकि, जमीन पर भ्रम था और यह स्पष्ट नहीं था कि सरकार की वास्तविक कमान किसके पास है. अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया तेजी से सामने आई. स्पेन ने शांति बनाए रखने की पहल की और रूस ने कहा कि वेनेजुएला के लोग अपने भविष्य का निर्णय खुद करें और किसी विदेशी सैन्य हस्तक्षेप की अनुमति न हो.

ये भी पढ़ें:

क्या वेनेजुएला की सेना US के सामने टिक पाएगी? ट्रंप का दावा- राष्ट्रपति मादुरो और पत्नी अमेरिका के कब्जे में

वेनेजुएला में तख्तापलट? मादुरो पत्नी के साथ गिरफ्तार, देश से बाहर ले जाए जाने का ट्रंप ने किया दावा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel