20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या वेनेजुएला की सेना US के सामने टिक पाएगी? ट्रंप का दावा- राष्ट्रपति मादुरो और पत्नी अमेरिका के कब्जे में

Venezuela Military Strength: अमेरिका के कथित हमले के बाद, वेनेजुएला की राजधानी काराकास और दूसरे राज्यों में धमाके, बिजली गुल और अफरा-तफरी मच गई. राष्ट्रपति मादुरो ने राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित कर दी और अपने देशवासियों से एकजुट होकर विरोध करने की अपील की. ​​इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ने गिरफ्तार कर देश से बाहर ले लिया है. रूसी हथियारों से लैस वेनेजुएला की सेना और बोलिवेरियन मिलिशिया हाई अलर्ट पर हैं.

Venezuela Military Strength: शनिवार की सुबह वेनेजुएला के लोग अचानक धमाकों और आसमान में उड़ती विमान की आवाज से जाग उठे. रिपोर्ट्स के अनुसार, कम से कम सात धमाके हुए, जिससे कराकस और आसपास के इलाकों में बिजली चली गई. धमाकों के बाद वेनेजुएला की सरकार ने पुष्टि की कि काराकस के साथ-साथ मिरांडा, ला ग्वाइरा और अरागुआ राज्य भी हमले की चपेट में आए. यह घटना लोगों में डर और चिंता फैलाने वाली रही.

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की और इसे अमेरिका द्वारा की गई गंभीर सैन्य आक्रामकता बताया. उन्होंने कहा कि यह हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उल्लंघन के साथ-साथ पूरे लैटिन अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है. मादुरो ने अपने देशवासियों से अपील की कि वे साम्राज्यवादी हमले को हराने के लिए तैयार हों. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ने गिरफ्तार कर देश से बाहर ले लिया है.

Venezuela Military Strength in Hindi: वेनेजुएला की सैन्य ताकत

Global Firepower के 2025 Military Strength रैंकिंग के अनुसार, वेनेजुएला दुनिया में 50वें स्थान पर है और लैटिन अमेरिका में यह ब्राजील, मेक्सिको और अर्जेंटीना जैसे देशों के पीछे सातवें नंबर पर है. देश के पास लगभग 1.2 लाख सक्रिय सैनिक, 1 लाख रिजर्व सैनिक और 2.2 लाख नेशनल गार्ड के सदस्य हैं. एयर फोर्स में 20,000, आर्मी में 1,15,000 और नेवी में 25,500 कर्मी हैं. हथियारों की बात करें तो वेनेजुएला के पास पुरानी फ्रेंच और ब्रिटिश टैंक, जर्मन सबमरीन, रूसी और ईरानी जेट विमान और ड्रोन हैं. उनके पास 1980 के F-16 लड़ाकू विमान, 173 AMX-13 टैंक, 78 ब्रिटिश टैंक, Sabalo सबमरीन और एक इतालवी फ्रिगेट भी है. वेनेजुएला ने रूसी हथियार प्रणाली में अरबों डॉलर का निवेश किया है, जिसमें Su-30 लड़ाकू विमान, T-72 टैंक, S-300, Buk और Pechora मिसाइलें शामिल हैं.

बोलिवेरियन मिलिशिया 

वेनेजुएला की सेना के अलावा, बोलिवेरियन मिलिशिया भी देश की रक्षा में शामिल है. इसे 2008 में ह्यूगो चावेज ने बनाया था. यह सीधे राष्ट्रपति के नियंत्रण में है और मादुरो के अनुसार इसे सभी फैक्ट्रियों और कार्यस्थलों से 45 लाख लोगों तक बढ़ाया जा सकता है. मादुरो ने बाद में कहा कि मिलिशिया में आठ लाख से अधिक लोग हो सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार यह आंकड़ा यथार्थ नहीं है. International Institute of Strategic Studies (IISS) के मुताबिक, मिलिशिया में 2.2 लाख लोग हैं, 8,000 रिजर्व में और सैनिकों की संख्या 1.23 लाख है. विशेषज्ञ एंड्रेई सर्बिन पोंट का कहना है कि मिलिशिया पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं पाई है और युद्ध में निर्णायक भूमिका नहीं निभा सकती.

अमेरिका के हमले पर वेनेजुएला की संभावित प्रतिक्रिया

सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि अगर अमेरिका हवाई या जमीनी हमला करता है, तो वेनेजुएला गैर-संविधानिक प्रतिरोध करेगा. इसमें छोटे सैन्य दलों के जरिए 280 से ज्यादा स्थानों पर नासाजी और अन्य तरीकों से प्रतिरोध शामिल होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि वेनेजुएला अमेरिका के मुकाबले पारंपरिक लड़ाई में टिक नहीं सकता, लेकिन उनके रूसी हथियार और जेट अमेरिकी जहाज और विमानों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. शहरों में मिलिशिया अमेरिकी सेना को फंसा सकती है, जैसा अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान में देखा.

मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया

शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़ा हमला किया और मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर देश से बाहर ले लिया. ट्रंप ने मादुरो पर नार्को-आतंकवादी सरकार चलाने का आरोप लगाया और कहा कि वे अमेरिका के खिलाफ भयंकर काम कर रहे थे.

वेनेजुएला की सरकार ने बयान जारी कर अमेरिका के सैन्य हमले को अवैध बताया और कहा कि यह उनके देश की राजनीतिक स्वतंत्रता और रणनीतिक संसाधनों पर कब्जा करने की कोशिश थी. राष्ट्रपति मादुरो ने राष्ट्रीय रक्षा योजनाओं को लागू करने का आदेश दिया और देश में State of External Commotion घोषित किया. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्टावो पेट्रो ने भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को तुरंत बुलाना चाहिए और अमेरिका की कार्रवाई की अंतरराष्ट्रीय वैधता पर विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

वेनेजुएला में तख्तापलट? मादुरो पत्नी के साथ गिरफ्तार, देश से बाहर ले जाए जाने का ट्रंप ने किया दावा

अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया एयरस्ट्राइक! राजधानी कराकस में जोरदार धमाके, भयावह वीडियो सामने आया

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel