Venezuela Attack: शनिवार तड़के दुनिया की नजर अचानक वेनेजुएला पर टिक गई. राजधानी काराकस में जोरदार धमाके हुए, आसमान में नीचे उड़ते विमान दिखे और इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा दावा कर दिया, जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़ा हमला किया है और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी के साथ पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है. हालांकि, इस दावे की अब तक कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.
ट्रंप का दावा- मादुरो गिरफ्तार
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया और दोनों को वेनेजुएला से बाहर ले जाया गया. ट्रंप के मुताबिक यह ऑपरेशन अमेरिकी कानून एजेंसियों के साथ मिलकर किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी वे 11 बजे स्थानीय समय पर मार-ए-लागो में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे. (Venezuela Attack Trump Claims Maduro Captured in Hindi)
Venezuela Attack in Hindi: कराकस में आधी रात धमाके
ट्रंप के इस बयान से पहले कराकस में हालात बिगड़ चुके थे. एएफपी और एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों के मुताबिक शनिवार तड़के करीब 2 बजे कई इलाकों में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं. एपी के एक रिपोर्टर ने बताया कि कम से कम सात धमाके हुए और कई इलाकों में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. इस दौरान राजधानी के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ते विमान भी देखे गए. अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज और सीबीएस न्यूज ने ट्रंप प्रशासन के नाम न बताने वाले अधिकारियों के हवाले से कहा कि कराकस में हुए हमलों के पीछे अमेरिकी सेना का हाथ था. हालांकि, इस दावे पर भी किसी स्वतंत्र एजेंसी की ओर से पक्की पुष्टि नहीं हुई है.
न्यूयॉर्क टाइम्स से बोले ट्रंप- ऑपरेशन शानदार था
डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को फोन पर दिए छोटे इंटरव्यू में इस कार्रवाई को शानदार बताया. ट्रंप ने कहा कि इसमें अच्छी योजना और बेहतरीन सैनिक शामिल थे. जानकारों के मुताबिक अगर ट्रंप का दावा सही साबित होता है, तो यह 1989 में पनामा पर अमेरिकी हमले के बाद लैटिन अमेरिका में अमेरिका की सबसे बड़ी सीधी सैन्य कार्रवाई होगी, जब पनामा के शासक मैनुअल नोरिएगा को पकड़ा गया था.
वेनेजुएला की प्रतिक्रिया
वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पाद्रीनो ने शनिवार तड़के एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि देश विदेशी सैनिकों की मौजूदगी का विरोध करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी हमले में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है. पाद्रीनो ने कहा कि सरकार मृतकों और घायलों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. धमाकों के बाद वेनेजुएला सरकार ने राजधानी कराकस में आपातकाल घोषित कर दिया. मादुरो सरकार ने देश की जनता से “लामबंद होने” और सड़कों पर उतरने की अपील की. कई इलाकों में लोग डर और गुस्से के साथ सड़कों पर नजर आए.
अमेरिका और मादुरो के बीच पुरानी तकरार
अमेरिका लंबे समय से मादुरो सरकार पर आरोप लगाता रहा है कि वेनेजुएला एक ड्रग तस्करी से जुड़ा देश है और वहां चुनावों में धांधली होती है. मादुरो इन आरोपों को हमेशा खारिज करते आए हैं. उनका कहना है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल भंडार पर कब्जा करना चाहता है. वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा साबित तेल भंडार माना जाता है.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया एयरस्ट्राइक! राजधानी कराकस में जोरदार धमाके, भयावह वीडियो सामने आया
US में न्यू ईयर पर जिहाद करने वाला था क्रिश्चियन, FBI ने ISIS का एजेंट बनकर ऐसे दबोचा

