US Navy 6 Largest Bases: दुनिया के दो बड़े देशों अमेरिका और चीन के बीच इन दिनों ताकत की मारामारी चल रही है. ट्रेड के साथ-साथ दोनों देश हथियार और अन्य जरूरी संसाधनों के लिए तनाव की स्थिति में हैं. इन दोनों के बीच नौसेना की ताकत भी दिखाई जा रही हैं. हाल ही में चीन ने अपना तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान लांच कर दिया. कैरियर तो युद्ध में अहम भूमिका निभाते ही हैं, लेकिन नौसैना के बेस भी देश की ताकत और अहमियत दर्शाते हैं. ऐसे में आइए नजर डालते हैं अमेरिका के छह सबसे बड़े नौसेना एयर स्टेशनों पर.
किसी भी बेस के आकार को मापने के कई तरीके होते हैं, जैसे उसका क्षेत्रफल, वहां तैनात कर्मियों की संख्या, वहां मौजूद विमानों की संख्या और उड़ान संचालन की मात्रा. इन मापदंडों के आधार पर सटीक रैंकिंग देना कठिन है. जैस- कुछ प्रशिक्षण विमान स्थायी रूप से तैनात हो सकते हैं, लेकिन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप्स में मौजूद लड़ाकू विमानों की संख्या तैनाती के अनुसार बदलती रहती है. उड़ान संचालन के आधार पर एयर स्टेशनों की रैंकिंग भी पूरी तरह उचित नहीं है, क्योंकि इसमें एक T-6 प्रशिक्षण उड़ान को F-35C की उड़ान के बराबर माना जाता है. ऐसे में इस लेख में कुछ सबसे बड़े नौसेना एयर स्टेशनों को वहां तैनात विमानों की रिपोर्टेड संख्या के आधार पर रैंक किया गया है.

1. नेवल एयर स्टेशन व्हाइटिंग फील्ड (लगभग 250 विमान तैनात)
व्हाइटिंग फील्ड अमेरिकी नौसेना के दो प्रमुख पायलट प्रशिक्षण ठिकानों में से एक है. दूसरा ठिकाना टेक्सास में स्थित NAS कॉरपस क्रिस्टी है. व्हाइटिंग फील्ड फ्लोरिडा पैनहैंडल में मिल्टन के पास स्थित है. यह विशाल बेस कई एयरफील्ड्स का समूह है, जो एक साझा सपोर्ट बेस का उपयोग करते हैं. यह बेस लगभग 12,000 एकड़ में फैला है और प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले 250 से अधिक विमानों का घर है. नेवी, मरीन कॉर्प्स और कोस्ट गार्ड के सभी हेलिकॉप्टर पायलट अपनी प्रारंभिक हेलिकॉप्टर उड़ान प्रशिक्षण व्हाइटिंग फील्ड में ही प्राप्त करते हैं. साथ ही, नौसेना के 60% से अधिक प्राथमिक उड़ान प्रशिक्षण का संचालन इसी ठिकाने से होता है.
यहां प्राइमरी फ्लाइट ट्रेनिंग के छात्र नॉर्थ व्हाइटिंग फील्ड में T-6 Texan II ट्रेनर विमान उड़ाते हैं, जबकि एडवांस्ड हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल छात्र साउथ व्हाइटिंग फील्ड में प्रशिक्षण लेते हैं. अपनी वेबसाइट के अनुसार, इसका बेस 3 अलग-अलग और पूरी तरह संचालित एयरफील्ड वाले 12 आउटलाईंग फील्ड्स को भी शामिल करता है. इन्हें नेवी आउटलाईंग लैंडिंग फील्ड्स (NOLFs) कहा जाता है और ये फील्ड सालाना 1,20,000 से 1,60,000 उड़ान घंटे दर्ज करते हैं. यह बेस ट्रेनिंग एयर विंग फाइव (Training Air Wing FIVE) का मुख्यालय है और इसे नेवल एविएशन ट्रेनिंग की रीढ़ माना जाता है.
करीब 10 लाख उड़ान घंटों के साथ, यह बेस कॉम्प्लेक्स नौसेना के कुल उड़ान घंटों का 17% है, जिससे यह दुनिया का सबसे बिजी ट्रेनिंग सेंटर बन जाता है. नौसेना के अनुसार, यहां का ट्रैफिक अमेरिका के सबसे व्यस्त नागरिक हवाईअड्डे अटलांटा हार्ट्सफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी ज्यादा है.
2. नेवल एयर स्टेशन ओशिएना (लगभग 250 विमान तैनात)
अमेरिकी नौसेना का नॉरफॉक नेवल बेस दुनिया का सबसे शक्तिशाली नौसैनिक बेस माना जाता है और यह अमेरिकी नौसेना के जहाज निर्माण का प्रमुख केंद्र है. नॉरफॉक दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर बेस है. स्वाभाविक है कि यहां नौसेना के सबसे बड़े एयर स्टेशनों में से एक मौजूद है. नेवल एयर स्टेशन ओशियाना नौसेना के अटलांटिक फ्लीट स्ट्राइक फाइटर समुदाय का प्राथमिक केंद्र है, जहां करीब 17 स्क्वाड्रन तैनात हैं.
यह एयरबेस कैरियर एयर विंग्स 1, 3, 7 और 8 का समर्थन करता है और इसे एक मास्टर जेट बेस के रूप में जाना जाता है. ये एयर विंग्स अटलांटिक क्षेत्र में तैनात विमान वाहक पोतों पर तैनात होते हैं. ओशियाना में दो स्क्वाड्रन स्थायी रूप से तैनात हैं, जिनमें सबसे बड़ा फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन, स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन और एडवर्सरी ट्रेनिंग स्क्वाड्रन, फाइटर स्क्वाड्रन कंपोजिट शामिल हैं. नौसेना के अनुसार, इस संपूर्ण बल का लगभग दो-तिहाई हिस्सा लगातार तट के पास चल रहे एयरक्राफ्ट कैरियरों पर या फिर नेवादा स्थित इनलैंड नेवल एयर स्टेशन फॉलन में तैनात रहता है. फॉलन में वे लाइव एयर-टू-ग्राउंड और एयर-टू-एयर हथियार प्रशिक्षण संचालन करते हैं.
3. नेवल एयर स्टेशन नॉर्थ आइलैंड (230+ विमान तैनात)
नेवी का NAS नॉर्थ आइलैंड सैन डिएगो बे में कोरोनाडो प्रायद्वीप के उत्तरी सिरे पर स्थित है. यह नेवल बेस कोरोनाडो का हिस्सा है, जो अमेरिकी नौसेना के सबसे बड़े एयरोस्पेस-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करता है. इसी बेस पर नौसेना के कुछ पैसिफिक कोस्ट विमान वाहक पोत तैनात रहते हैं. नेवल बेस कोरोनाडो परिसर लगभग 57,000 एकड़ में फैला है और यहां 36,000 से अधिक सैन्य और नागरिक कर्मचारी कार्यरत हैं.
NAS नॉर्थ आइलैंड में 23 एविएशन स्क्वाड्रन है और यह वेस्ट कोस्ट पर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप्स के लिए एक प्रमुख एम्बार्केशन पॉइंट है. यह नौसैनिक स्टेशन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नौसेना की पावर प्रोजेक्शन स्ट्रेटजी का केंद्रीय हिस्सा है. नॉर्थ आइलैंड बेस सबसे पुराने एयर स्टेशनों में से एक है, इसे प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1917 में एक नेवल एयर स्टेशन के रूप में कमीशन किया गया था. यहां बड़ी संख्या में हेलिकॉप्टर संचालित होते हैं. इसके कैरियर एयर विंग में F/A-18 सुपर हॉर्नेट और F-35C विमानों का मिश्रण तैनात है.
- अमेरिका का एक और नौसेना बेस NAS लेमूर है, जहां लगभग 200 विमान तैनात हैं. कैलिफोर्निया में स्थित यह बेस 1961 में कमीशन किया गया था. इस बेस पर चार एयर कैरियर विंग हैं. यह नौसेना का सबसे नया और सबसे बड़ा मास्टर जेट बेस हैं. हालांकि यह समुद्र से काफी दूरी पर स्थित है.

4. नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविल (100+ विमान तैनात)
फ्लोरिडा में स्थित नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविल अमेरिकी नौसेना के सबसे विशाल एयर स्टेशनों में से एक है. यह जैक्सनविल डाउनटाउन से लगभग आठ मील दूर है. नौसेना के अनुसार, यह नेवी रीजन साउथईस्ट की सबसे बड़ी स्थापना है, जो 3800 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है. इस बेस में नौसेना की ईस्ट कोस्ट पर स्थित एकमात्र लाइव-फायर रेंज भी शामिल है. इसके तीन बमबारी रेंज पाइनकैसल, रॉडमैन और लेक जॉर्ज के साथ एक आउटलाइंग फील्ड व्हाइटहाउस भी है.
NAS Jacksonville में सात सक्रिय-ड्यूटी VP स्क्वाड्रन हैं, जो बोइंग 767 सिविल एयरलाइनर पर आधारित P-8A पोसाइडन समुद्री गश्ती विमान उड़ाते हैं. यहां तीन रिजर्व स्क्वाड्रन, पांच हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन और एक MQ-4C UAS ट्राइटन स्क्वाड्रन तैनात है. ट्राइटन एक उन्नत समुद्री गश्ती ड्रोन है, जिसे ऑस्ट्रेलिया भी यूज करता है. कुल मिलाकर, इस बेस पर 100 से अधिक स्थायी विमान, हेलिकॉप्टर, टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट और ड्रोन शामिल हैं. इसके अलावा US Customs and Border Patrol और फ्लाइंग क्लब के विमान भी यहां संचालित होते हैं. यह एयर स्टेशन अटलांटिक और गल्फ क्षेत्रों में नौसेना की पनडुब्बी-रोधी, समुद्री गश्ती और निगरानी क्षमताओं के लिए एक प्रमुख आधार के रूप में कार्य करता है. यह अटलांटिक थिएटर के लिए एक अग्रिम संचालन केंद्र प्रदान करता है.
5. नेवल एयर स्टेशन व्हिडबे आइलैंड (लगभग 90 विमान तैनात)
वॉशिंगटन राज्य में स्थित नेवल एयर स्टेशन व्हिडबी आइलैंड अमेरिकी नौसेना के कई अहम विमान और सीहॉक हेलिकॉप्टरों का प्रमुख संचालन केंद्र है. बेस का मुख्य हिस्सा ऑल्ट फील्ड है, जो ओक हार्बर से लगभग तीन मील उत्तर में स्थित है. इसके अलावा इसमें एक सीप्लेन बेस भी शामिल है, जहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान PBY Catalina विमानों की मौजूदगी आम थी. व्हिडबी आइलैंड पैसिफिक नॉर्थवेस्ट क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण एविएशन हब है.
यह उन सभी प्रमुख नौसेना इलेक्ट्रॉनिक अटैक स्क्वाड्रनों का घर है, जो सुपर हॉर्नेट पर आधारित ग्राउलर उड़ाते हैं. ग्राउलर विमान अमेरिकी नौसेना की SEAD (दुश्मन की वायु रक्षा को दबाना) और DEAD (दुश्मन की वायु रक्षा को नष्ट करना) मिशनों की क्षमता के केंद्र में हैं. कुल मिलाकर, इस एयर स्टेशन पर 20 सक्रिय ड्यूटी US Navy स्क्वाड्रन और तीन नेवी रिजर्व स्क्वाड्रन तैनात हैं. इस बेस पर चार पनडुब्बी-रोधी और समुद्री निगरानी स्क्वाड्रनों तथा एक सिग्नल इंटेलिजेंस रिकॉनिसेंस स्क्वाड्रन भी है. अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, यह एयर स्टेशन “पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में नौसेना की प्रमुख नौसैनिक एविएशन स्थापना” है.
6. नेवल एयर फैसिलिटी अत्सुगी / MCAS फूतेनमा (लगभग 90 विमान तैनात)
नेवल एयर फैसलिटी अत्सुगी विदेश में स्थित अमेरिकी नौसेना के सबसे बड़े एयर स्टेशनों में से एक है. यह जापान में टोक्यो के पास स्थित है और संयुक्त राज्य के बाहर प्रशांत क्षेत्र में नौसेना का सबसे बड़ा एयर स्टेशन माना जाता है. यह बेस अमेरिकी नौसेना और जापान की मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से उपयोग किया जाता है. अत्सुगी पश्चिमी प्रशांत में अमेरिकी नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण अग्रिम तैनाती वाला एविएशन हब है.
यह बेस क्षेत्र में क्विक रिएक्शन सुनिश्चित करता है और कैरियर स्ट्राइक ग्रुप्स, डिस्ट्रॉयर्स और एक्सपेडिशनरी एविएशन ऑपरेशंस को सपोर्ट करता है. दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यह अमेरिकी नौसेना के अभियानों में अहम भूमिका निभाता है. अत्सुगी से बीजिंग की एयर डिस्टेंस केवल 1288 मील यानी 2073 किमी है. अत्सुगी के कुछ स्क्वाड्रन 2017 और 2018 में जापान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन इवाकुनी में स्थानांतरित कर दिए गए थे. इवाकुनी जापान में नौसेना और मरीन कॉर्प्स के सबसे बड़े एयर बेस में से एक है.
जापान में और उसके आस-पास अमेरिका के अन्य बेस
जापान में अमेरिका का एक और प्रमुख और रणनीतिक एयर बेस है, मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन फूटेनमा. यह द राइजिंग सन देश के दक्षिणी द्वीप ओकिनावा में स्थित है. फूटेनमा फिक्स्ड-विंग और रोटरी-विंग दोनों प्रकार के विमानों का संचालन केंद्र है. यह अमेरिका के सबसे आगे तैनात एयर बेस में से एक है और क्षेत्र में किसी बड़े संघर्ष की स्थिति में सबसे अग्रिम पंक्ति पर होगा. वहीं अमेरिकी क्षेत्र गुआम में एक और प्रमुख एयर बेस- एंडरसन एयर फोर्स बेस है, जिसे अमेरिकी वायुसेना संचालित करती है, हालांकि इसका उपयोग मरीन कॉर्प्स जैसे अन्य सैन्य बल भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
अफगानिस्तान में आसमान से कौन से बीज गिराता था अमेरिका? CIA का वो सीक्रेट मिशन, जिसकी भनक तक नहीं लगी

