US Green Cards Through Marriage for American Citizenship: अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने का सपना देखने वाले लाखों लोगों के लिए ग्रीन कार्ड एक अहम दस्तावेज है. इसे आधिकारिक तौर पर परमानेंट रेसिडेंट कार्ड कहा जाता है, किसी विदेशी नागरिक को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और रोजगार करने का कानूनी अधिकार देता है. लंबे समय तक यह धारणा रही है कि किसी अमेरिकी नागरिक से शादी करना ग्रीन कार्ड पाने का सबसे आसान और भरोसेमंद रास्ता है. लेकिन मौजूदा हालात में यह प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा सख्त हो गई है और सिर्फ शादी कर लेना अब ग्रीन कार्ड मिलने की गारंटी नहीं रह गया है.
ग्रीन कार्ड किसी प्रवासी को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने का अधिकार देता है और यही आगे चलकर अमेरिकी नागरिकता का रास्ता भी खोलता है. हालांकि ग्रीन कार्ड धारकों को नागरिकों जैसे सभी अधिकार नहीं मिलते, फिर भी रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और स्थायित्व जैसी कई अहम सुविधाओं के कारण यह दस्तावेज बेहद अहम माना जाता है. ग्रीन कार्ड धारकों को लॉफुल परमानेंट रेसिडेंट (LPR) कहा जाता है और वे तय शर्तें पूरी करने के बाद अमेरिकी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. आम तौर पर इसके लिए अमेरिका में कुछ वर्षों तक लगातार निवास करना और अच्छे नैतिक चरित्र को साबित करना जरूरी होता है.
ग्रीन कार्ड में आवदनों के बाद बढ़ी जांच
अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सेवा USICS के अनुसार, किसी अमेरिकी नागरिक से विवाह करने पर ग्रीन कार्ड मिलना लगभग तय होता है, क्योंकि वे तुरंत संबंधी की श्रेणी में आ जाते हैं. लेकिन इमिग्रेशन कानूनों के जानकारों के अनुसार, मौजूदा ट्रंप प्रशासन के दौरान शादी के आधार पर दाखिल किए जाने वाले ग्रीन कार्ड आवेदनों की बेहद कड़ी जांच की जा रही है. इस प्रक्रिया में यह देखा जा रहा है कि शादी वास्तव में पति-पत्नी के रूप में साथ जीवन बिताने की सच्ची मंशा से की गई है या केवल इमिग्रेशन लाभ हासिल करने के उद्देश्य से.
अगर दंपती साथ नहीं रहते, तो होगी मुश्किल
इमिग्रेशन वकील ब्रैड बर्नस्टीन का कहना है कि अगर पति-पत्नी एक साथ नहीं रहते, तो उनका ग्रीन कार्ड मामला शुरू से ही कमजोर हो जाता है. उनके मुताबिक, सिर्फ रिश्ते का होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि साथ रहना सबसे अहम सबूत माना जाता है. इमिग्रेशन अधिकारी इस बात की जांच करते हैं कि दंपति रोजमर्रा की जिंदगी में एक ही घर में रहते हैं या नहीं.
बर्नस्टीन ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी इस बात से प्रभावित नहीं होते कि पति-पत्नी अलग-अलग क्यों रह रहे हैं, चाहे वजह नौकरी हो, पढ़ाई, आर्थिक स्थिति या सुविधा. अगर दंपती रोज एक ही घर में नहीं रहते, तो इमिग्रेशन विभाग शादी की प्रामाणिकता पर सवाल उठाना शुरू कर देता है. एक बार संदेह पैदा होने पर गहन जांच होती है, जो आवेदन खारिज होने तक पहुंच सकती है.
मंशा की भी होगी जांच
USCIS भी साफ तौर पर कहती है कि भले ही शादी कानूनी रूप से वैध हो, लेकिन अगर यह साबित हो जाए कि दोनों पक्षों की पति-पत्नी के रूप में साथ रहने की सच्ची मंशा नहीं थी और शादी केवल इमिग्रेशन कानूनों से बचने के लिए की गई थी, तो उसे बोना फाइड नहीं माना जाएगा और ग्रीन कार्ड आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है.
ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को भी किया निलंबित
इसी बीच ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को भी निलंबित कर दिया है. यह फैसला हाल की कुछ गंभीर घटनाओं के बाद लिया गया, जिनमें आरोप है कि संबंधित व्यक्ति अमेरिका में इसी कार्यक्रम के जरिये दाखिल हुआ था. अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, यह लॉटरी हर साल कम इमिग्रेशन दर वाले देशों के लोगों को लगभग 55,000 स्थायी निवास वीजा देती है.
ट्रंप प्रशासन ने कुछ देशों के चिह्नित ग्रीन कार्ड धारकों की जांच की जा रही है. उनका मानना है कि इससे सुरक्षा और इमिग्रेशन कंट्रोल मजबूत होंगे. होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर DV1 प्रोग्राम को तुरंत रोका जा रहा है, ताकि भविष्य में इस कार्यक्रम के कारण किसी भी अमेरिकी को नुकसान न पहुंचे.
ये भी पढ़ें:-
2026 के पहले ही दिन कंडोम, गर्भ निरोधक गोली और IUD पर बढ़ा 13% टैक्स, चीन का मकसद पैसा नहीं, कुछ और

