8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस ने यूक्रेन पर हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों से किया बड़ा हमला, ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से पहले राजधानी में अफरा-तफरी

Ukraine Missile Attack By Russia: 27 दिसंबर की रात को रूस ने कीव पर एक बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया, जिससे शहर और आस-पास के इलाके प्रभावित हुए. मेयर और यूक्रेनी एयर फोर्स ने अलर्ट जारी किया. यह हमला ट्रंप और जेलेंस्की के बीच होने वाली शांति बैठक से ठीक एक दिन पहले हुआ. रूस ने दावा किया कि उसने फ्रंट लाइन पर बढ़त बनाई है और यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाया है.

Ukraine Missile Attack By Russia: 27 दिसंबर की रात यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए भारी रही. जब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी आसमान से धमाकों की आवाजें आने लगीं. राजधानी कीव और उसके आसपास के इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से बड़ा हमला हुआ. यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है, जब ठीक एक दिन बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम मुलाकात होने वाली है. 

Ukraine Missile Attack By Russia in Hindi: रूस ने एक साथ दागीं कई मिसाइलें

कीव इंडिपेंडेंट ने सैन्य निगरानी से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि रूस ने कीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों का बड़ा हमला किया. इस दौरान रूस ने कई किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलें, चार इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइलें और कई कैलिब्र क्रूज मिसाइलें दागीं. इसके बाद कीव शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं. कीव के आसपास भी दहशत, ब्रावरी में बिजली गुल हमले का असर सिर्फ राजधानी तक सीमित नहीं रहा. कीव से करीब 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बसे ब्रावरी शहर में हमले के बाद बिजली चली गई. शहर और आसपास के इलाके अंधेरे में डूब गए. लोग डर के साए में रात गुजारने को मजबूर हुए. (Ukraine Missile Attack By Russia Hypersonic Ballistic Strike in Hindi)

Ukraine Missile Attack By Russia Hypersonic Ballistic Strike: आसमान में मंडराते ड्रोन

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर पोस्ट कर लोगों को सतर्क किया. उन्होंने लिखा कि राजधानी में धमाके हो रहे हैं और एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है. मेयर ने साफ कहा कि सभी लोग सुरक्षित जगहों यानी शेल्टर में ही रहें. यूक्रेन की एयर फोर्स ने भी लगातार चेतावनी जारी की. एयर फोर्स के मुताबिक, कीव और उसके आसपास ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. कीव शहर के ऊपर, वेलिका डायमेरका, पेरेयास्लाव और चेर्निहीव क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधियां दर्ज की गईं. एयर फोर्स ने साफ कहा कि ड्रोन कीव की तरफ बढ़ रहे हैं और लोगों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाना चाहिए.

Trump Zelensky Meeting: ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात से एक दिन पहले हमला

यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद बताया कि वे रविवार को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं. सीएनएन के मुताबिक, जेलेंस्की ने कहा कि यह मुलाकात युद्ध खत्म करने की कोशिशों को आगे बढ़ा सकती है, लेकिन तुरंत किसी समझौते की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. बातचीत में दोनों पक्ष ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेंगे.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और यूक्रेन की 20 बिंदुओं वाली शांति योजना लगभग 90 प्रतिशत तैयार है. इस बातचीत में यूक्रेन की लंबे समय की सुरक्षा, युद्ध के बाद की स्थिति और सहयोगी देशों की भूमिका पर चर्चा होगी. जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध खत्म होने के बाद यूक्रेन की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा. (Trump Zelensky Meeting in Hindi)

ट्रंप का सख्त रुख: मेरी मंजूरी जरूरी

इस बीच पॉलिटिको को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच कोई भी शांति समझौता उनकी मंजूरी के बिना पूरा नहीं होगा. ट्रंप ने कहा, “जब तक मैं मंजूरी नहीं दूंगा, तब तक कोई समझौता नहीं है.” उनके इस बयान से साफ है कि अमेरिका इस बातचीत में अहम भूमिका निभाने वाला है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर बयान जारी कर कहा कि उसकी सेनाएं दक्षिणी यूक्रेन में आगे बढ़ रही हैं. मंत्रालय के मुताबिक, रूसी सेना ने जापोरिज्जिया क्षेत्र में कोसोवत्सेवो नाम की बस्ती पर कब्जा कर लिया है. रूस ने इसे “निर्णायक कार्रवाई” का नतीजा बताया.

रूस ने क्यों किए ये हमले?

रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 20 से 26 दिसंबर के बीच यूक्रेन ने रूस के अंदर नागरिक ठिकानों पर हमले किए. रूस ने इन्हें “आतंकी हमले” बताया है. मंत्रालय के अनुसार, इन्हीं हमलों के जवाब में रूस ने यूक्रेन में एक बड़ा और पांच समूह हमले किए, जिनमें किंजल मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया.  रूस के मुताबिक, इन हमलों में यूक्रेन के हथियार बनाने वाले कारखानों, ऊर्जा संयंत्रों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, ड्रोन स्टोरेज, ईंधन और हथियारों के गोदामों और सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया. रूस का दावा है कि इन हमलों का मकसद यूक्रेनी सेना की ताकत को कमजोर करना था. 

ये भी पढ़ें:

किम जोंग उन का WAR प्लान 2026! मिसाइल फैक्ट्रियां बढ़ाने का आदेश, हथियारों की रफ्तार होगी दोगुनी

उत्तर कोरिया ने दिखाया 8700 टन की न्यूक्लियर सबमरीन का दमदार हुल, किम जोंग उन बोले- यह सुरक्षा की सबसे ताकतवर ढाल

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel