9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवा में ही निकलने लगा धुआं, पत्ते की तरह गिरा तुर्की का मिलिट्री विमान, 20 लोगों के मारे जाने की आशंका

Turkey’s C-130 aircraft crashes in Georgia: तुर्किये का एक सैन्य मालवाहक विमान मंगलवार को अजरबैजान की सीमा के पास जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 20 लोग सवार थे. तुर्किये के समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो फुटेज में विमान को नीचे की ओर गिरते हुए तथा सफेद धुआं छोड़ते हुए दिखाया गया है.

Turkey’s C-130 aircraft crashes in Georgia: तुर्की का एक C-130 सैन्य कार्गो विमान मंगलवार को जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने अजरबैजान से उड़ान भरी थी. तुर्की के रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसमें 20 लोग सवार थे. हादसे में मृत या घायल होने वाले लोगों की सूचना अभी सामने नहीं आई है. इस दुर्घटना के बाद बचाव दल को भेजा गया है. उन्होंने हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी. विमान जिस तरह से गिरा है, इसमें सवार सभी लोगों के बचने की संभावना मुश्किल दिखाई दे रही है. तुर्की सरकार ने फिलहाल दुर्घटना के कारणों और विमान में सवार लोगों की पहचान या नागरिकता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

तुर्की के मीडिया के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि यह विमान अजरबैजान से तुर्की जा रहा था और काखेती इलाके में दुर्घटना का शिकर हुआ. यह इलाका जॉर्जिया-अजरबैजान सीमा के पास है. मंत्रालय ने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी हैं. तुर्की के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 20 सैन्यकर्मी सवार थे. मंत्रालय ने कहा, “अजरबैजान और जॉर्जिया के अधिकारियों के साथ समन्वय में खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विमान का पूरा ढांचा और उसके टुकड़े अलग-अलग हिस्सों में जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहा है.

खोज और बचाव अभियान जारी

मंत्रालय ने कहा कि अजरबैजान और जॉर्जिया के अधिकारियों ने मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है. जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने कहा कि विमान जॉर्जिया के सिग्नाघी नगरपालिका इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो अजरबैजान की सीमा के करीब है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. तुर्की के समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो फुटेज में विमान को नीचे की ओर गिरते हुए तथा सफेद धुआं छोड़ते हुए दिखाया गया है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि सी-130 विमान ने अजरबैजान से उड़ान भरी थी और तुर्की वापस आ रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान में सवार लोगों के बचने की संभावना नहीं

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हताहतों की संख्या न्यूनतम होगी और उन्होंने विमान में सवार हमारे शहीदों के लिए संवेदना व्यक्त की. एर्दोआन ने कहा कि वह दुर्घटना से बहुत दुखी हैं और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है. जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने भी दुर्घटना की पुष्टि की और बताया कि यह हादसा जॉर्जिया की अजरबैजान सीमा से लगभग 5 किलोमीटर (3 मील) दूर हुआ.

C-130: एक बहुउद्देश्यीय सैन्य परिवहन विमान

C-130 हरक्यूलिस एक चार इंजन वाला टर्बोप्रॉप सैन्य विमान है, जिसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने तैयार किया है. इसे ऐसे रनवे से उड़ान भरने और उतरने के लिए डिजाइन किया गया है, जो पूरी तरह विकसित या पक्के नहीं होते. यानी यह छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकता है.  इसका मुख्य उपयोग सैन्य सामग्री, सैनिकों और उपकरणों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में होता है. यह विमान केवल परिवहन तक सीमित नहीं है. C-130 का इस्तेमाल गनशिप, एयरबोर्न असॉल्ट, आपात राहत और टोही अभियानों में भी किया जाता है. अपनी बहुमुखी क्षमता के कारण यह दुनिया की कई सेनाओं में प्रमुख टैक्टिकल एयरलिफ्टर के रूप में जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:-

आसिफ ने इस्लामाबाद में आत्मघाती बम हमले के लिए तालिबान पर फोड़ा ठिकरा, कहा- ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं’

दाहिना हाथ सूजा, नसें उभरीं! पुतिन को क्या हुआ? लोग बोले- ‘कुछ तो गड़बड़ है’, वीडियो आया सामने

दुनिया के 10 सबसे भ्रष्ट देश! सत्ता के नाम पर खुली लूट का पर्दाफाश, CPI रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel