16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाहिना हाथ सूजा, नसें उभरीं! पुतिन को क्या हुआ? लोग बोले- ‘कुछ तो गड़बड़ है’, वीडियो आया सामने

Putin Swollen Right Hand: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत पर फिर सवाल उठे हैं. वायरल वीडियो में उनके दाहिने हाथ में सूजन और नसें उभरी दिखाई देती हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने भी इस पर टिप्पणी की है. क्रेमलिन हर दावे को नकार रहा है, लेकिन अटकलें थम नहीं रही हैं.

Putin Swollen Right Hand: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सवाल खूब चर्चा में है कि क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं? पुतिन की ताजा वीडियो क्लिप सामने आने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है. वीडियो में उनके दाहिने हाथ में असामान्य सूजन और असहजता दिखाई दे रही है. लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में पुतिन अपने हाथ को दबाकर रखने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी नसें उभरी हुई नजर आती हैं, जिससे शक और बढ़ गया.

Putin Swollen Right Hand: वीडियो कब और कहां का है?

यह वीडियो रूस के शहर समारा का है. यहां पुतिन एक स्पोर्ट्स हॉल में मौजूद थे. Healthy Fatherland मूवमेंट की चेयरपर्सन एकातेरिना लेश्किंस्काया उन्हें रूस में वेपिंग (ई-सिगरेट) पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दे रही थीं. यह वीडियो 6 नवंबर को क्रेमलिन की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में 73 वर्षीय पुतिन हाथों को अपने साइड में कसकर पकड़े हुए दिखाई देते हैं. उनके दाहिने हाथ पर सूजन और नसों की उभार स्पष्ट दिखती है.

किसने क्या कहा?

इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रिया दी. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के पूर्व सलाहकार अंतोन गेराशचेंको ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पुतिन के हाथों में कुछ गड़बड़ है. नसें उभरी हुई हैं. यूक्रेन के पत्रकार दिमित्रो गॉर्डन ने भी दावा किया कि पुतिन का हाथ “सूजा हुआ और दर्द भरा” लग रहा है. इसके बाद X (ट्विटर) और टेलीग्राम पर कयासों की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इसे न्यूरोलॉजिकल या ब्लड सर्कुलेशन की समस्या से जोड़ दिया. कुछ ने इसे संभावित पार्किंसन जैसा बताया. हालांकि कुछ लोगों ने इसे उम्र के साथ आने वाली सामान्य परेशानी बताया.

पुतिन ने खुद क्या कहा था लंबी उम्र पर?

कुछ महीनों पहले पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच लंबी उम्र और बायोलॉजिकल रिसर्च पर बातचीत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा था कि पहले लोग मुश्किल से 70 तक जीते थे, लेकिन अब 70 उम्र नहीं मानी जाती. इसी बयान के बाद जब पुतिन के हाथ की यह नई वीडियो सामने आई, तो कई लोगों ने इसे जोड़कर अटकलें लगानी शुरू कर दीं.

पुतिन की सेहत को लेकर पुराने विवाद

यह पहली बार नहीं है जब पुतिन की सेहत चर्चा में आई हो. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के कुछ महीनों बाद पुतिन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें उनके दाहिने हाथ पर काले धब्बे दिखाई दे रहे थे. फिर अप्रैल 2022 की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुतिन टेबल के कोने को कसकर पकड़े बैठे थे. 

इससे लोगों को शक हुआ कि कहीं उन्हें कमजोरी तो नहीं है. अक्टूबर 2024 में पुतिन लगभग दो हफ्ते तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे, जिसके बाद क्रेमलिन ने सफाई दी कि वह सिर्फ रूटीन मेडिकल चेकअप करवा रहे थे और उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है. क्रेमलिन का कहना है कि पुतिन की बीमारी से जुड़े दावे फेक हैं.

सिर्फ पुतिन ही नहीं, ट्रंप भी इसी तरह चर्चा में आए थे

पुतिन अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जिनके हाथ को लेकर चर्चाएं हुई हों. कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर काले नीले निशान दिखाई दिए थे. इसके बाद व्हाइट हाउस ने स्पष्टीकरण दिया कि यह बार-बार हाथ मिलाने से हुए टिश्यू डैमेज और एस्पिरिन के इस्तेमाल के कारण था.

ये भी पढ़ें:

दुनिया के 10 सबसे भ्रष्ट देश! सत्ता के नाम पर खुली लूट का पर्दाफाश, CPI रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

आखिर किसने रोकी Apache हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी? भारत के लिए उड़ान भरी, लेकिन वापस अमेरिका लौट गया विमान

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel