13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंगापुर में नशे में धुत दो भारतीयों ने टैक्सी में की उल्टी, पैसे देने से किया इंकार, ड्राइवर बोला- दर्द हद से बाहर!

Singapore Taxi Incident: सिंगापुर में एक टैक्सी ड्राइवर की फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई है, जिसमें उसने दो भारतीय यात्रियों पर नशे की हालत में अपनी टैक्सी गंदी करने और सफाई का पैसा देने से मना करने का आरोप लगाया है. इस घटना से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

Singapore Taxi Incident: सिंगापुर में टैक्सी चलाने वाले एक ड्राइवर की फेसबुक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. मामला दो भारतीय यात्रियों से जुड़ा है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने नशे की हालत में टैक्सी के अंदर उल्टी कर दी और सफाई का खर्च देने से मना कर दिया. इस पूरी घटना की जानकारी सबसे पहले सिंगापुर की न्यूज वेबसाइट Mothership ने दी है. टैक्सी ड्राइवर का नाम लू सैम (Loo Sam) है.

उनके मुताबिक, 21 दिसंबर को दो भारतीय यात्रियों ने उनकी टैक्सी बुक की थी. ड्राइवर का कहना है कि दोनों यात्री पहले से ही शराब के नशे में थे. लू सैम ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इन यात्रियों ने टैक्सी की पिछली सीट पर उल्टी कर दी. उन्होंने इस पोस्ट के साथ गाड़ी के अंदर फैली गंदगी और यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं.

Singapore Taxi Incident in Hindi: सफाई के पैसे मांगने पर हुआ विवाद

ड्राइवर के अनुसार, उल्टी के बाद उन्होंने यात्रियों से पेशेवर सफाई का खर्च देने को कहा. लेकिन दोनों यात्रियों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया. लू सैम का कहना है कि यात्रियों ने सिर्फ 10 सिंगापुर डॉलर देने की बात कही. इतना ही नहीं, ड्राइवर के मुताबिक, उन्होंने उसे “भिखारी” कहकर अपमानित भी किया. लू सैम ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने 10 डॉलर लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि इतनी बेइज्जती के बाद वह पैसे नहीं लेना चाहते थे. उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए उस पैसे को ठुकरा दिया, खासकर तब जब उन्हें भिखारी कहा गया.

पूरी रात की कमाई गई बेकार

ड्राइवर ने बताया कि टैक्सी में फैली गंदगी बहुत ज्यादा थी. उसे खुद ही गाड़ी साफ करनी पड़ी. इस वजह से वह पूरी रात टैक्सी नहीं चला पाए. उन्होंने लिखा कि इस घटना के कारण उनकी उस रात की पूरी कमाई चली गई और वह अगली सवारी नहीं ले सके. लू सैम ने लिखा कि वह रात भर टैक्सी चलाकर अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के खर्च के लिए पैसे कमाते हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के इस व्यवहार से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ. न्यूज़ वेबसाइट Mothership से बातचीत में लू सैम की बेटी ने भी बताया कि उनके पिता बच्चों की पढ़ाई के लिए टैक्सी चलाते हैं. (Singapore Taxi Incident Indian Passengers Vomit in Hindi)

लू सैम की फेसबुक पोस्ट वायरल हुई 

ड्राइवर का कहना है कि टैक्सी में अधपची करी और शराब की तेज बदबू फैल गई थी. जब तक पूरी तरह सफाई नहीं हुई, तब तक वह गाड़ी लेकर दोबारा काम पर नहीं निकल सके. लू सैम की फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस शुरू हो गई है. कई लोग ड्राइवर के साथ खड़े नजर आए हैं और यात्रियों के व्यवहार को गलत बता रहे हैं. यह मामला अब सिर्फ एक टैक्सी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इंसानियत, सम्मान और जिम्मेदारी से जुड़ा सवाल बन गया है.

ये भी पढ़ें:

इटली के इस गांव में 30 साल बाद गूंजी किलकारी! आबादी फिर भी केवल 20

 यूरोप के इस देश में अब जिंदा केकड़े को उबलाकर खाना होगा बंद, सरकार ने दिया बड़ा आदेश, जानवरों के खिलाफ क्रूरता होगी खत्म

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel