22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Silent Husband: 20 साल से ना बोले, ना झगड़े – सिर्फ बच्चे पैदा होते रहे! कहानी जानकर भर आएंगी आंखें, पोस्ट वायरल

Silent Husband: बीस साल तक एक ही घर में रहे, तीन बच्चों के पिता बने, पर पत्नी से एक शब्द नहीं बोले! आखिर क्यों? जब सच्चाई सामने आई तो सबकी आंखें नम हो गईं. बच्चों की पहल से टूटी चुप्पी, वायरल हुई कहानी.

Silent Husband: एक हैरान करने वाली पारिवारिक कहानी ने जापान ही नहीं, पूरी दुनिया को चौंका दिया है. नारा प्रान्त के रहने वाले ओतौ कतायामा ने अपनी पत्नी युमी से पूरे 20 साल तक एक शब्द भी नहीं कहा न कोई बहस, न कोई संवाद. इस दौरान वे एक ही छत के नीचे रहते रहे, बच्चों की परवरिश करते रहे, यहां तक कि इस खामोशी के दौरान उनका तीसरा बच्चा भी हुआ. ओतौ, युमी की बातों का जवाब सिर्फ इशारों, हल्की आवाज या सिर हिलाकर देते थे. युमी ने कई बार पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन ओतौ हर बार चुप ही रहे. यह अजीब चुप्पी दिन-दिन कर 20 वर्षों तक खिंचती चली गई.

आखिर क्यों रहे चुप? वजह खुद ओतौ ने बताई

दो दशक बाद जब इस सवाल का जवाब मिला, तो सभी चौंक गए. ओतौ ने बताया कि उन्होंने खुद को उपेक्षित महसूस किया. उनके अनुसार, युमी का सारा ध्यान बच्चों पर था और वे खुद को घर में बेगाना महसूस करने लगे थे. शुरुआत में यह नाराज़गी थी, लेकिन जल्द ही यह जलन में बदल गई. उन्होंने कभी अपनी भावना साझा नहीं की और चुप रहना शुरू कर दिया, जो धीरे-धीरे आदत बन गई.

पढ़ें: रिपोर्टर बना खुद ब्रेकिंग न्यूज, लाइव रिपोर्टिंग के दौरान दिनदहाड़े लूट की कोशिश, देखें वीडियो

Silent Husband Speaks After 20 Years in Japan in Hindi: बच्चों की पहल 

बचपन से अपने माता-पिता को बिना बातचीत के देखते आए बच्चों ने आखिरकार फैसला लिया कि अब यह खामोशी तोड़नी होगी. उन्होंने जापान के लोकप्रिय टीवी शो TV Hokkaido से संपर्क किया. शो ने एक इमोशनल योजना बनाई – मां-बाप की मुलाकात वहीं कराई गई जहां दोनों की पहली डेट हुई थी.

यह भी पढे़ं: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में

पहली बार बोले पिता, मां सुनती रहीं चुपचाप

उस पार्क में, जहां कभी प्यार की शुरुआत हुई थी, ओतौ ने 20 साल बाद पहली बार अपनी पत्नी से बात की. उन्होंने अपनी गलती मानी, युमी से माफी मांगी और कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनकी चुप्पी ने युमी को इतने सालों तक तकलीफ दी. उन्होंने यह भी कहा, “मैं शुक्रगुजार हूं कि तुमने मुझे कभी नहीं छोड़ा.”

पोस्ट हुआ वायरल

इस इमोशनल मिलन को टीवी क्रू और बच्चों ने दूर से देखा. जैसे ही ओतौ ने बोलना शुरू किया, देश भर में दर्शकों की आंखें नम हो गईं. सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई और लोग इस दंपती की भावना, धैर्य और बच्चों की समझदारी की सराहना कर रहे हैं. यह अनोखी कहानी इस बात का उदाहरण बन गई है कि चाहे रिश्ता कितना भी पुराना क्यों न हो, अगर दिल में सच्चाई हो तो संवाद और समझदारी से दूरियां मिट सकती हैं. यह भी याद दिलाता है कि मौन कभी-कभी सबसे बड़ा दीवार बन सकता है और उसे तोड़ने की हिम्मत ही असली प्यार है.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel