10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिपोर्टर बना खुद ब्रेकिंग न्यूज, लाइव रिपोर्टिंग के दौरान दिनदहाड़े लूट की कोशिश, देखें वीडियो

Reporter Robbed On Live TV: रियो डी जनेरियो में टीवी रिपोर्टर क्लारा नेरी पर लाइव रिपोर्टिंग से ठीक पहले बाइक सवार लुटेरे ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. पूरी घटना कैमरे में कैद हुई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Reporter Robbed On Live TV: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. टेलीविजन चैनल बैंड रियो की पत्रकार क्लारा नेरी पर एक बाइक सवार लुटेरे ने उस वक्त हमला किया जब वह लाइव रिपोर्टिंग के लिए कैमरे के सामने खड़ी थीं. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. घटना के वीडियो में साफ दिखता है कि एक व्यक्ति बाइक पर वहां आता है, क्लारा के पास रुकता है और उनका फोन छीनने की कोशिश करता है. हालांकि, वह मोबाइल छीनने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाता और भागते वक्त फोन गिरा देता है. क्लारा ने बाद में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि फोन वापस मिल गया है. उन्होंने लिखा, “लाइव जाने से पहले डराने वाला पल था, लेकिन सब कुछ ठीक रहा. सहयोग और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद.”

Reporter Robbed On Live TV: आरोपी की पहचान की अपील

नेरी ने लोगों से अपील की है कि आइए उसका चेहरा साझा करें, वह मशहूर होना चाहता है. उन्होंने यह भी बताया कि लुटेरे ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट छिपाने के लिए उस पर कार्डबोर्ड चिपका रखा था. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. रियो डी जनेरियो में मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. द नाइटली की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में 2,300 से अधिक फोन चोरी हुए, जबकि जून 2024 में यह आंकड़ा 1,808 था, यानी 27% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पढे़ं: Most Dangerous Country 2025: महिलाओं के लिए खतरनाक देशों की लिस्ट, भारत या पाकिस्तान कहां की औरतें ज्यादा खौफ में

पुलिस कार्रवाई जारी

मामले में सिविल और मिलिट्री पुलिस दोनों जुटी हुई हैं. क्लारा ने विश्वास जताया कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन साथ ही चिंता जाहिर की कि अक्सर ऐसे मामलों में आरोपी कुछ ही दिनों में रिहा हो जाते हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपी से जुड़ी कोई जानकारी है, तो तुरंत साझा करें.

यह भी पढ़ें: World Oldest Child Born: 30 साल से फ्रीज हुए भ्रूण से जन्मा बच्चा, तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel