SCO Summit 2025: चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दिखी अनोखी केमिस्ट्री ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. समिट की समाप्ति के बाद दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना हुए. इस दौरान कार के भीतर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों नेता बेहद सहज और आत्मीयता से बातचीत करते नजर आए.
पीएम मोदी ने ट्विटर/X पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है”
इस मुलाकात ने खासकर अमेरिका को चिंता में डाल दिया, क्योंकि SCO समिट में पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग के बीच एक गर्मजोशी भरे संबंध की झलक दिखी. तीनों नेता मुस्कराते हुए गुफ्तगू करते दिखे, और पुतिन ने मोदी का हाथ थामकर मित्रता का मजबूत संकेत दिया. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब अमेरिका, खासकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन, भारत पर रूस से तेल खरीद में कटौती का दबाव बना रहा है. इसके विपरीत, भारत-रूस की यह नजदीकी एक अलग कूटनीतिक संदेश दे रही है.
यह भी पढ़ें.. शी जिनपिंग से खास अंदाज में मिले पीएम मोदी, कहा– सीमा पर तनातनी खत्म
पुतिन पर युद्धविराम का बढ़ रहा दबाव
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात की और उनसे युद्धविराम (सीजफायर) के लिए दबाव बनाया. इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बैठक की. इन बैठकों का मकसद यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को मजबूत करना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.. अफगानिस्तान में मचा कोहराम, भूकंप ने ली 500 से अधिक लोगों की जान
यह भी पढ़ें.. SCO Summit: पीएम मोदी ने रिसेप्शन में विश्व नेताओं से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

