16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलने लगी बिल्डिंग, रास्ते में घुटने पर बैठ गए लोग, फिलीपींस में आए भूकंप से फैली दहशत, देखें वीडियो

Philippines Earthquake Videos: फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि इस भूकंप से नुकसान होने तथा बाद में और झटकों की आशंका है. भूकंप का केंद्र मनाय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दावाओ ओरिएंटल प्रांत के पास समुद्र में स्थित था. भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गई, इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

Philippines Earthquake Videos: दक्षिणी फिलीपीन में शुक्रवार सुबह आए 7.4 तीव्रता के भूकंप से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी, इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तथा सुनामी की आशंका के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा. राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि संभावित क्षति का आकलन किया जा रहा है तथा सुरक्षित स्थिति होने पर बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया जाएगा. इस भूंकंप के बाद सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोगों को इस प्राकृतिक घटना से डर में देखा जा रहा है. लोग किसी तरह खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. 

फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि इस भूकंप से नुकसान होने तथा बाद में और झटकों की आशंका है. भूकंप का केंद्र मनाय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दावाओ ओरिएंटल प्रांत के पास समुद्र में स्थित था. पहले इसे रिक्टर स्केल पर 7.6 की तीव्रता का बताया गया था, लेकिन बाद में सुधार करते हुए इसे 7.4 पर स्थिर पाया गया. इस डरावने भूकंप के कई वीडियो सामने आए हैं. लोगों में इस भूकंप का डर साफ देखा जा सकता है. 

एक अन्य वीडियो में एक दफ्तर या इमारत के अंदर का दृश्य दिखता है, जहां फाइलें और बॉक्स टेबलों से गिरते नजर आते हैं, ट्यूबलाइटें खतरनाक तरीके से झूलती हैं और लाइटें टिमटिमाकर बुझ जाती हैं. कर्मचारी खुद को गिरती वस्तुओं से बचाने के लिए डेस्क के नीचे छिपते हुए दिखते हैं.

वहीं एक वीडियो में सड़कों पर, कुछ लोग झटकों की तीव्रता के कारण अपना संतुलन बनाए रखने के लिए हाथों और घुटनों के बल जमीन पर झुकने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे भूकंप की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

शहर में हुआ भारी नुकसान, अभी आंकलन जारी

नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि दक्षिणी प्रांत में मलबे की चपेट में आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. एलेजांद्रो ने बताया कि कई इमारतों की दीवारों में दरारें आ गईं, जिनमें दावाओ शहर का एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है. हालांकि, हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन जारी है. दवाओ ओरिएंटल में जेनेरोसो शहर के एक अधिकारी सावेद्रा ने बताया कि उनके कस्बे के एक उच्च विद्यालय के कम से कम 50 छात्रों को भूकंप के कारण चोटें आने, बेहोश होने या चक्कर आने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

पिछले हफ्ते भी आया था भूकंप

फिलीपीन अब भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा है, जिसमें कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई थी और मध्य सेबू प्रांत के बोगो शहर तथा आसपास के इलाकों में हजारों लोग विस्थापित हुए थे. वहीं 24 घंटे पहले भी एक 4.

इस क्षेत्र में बार-बार भूकंप क्यों आाता है?

दुनिया में आपदा के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में शामिल फिलीपीन में अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं, क्योंकि यह प्रशांत महासागर के ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ नामक भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है. इस द्वीपसमूह में हर साल लगभग 20 तूफान आते हैं, जिससे सरकार और स्वयंसेवी संगठनों के लिए आपदा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन जाती है. शुक्रवार को पापुआ न्यू गिनी के तट पर भी 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, इसका केंद्र बिस्मार्क सागर में था, जो दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देश के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर लाए से 414 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है. लाए की पुलिस अधिकारी मैरी जेन हुआफिलोंग ने कहा कि किसी नुकसान की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें:-

इजरायल-हमास समझौता के पीछे डोनाल्ड ट्रंप की चतुर चाल या गलतफहमी, क्या धोखे से लग गया अमेरिका का तुक्का? 

अब ताइवान करेगा इजरायल वाला काम, चीन के खिलाफ इस हथियार का करेगा निर्माण

पाकिस्तान की लाख चापलूसी के बाद भी अमेरिका ने दिया झटका, नहीं देगा AIM-120 AMRAAM मिसाइल, सारे दावे खारिज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel