12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पब्लिक में मत पूछो!’ क्या पाकिस्तान ने किया गुपचुप हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट? ख्वाजा आसिफ के बयान से मचा हड़कंप

Pakistan Secret Hypersonic Missile Test: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के “पब्लिक में मत पूछो” वाले बयान ने हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट की अटकलों को हवा दे दी है. क्वेटा के आसमान में दिखे रहस्यमयी बादल को लोग मिसाइल ट्रेल बता रहे हैं. क्या सच में पाकिस्तान ने किया गुप्त मिसाइल परीक्षण?

Pakistan Secret Hypersonic Missile Test: पाकिस्तान में इन दिनों आसमान से ज्यादा हलचल जमीन पर है. वजह है कि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान, जिसने पूरे देश में चर्चाओं का तूफान खड़ा कर दिया है. मामला है एक संभावित हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट का, जिसे पाकिस्तान ने गुपचुप तरीके से किया बताया जा रहा है. लेकिन इस पर सरकार की चुप्पी और आसिफ का जवाब है कि “पब्लिक में मत पूछो”. अब रहस्य और बढ़ा रहा है. सवाल यही है कि क्या पाकिस्तान ने सच में कोई ऐसा टेस्ट किया है, जिसके बारे में वो बोलना नहीं चाहता?

Pakistan Secret Hypersonic Missile Test: टीवी शो पर पूछा गया सवाल 

ये पूरा मामला शुरू हुआ जब समा टीवी के एक कार्यक्रम में ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि देश में चर्चा है कि पाकिस्तान आर्मी ने इस हफ्ते एक मिसाइल टेस्ट किया है. बतौर रक्षा मंत्री, इसमें कितनी सच्चाई है? इस पर आसिफ ने मुस्कराते हुए कहा कि ऐसे सवाल यहां मत पूछो, प्राइवेट में पूछो. ये बातें पब्लिक में नहीं होतीं. बस, इतना सुनना था कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोग कहने लगे कि अगर टेस्ट नहीं हुआ, तो मंत्री इसे छिपाने की बात क्यों कर रहे हैं? क्या सरकार कुछ बड़ा राज छिपा रही है?

Pakistan Secret Hypersonic Missile Test: क्वेटा के आसमान में दिखी ‘उड़नतश्तरी’ जैसी शेप

कहानी की जड़ है बलूचिस्तान का क्वेटा. 28 अक्टूबर की सुबह यहां के लोगों ने आसमान में एक सॉसर जैसी आकृति वाला बादल देखा. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आईं और लोगों ने दावा किया कि ये कोई मिसाइल टेस्ट था! दरअसल, ये lenticular clouds नाम के दुर्लभ बादल होते हैं, जो पहाड़ी इलाकों में हवा की दिशा और दबाव से बनते हैं. लेकिन लोगों को लगा कि ये किसी मिसाइल लॉन्च के बाद बना धुआं है. सरकार ने कुछ नहीं कहा, आसिफ ने पहले इसे अफवाह बताया, मगर बाद में जब वही सवाल दोबारा टीवी पर पूछा गया तो उन्होंने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया. और यहीं से मिसाइल वाली थ्योरी ने जोर पकड़ लिया.

विशेषज्ञ बोले- ये तो मौसम का खेल था

जब ये चर्चाएं बढ़ीं, तो कुछ सैन्य और मौसम विशेषज्ञ सामने आए. उन्होंने कहा कि ये कोई मिसाइल नहीं, बल्कि सामान्य मौसमीय घटना थी. उनके मुताबिक, उस दिन हवा का दबाव और तापमान अचानक बदलने से ये खास तरह के बादल बने थे, जो थाली जैसी आकृति में दिखाई देते हैं. फिर भी, सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे “सीक्रेट हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट” बता दिया. #MissileTest और #KhawajaAsif जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

पाकिस्तान की बढ़ती सैन्य हलचल

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब पाकिस्तान लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की कोशिश में है. भारत के साथ मई में हुई तनातनी के बाद पाकिस्तान ने कई नए हथियारों और तकनीकों पर काम शुरू किया है. रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान अभी अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत कर रहा है. मिसाइल टेक्नोलॉजी इसका अहम हिस्सा है. इसलिए ऐसे किसी भी परीक्षण की चर्चा तुरंत दुनिया भर का ध्यान खींच लेती है. यानी अगर टेस्ट हुआ भी है, तो यह पाकिस्तान की शक्ति प्रदर्शन की रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

अब तक पाकिस्तानी सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ख्वाजा आसिफ के “डोंट आस्क इन पब्लिक” वाले जवाब ने बस रहस्य को और गहरा कर दिया है. क्या सच में कोई गुप्त मिसाइल टेस्ट हुआ? या फिर यह सिर्फ एक मौसम की घटना थी, जिसे सोशल मीडिया ने मिसाइल बना दिया?

ये भी पढ़ें:

23 साल की लड़की बनी ब्रिटेन की सीक्रट जासूस, बच्ची बनकर हिटलर को दिया था चकमा, 135 दिन तक बदलती रही युद्ध का नक्शा

कभी अमेरिका के रहे दुश्मन , अब बनने वाले हैं व्हाइट हाउस के मेहमान, ट्रंप से मिलेंगे सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शराअ

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel