21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भारत पानी की एक बूंद भी नहीं छीन पाएगा…’ मुनीर-भुट्टो के बाद PAK पीएम शहबाज की गिदड़भभकी, देखें वीडियो

Pakistan PM Shahbaz Sharif Threatens: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इंडस जल संधि निलंबित कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था. शहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो और जनरल असीम मुनीर की धमकियों पर भारत का पलटवार.

Pakistan PM Shahbaz Sharif Threatens: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके अगले दिन यानी 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदम उठाए, जिनमें 1960 की इंडस जल संधि (IWT) को “निलंबित” करना भी शामिल था. इस पर पाकिस्तान ने चेतावनी दी कि पानी रोकने की किसी भी कोशिश को युद्ध की घोषणा माना जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आप हमारे पानी को रोकने की धमकी देंगे तो याद रखें, आप पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकते. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत ऐसा करेगा तो “आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आप कान पकड़ते रह जाएंगे.

Pakistan PM Shahbaz Sharif Threatens: बिलावल की टिप्पणी और मिथुन का जवाब

पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भी इंडस जल संधि के निलंबन को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला बताते हुए भारत को चेतावनी दी. इस पर बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत ब्रह्मोस मिसाइलों की बारिश करेगा. साथ ही एक अजीबोगरीब टिप्पणी करते हुए कहा कि एक बांध बनाकर उसमें 140 करोड़ भारतीय पेशाब करेंगे और फिर उस पानी को पाकिस्तान की ओर छोड़ दिया जाएगा. मिथुन ने स्पष्ट किया कि उनका गुस्सा केवल पाकिस्तानी हुकूमत पर है, न कि आम जनता पर.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को तुरंत आतंकी देश घोषित करो! आसिम मुनीर का बयान लादेन जैसा, पूर्व US अधिकारी का सख्त फरमान

जनरल असीम मुनीर का बयान

अमेरिका के टाम्पा में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जैसे ही बनेगा, उसे नष्ट कर देंगे.” उन्होंने दावा किया कि सिंधु नदी भारतीयों की “पैतृक संपत्ति” नहीं है और पाकिस्तान के पास इसे रोकने की भारतीय कोशिशों को विफल करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं.

ये भी पढ़ें: पाक सेना प्रमुख ने मुकेश अंबानी की फोटो के साथ भारत को धमकाया, सिंधु नदी के प्रोजेक्ट्स को उड़ाने की तैयारी

भारत का पलटवार

भारतीय विदेश मंत्रालय ने असीम मुनीर की परमाणु धमकी पर कहा कि यह पाकिस्तान के परमाणु कमांड व नियंत्रण तंत्र पर पहले से मौजूद संदेह को और मजबूत करता है, जहां सेना आतंकी संगठनों से मिलीभगत में है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल में नहीं फंसेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया. 4 दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को दोनों देशों ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel