22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान को तुरंत आतंकी देश घोषित करो! आसिम मुनीर का बयान लादेन जैसा, पूर्व US अधिकारी का सख्त फरमान

Asim Munir Nuclear Threat: पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के परमाणु धमकी भरे बयान की कड़ी निंदा की और अमेरिका से पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की.

Asim Munir Nuclear Threat: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिका में दिए गए परमाणु हथियारों से जुड़े धमकी भरे बयान ने वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता पैदा कर दी है. इस बयान पर पेंटागन के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी माइकल रुबिन ने कड़ा हमला बोला है और उन्हें ‘सूट पहने ओसामा बिन लादेन’ तक कह डाला. रुबिन ने कहा कि इस तरह की धमकियां न केवल खतरनाक हैं, बल्कि अमेरिका और दुनिया के लिए गंभीर खतरा हैं. फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जनरल आसिम मुनीर ने कहा था, “अगर पाकिस्तान खत्म हो गया तो हम आधी दुनिया को अपने साथ नष्ट कर देंगे.” यह बयान अमेरिका और विश्व समुदाय में हड़कंप मचा गया है.

Asim Munir Nuclear Threat in Hindi: माइकल रुबिन की तीखी प्रतिक्रिया

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने ANI से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान का यह व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने मुनीर के बयान की तुलना ISIS और ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादियों की बयानबाजी से की. रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र साबित नहीं हो पा रहा. सेना प्रमुख की ये धमकी इस्लामिक स्टेट जैसी ही है.

पढ़ें: पाक सेना प्रमुख ने मुकेश अंबानी की फोटो के साथ भारत को धमकाया, सिंधु नदी के प्रोजेक्ट्स को उड़ाने की तैयारी

Michael Rubin Condemns in Hindi: पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की अपील

रुबिन ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान का ‘मुख्य गैर-नाटो सहयोगी’ का दर्जा तुरंत वापस लेना चाहिए. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि आसिम मुनीर को तुरंत अवांछित घोषित कर अमेरिका से बाहर निकाला जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मुनीर की मेहमाननवाजी में अमेरिका का बड़ा फैसला, BLA को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Declare Pakistan Terrorist Country in Hindi: क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा

माइकल रुबिन ने कहा कि अब अमेरिका को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे. इस बयान से दक्षिण एशिया की स्थिरता पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. आसिम मुनीर के इस धमकी भरे बयान के बाद पाकिस्तान की छवि पर गंभीर असर पड़ा है. अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश पहले से ही पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका को लेकर चिंतित हैं. रुबिन की कड़ी टिप्पणी इस चिंता को और बढ़ा देती है.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel